यूपी में मंगलवार को 20 जिलों में घना कोहरा छाया है। 10 मीटर दूर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर और महाराजगंज जिले शामिल हैं। सोमवार को कुशीनगर में कोहरे की वजह से बाइक खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, गोरखपुर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद समेत 35 जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। इन शहरों में विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम पहुंच गई। पश्चिम में अरब सागर की तरफ से हवाएं नमी लेकर आ रहीं हैं। इससे पूर्वी यूपी में शीतलहर और बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि न्यूनतम पारा 2 डिग्री तक गिरेगा। प्रदेश में रविवार को अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा। पारा 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इटावा में 6.6 डिग्री और बलिया में 7.4 डिग्री पारा रहा। माैसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में भी एक-दो दिन में बर्फबारी होने का अलर्ट है। ऐसे में नमी हवाओं के साथ ठंडी हवाएं आएंगी। मौसम की 5 तस्वीरें…. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी
दिसंबर के अंत में पाला पड़ने की आशंका
https://ift.tt/8gRxkTI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply