बुलंदशहर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालने का एक मामला सामने आया है। खुर्जा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में परीक्षा के बाद शिक्षकों द्वारा कॉपियों से नोट निकालते हुए एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का बताया जा रहा है, जिसके बाद डीआईओएस ने जांच के आदेश दिए हैं। वायरल वीडियो में कुछ कर्मचारी उत्तर पुस्तिकाओं से नोट निकालते दिख रहे हैं। एक शिक्षक को नोट निकालकर अपनी जेब में रखते हुए भी देखा जा सकता है। यह वीडियो विभागीय अधिकारियों तक भी पहुंच गया है। बताया गया है कि यह कॉलेज कई वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक इन पुस्तिकाओं को दूसरे कमरे में ले जाकर उनकी तलाशी कर रहे हैं। बोर्ड के नियमानुसार, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सीधे सील किया जाता है और उनकी गोपनीयता बनाए रखी जाती है। इस घटना से केंद्र में पुस्तिकाओं की पूरी गोपनीयता भंग हुई है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य समेत अन्य की मिलीभगत से उत्तर पुस्तिकाओं को स्ट्रांग रूम में जमा करने के बजाय प्रधानाचार्य कक्ष में ले जाया गया था, जहां शिक्षक उनमें रुपये ढूंढ रहे थे।
https://ift.tt/EiNYSCb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply