DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:SHO की मौत में महिला कॉन्स्टेबल अरेस्ट, आजम ने जेल में डॉक्टरों को लौटाया, बेड से निकला बॉयफ्रेंड

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर लेकर जालौन में इंस्पेक्टर की मौत से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर पवन सिंह को मिली धमकी को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. इंस्पेक्टर की मौत में महिला सिपाही गिरफ्तार, 3 लाख का हार दिलवाया, 25 लाख मांग रही थी जालौन में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे रविवार को कोर्ट ले गई, जहां से जेल भेज दिया गया। कोर्ट जाने के दौरान महिला सिपाही ट्रैक सूट पहने थी और चेहरे पर रुमाल बांध रखा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इंस्पेक्टर ने उसे 3 लाख का हार दिलवाया था। अब वह 25 लाख रुपए मांग रही थी। पूरी खबर पढ़ें 2. भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी, कहा- सलमान खान के साथ दिखे तो ठीक नहीं होगा भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है। रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले से पहले उन्हें यह धमकी फोन पर दी गई। उन्हें सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी दी गई है। कॉलर ने कहा, ‘अगर सलमान खान के साथ मंच शेयर किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाओगे।’ उसने पवन सिंह से रंगदारी भी मांगी है। पूरी खबर पढ़ें 3. योगी आदित्यनाथ पौड़ी गढ़वाल में बड़ी बहन से मिले, कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के किए दर्शन सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी से मिलने पहुंचे। कोटद्वार में बहन के घर में योगी आदित्यनाथ का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी से हुआ। यह इस साल में दूसरी बार है जब योगी आदित्यनाथ अपनी बहन से मिले हैं। इससे पहले 6 और 7 फरवरी को अपने पैतृक गांव पंचूर में शादी समारोह के दौरान योगी अपनी बहन से मिले थे। पूरी खबर पढ़ें 4. एक गोली से DJ पर नाच रहे चाचा-भतीजे की मौत, एटा में एक की गर्दन चीरकर दूसरे के सिर में धंसी एटा में डीजे पर नाच रहे चाचा-भतीजे की एक गोली से मौत हो गई। गोली पहले भतीजे सोहेल (11) की गर्दन चीरती हुई निकली, फिर चाचा शाहरुख (17) के सिर में जा धंसी। दोनों फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को बारात जानी थी। इससे पहले शनिवार रात घर में भात कार्यक्रम चल रहा था। नाबालिग चाचा-भतीजे घर के बाहर लगे डीजे पर डांस कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 5. सीमा हैदर छठवीं बार मां बनने वाली हैं, बोलीं- नया मेहमान आने वाला है पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर एक बार फिर प्रेग्नेंट है। वह छठवीं बार मां बनने वाली हैं। सीमा ने खुद वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। सीमा ने इससे पहले 18 मार्च 2025 यानी बच्ची को जन्म दिया था। ये सचिन-सीमा का दूसरा बच्चा होगा। पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से सीमा को 4 बच्चे हैं। मई 2023 में 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते सीमा पाकिस्तान छोड़कर भारत आई थीं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6. रामगोपाल बोले- सिरप कांड के लिए सीएम जिम्मेदार, अपनी जाति के लोगों को काम बांटे सपा के प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सिरप कांड के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने जाति के लोगों को ऐसे काम बांटे। किसी को खनन तो किसी को बिहार में जिम्मेदारी सौंपी। जब कोडीन युक्त कफ सिरप कांड का खुलासा होगा तो मुख्यमंत्री खुद ही फंसेगे। 7. आजम ने डॉक्टरों को लौटाया, चेकअप नहीं कराया, जेल प्रशासन ने बुलाए थे डॉक्टर रामपुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को अपना चेकअप कराने से इनकार दिया। उन्होंने जिला अस्पताल से पहुंचे फिजिशियन और सर्जन को वापस लौटा दिया। जेल प्रशासन के अनुसार, जिला अस्पताल से फिजिशियन डॉ. हसीब सिद्दीकी और सर्जन डॉ. आरिफ रसूल शनिवार को उनका रूटीन मेडिकल चेकअप करने जेल पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 8. 4 महीने के बच्चे को उठा ले गया भेड़िया, बहराइच में मां के पास सो रहा था बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात भेड़िया मां के बगल में सो रहे 4 साल के बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की चीख सुनकर मां जागी और भेड़िए के पीछे भागी। लेकिन भेड़िया भाग गया। परिवार और आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर भेड़िए के पीछे दौडे़। घर से एक किमी दूर मासूम के कपड़े और शरीर के कुछ लोथड़े मिले हैं। बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। पूरी खबर पढ़ें 9. देवकीनंदन महाराज बोले- गोली मारो गद्दारों को, बाबर की विचारधारा वाले देशद्रोही मथुरा में विहिप की शौर्य यात्रा में कथा वाचक देवकी नंदन महाराज ने कहा- अयोध्या हुई हमारी, अब मथुरा की बारी। हम अब्दुल कलाम और रसखान की विचारधारा के साथ हैं। उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जो बाबर की विचारधारा से विचार मिलाएगा, वो देशद्रोही हैं। इनको वहां भेज देना चाहिए, जहां से बाबर आया था। या जहां अभी वो है। ऐसे गद्दारों को गोली मार देनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 10- काशी में पुलिस से भिड़े कांग्रेसी, घसीटकर गाड़ी में बैठाया:SIR के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे वाराणसी में रविवार दोपहर SIR के विरोध में यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। सर्किट हाउस को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा। पुलिस ने उन्हें रोका तो झड़प हो हो गई। मामला बढ़ा तो पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाया। पुलिस कार्यकर्ताओं को घसीटकर गाड़ी तक ले गई और पुलिस लाइन ले जाने लगी। इस बीच कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पूरी खबर पढ़ें 11- बेटी हुई इसलिए मां ने छत से फेंककर मार डाला, गाजियाबाद में सिर की हड्‌डी 2 टुकड़ों में टूटी गाजियाबाद में एक मां ने नवजात बेटी को पैदा होने के सिर्फ 45 मिनट बाद मार डाला। महिला ने जिस घर में बेटी को जन्म दिया, उसी घर की छत से बेटी को जिंदा फेंक दिया। बच्ची 20 फीट दूर पड़ोसी की छत पर गिरी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा- बच्ची को पैदा होने के 1 घंटे के अंदर मार दिया गया। उसके सिर की हड्‌डी 2 टुकड़ों में बंट गई थी। हाथ-पैर की हड्डियों में फ्रैक्चर था। पूरी खबर पढ़ें 12. कानपुर में बच्चे की मौत, कारोबारी बोला- इलेक्ट्रॉल पीने के बाद हालत बिगड़ी कानपुर में 4 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि, मां और दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कारोबारी का कहना है कि इलेक्ट्रॉल पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ी थी। मौके से पुलिस ने इलेक्ट्रॉल के पैकेट और दवाओं को जांच के लिए भेज दिया है। घटना काकादेव थानाक्षेत्र के मतैयापुरवा की है। मतैयापुरवा के आशू राजपूत दोना-पत्तल की फैक्ट्री चलाते हैं। पूरी खबर पढ़ें 13. बेड से निकला बॉयफ्रेंड, अयोध्या में चोर समझकर पीटा, महिला बोली- मेरा प्रेमी है अयोध्या में एक युवक शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर जा पहुंचा। महिला के ससुरालवालों ने गुपचुप आवाजें सुन लीं। महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को बेड के अंदर छिपाकर कमरे का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद घरवालों ने बेड के अंदर से युवक को पकड़ा। उसे पीटने लगे। तभी महिला चिल्लाने लगी- प्लीज, इसे मत मारो। ये मेरा प्रेमी है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. भगवान श्रीकृष्ण संग युवती ने लिए सात फेरे, बदायूं में गांव वाले बने बाराती बदायूं में 28 साल की पिंकी शर्मा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ विवाह कर लिया। जीजा इंद्रेश कुमार का परिवार बाराती बनकर आया। पूरे गांव ने घराती की भूमिका निभाई। परिवार ने विवाह की रस्में पूरी कीं। पिंकी ने प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे भी लिए। पिंकी पोस्ट ग्रेजुएट हैं। बचपन से ही कान्हा की भक्त हैं। इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15. शीत लहर का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में पड़ेगा कोहरा मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मेरठ, मुज्जफरनगर समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना है। जबकि बरेली, मुरादाबाद और आसपास के जिलों में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/5Qi7xuP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *