गाजियाबाद में गुरुवार को डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने देहात के निवाड़ी थाने का निरीक्षण किया, इस दौरान सभी शस्त्र जमीन पर रखे हुए नजर आए। डीसीपी ने एक-एक पुलिसकर्मी और एक-एक दरोगा से सभी शस्त्रों के बारे में पूछा। फिर इन शस्त्रों को खुलवाकर जब उन्हें बंद करने के लिए कहा तो 2 दरोगा रिवाल्वर में मैगजीन ही नहीं लगा सके। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। सवाल यह है कि आखिर अपराधी सामने होते और पुलिस के कि यह स्थिति हो जाए तो फिर पुलिस पर सवाल खड़े होने लाजमी हैं। पूरे मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, वीडियो में कई पुलिस कर्मी साथ में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, तो बराबर में निरीक्षण करने वाले DCP सुरेंद्रनाथ तिवारी भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन इसने गाजियाबाद पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। DCP ने किया था निरीक्षण बुधवार को DCP सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने थाना निवाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, शस्त्रों, मालखाना,भोजनालय, बैरक, मिशन शक्ति केन्द्र, महिला साइबर हेल्प डेस्क, अधिकारी, कर्मचारी आवास व थाना परिसर का निरीक्षण एवं अधिकारी, कर्मचारी की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा दिशा निर्देश दिए गए। DCP ने थाने के निरीक्षण में और शास्त्रों की जो जांच करवाई उसमें सब ओके सब ठीक-ठाक पाया। लेकिन जो वीडियो सामने आई है उसने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है।
https://ift.tt/hIGFl94
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply