नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर यूपी विधानसभा में बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर योगी के तंज से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर बुलंदशहर हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी बोले- देश में दो नमूने; अखिलेश ने कहा- भाजपा की आपसी खींचतान चौराहे पर न लाएं विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान सीएम योगी ने कहा- देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते। जब देश में कोई चर्चा होती है तो वो देश छोड़कर चले जाते हैं। यही आपके बउआ के साथ भी होता है। वह भी इंग्लैंड सैर-सपाटा पर चले जाएंगे। पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा- यह आत्मस्वीकृति, भाजपा की आपसी खींचतान चौराहे पर न लाएं। पूरी खबर पढ़ें 2- बुलंदशहर में मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले 5 को उम्रकैद, जज बोले- राक्षसों को दूर रखो बुलंदशहर में हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले 5 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जज बोले- राक्षसों को दूर रखो, जब तक जिंदा रहें, इन्हें जेल में रखा जाए। ‘फेमस कर दो’ कहने वाला रेपिस्ट चिल्लाता रहा। 9 साल में 25 की गवाही हुई। 11 आरोपी बनाए गए थे, 2 एनकाउंटर में ढेर हुए थे। पीड़िता, बोली- जज बनकर अपने जैसों को न्याय दिलाउंगी। आज भी मुझे उन राक्षसों के चेहरे अच्छे से याद हैं। पूरी खबर पढ़ें 3- संभल में पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड संग कारोबारी पति के टुकड़े किए, ग्राइंडर से हाथ-पैर काटे संभल में पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कारोबारी पति की हत्या कर दी। तीनों ने पहले लोहे की रॉड, जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से सिर पर वार कर मार डाला। फिर ग्राइंडर से शव के कई टुकड़े कर दिए। मृतक के धड़ और कटे हुए हाथ को घर से 800 मीटर दूर नाले में फेंक दिया। सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया। कपड़े भी जला दिए। पत्नी ने 6 दिन बाद गुमशुदगी रिपोर्ट लिखा दी। पूरी खबर पढ़ें 4- आदमखोर भेड़िया 3 साल के बच्चे को खा गया, बहराइच में अब तक 13 को मारकर खाए बहराइच में भेड़िए ने एक और बच्चे को मार डाला है। सोमवार को दूध पीते 3 साल के मासूम को मां के सामने से उठा ले गया। मारकर दोनों पैर खा गया। करीब छह घंटे की तलाश के बाद बच्चे की लाश मिली। बदहवास मां ने बताया- बच्चा खाट पर सोकर दूध पी रहा था, वह पास बैठकर काम कर रही थी। बच्चे का गर्दन दबोचकर वह भाग गया। भेड़िया, अबतक 11 बच्चों समेत 13 लोगों को मार चुका है। पूरी खबर पढ़ें 5- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार टकराई, बाप-बेटे समेत 3 की मौत यूपी में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का कहर जारी है। सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते खड़े ट्रक में अर्टिगा कार जा घुसी। हादसे में बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 26 जिले, शिमला से अधिक ठंडे रहे जबकि 40 शहरों में घना कोहरा रहा। 100 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई फ्लाइट्स देरी से चलीं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- पीलीभीत में दौड़ते हुए मुंह के बल गिरे पूर्व मंत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ रेस लगा रहे थे पीलीभीत में पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा दौड़ते-दौड़ते मुंह के बल गिर गए। पीछे से धक्का लगने के बाद दौड़ रहे पूर्व मंत्री का संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ाते हुए गिर पड़े। दरअसल, 21 दिसंबर को जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्रैक पर दौड़ लगाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। मंत्री के साथ पूर्व मंत्री सहित दर्जनों नेताओं ने दौड़ लगाई। पूरी खबर पढ़ें 7- बृजेश पाठक बोले- सपाई पार्षदी नहीं जीत पाएंगे, केशव से सपाई बोले- वंदेमातरम् सुना दीजिए वंदेमातरम् पर विधानसभा में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव बोले- कुछ लोग वंदे मातरम् पर बोलते हुए समाजवाद की बात करते हैं। वो समाजवाद जो परिवारवाद में बदल गया। सपा विधायकों ने टोकते हुए कहा- वंदे मातरम् पूरा सुना दीजिए। जवाब दिया- मैं सुना दूंगा। बृजेश पाठक ने कहा- यदि मुस्लिम आज यादव समाज से अलग हो जाए तो ये एक पार्षदी नहीं जिता पाएंगे। वंदेमातरम क्या कहेंगे। पूरी खबर पढ़ें 8- अपर्णा बोलीं- लव जिहादियों सुधर जाओ वरना राख कर देंगे, KGMU डॉक्टर पर होगी कार्रवाई राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा- डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के साथ लव जिहाद किया है। मैं लव जिहादियों को आगाह करते हुए कहती हूं कि सुधर जाओ, वरना तुम सबको चुन-चुनकर राख का ढेर कर दिया जाएगा। सोमवार को उन्होंने जान देने की कोशिश करने वाली लेडी डॉक्टर से मुलाकात की थी। पूरी खबर पढ़ें 9- सुमैया राणा का पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देने से इनकार, कहा- पड़ोसी मुल्क दखल न दे मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के लाहौर से 24 न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने कॉल किया तो सुमैया ने दो टूक जवाब दिया- भारत के अंदरूनी मसलों में किसी भी पड़ोसी मुल्क को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। यह हमारे घर की बात है, हम घर में ही बैठकर सुलझा लेंगे। हिजाब मुद्दे पर इंटरव्यू करना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें 10- ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत बोले- ये लुटेरों की सरकार ग्रेटर नोएडा में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत हुई। गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा के करीब 1 हजार किसान इकट्ठा हुए। किसान नेता राकेश टिकैत बोले- ये लुटेरों की सरकार है, इसने देश पर कब्जा किया। किसानों की प्रमुख मांग है कि यमुना एक्सप्रेसवे जमीन पर बढ़े हुए 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के अलावा उनको आवासीय भूखंड दिए जाए। पूरी खबर पढ़ें 11- बिजनौर में क्रेटा-डंपर की भीषण टक्कर, दो दोस्तों समेत 4 की मौत बिजनौर में हाईवे पर बेकाबू क्रेटा पीछे से डंपर में घुस गई। कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो दोस्त, एक मौलाना व बुजुर्ग शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 14 फीट की कार 10 फीट रह गई। सभी जलसे से लौट रहे थे। पुलिस ने डंपर में फंसी कार को खींचा और दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, कार के एयरबैग नहीं खुले थे। पूरी खबर पढ़ें 12- राधावल्लभ मंदिर में चले लात-घूसे, पहले दर्शन के लिए आपस में भिड़े मथुरा के वृंदावन में प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। दर्शन करने आए भक्तों ने आपस में जमकर मारपीट की। मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। दरअसल, सोमवार से मंदिर में खिचड़ी उत्सव शुरू हुआ। इस उत्सव में भारी भीड़ उमड़ी है। कुछ लोग आगे जाकर पहले दर्शन करने के लिए भिड़ गए। उस वक्त मंगला आरती चल रही थी। पूरी खबर पढ़ें 13- गोंडा के ब्लैकमेलर पति-पत्नी एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप, इंजीनियर प्रेमी ने दी थी जान गोंडा में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव को ब्लैकमेल करने वाली गर्लफ्रेंड और उसके बैंक कैशियर पति अब आपस में ही लड़ रहे। सूत्रों के मुताबिक, जेल में दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे। पति अजीत कह रहा कि मेरी अच्छी-खासी नौकरी थी, पत्नी ने बर्बाद कर दिया। जबकि सोनल का दावा है- पति ने ही मुझे अभिषेक के खिलाफ मुकदमा करने को उकसाया। अब सारी गलती मुझ पर मढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- सिगरेट खरीदने के लिए रोकी ट्रेन रायबरेली के ऊंचाहार में एक लोको पायलट ने सिगरेट खरीदने के लिए मलकान क्रासिंग पर मालगाड़ी रोक दी। इससे करीब 10 मिनट तक दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना से कोयला उतार कर मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी। कैसा रहेगा कल का मौसम 15- रात में बढ़ेगी ठिठुरन प्रदेश में अगले दो दिनों तक दिन का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। जबकि रात में 2-3 डिग्री तक पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुए हैं। इससे दिन में ठंड कम होगी, कोहरा भी कम गिरेगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/hOJwQb4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply