DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले-बांग्लादेशियों को बाहर करो; कथावाचक इंद्रेश दूल्हा बने; महिला ने मौलाना को हंटर मारे, बुलडोजर देख महिलाएं रोईं

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सांसद धर्मेंद्र यादव के बयान को लेकर है। उन्होंने संसद में नकली कफ सिरप रैकेट में एक ही जाति के लोगों के शामिल होने का दावा किया। दूसरी खबर वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश की शादी से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- धर्मेंद्र यादव बोले- कफ सिरप कांड में जाति विशेष के लोग, संसद में उठाया मुद्दा संसद में बुधवार को यूपी का नकली कफ सिरप मुद्दा उठा। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि रैकेट में जाति विशेष के लोग जुड़े हुए हैं। पूर्वांचल और बनारस के आसपास के जिलों में बड़ा खेल चल रहा है। एक साल से पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई। इनमें कोई संवेदना नहीं है। बच्चे मरे या बुजुर्ग मरे, इनको पैसे मिलने चाहिए। माफियाओं को करोड़ों की गाड़ियां गिफ्ट की गई। पूरी खबर पढ़ें 2- वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश दूल्हा बने, हरियाणा की दुल्हनिया से जयपुर में लेंगे फेरे वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी करेंगे। इससे पहले वृंदावन के रमणरेती में स्थित उनके आवास पर हल्दी-संगीत और विवाह की रस्में निभाई गईं। बुधवार को दूल्हा बने इंद्रेश महाराज की घुड़चढ़ी हुई। शेरवानी पहने कथावाचक बारात लेकर जयपुर रवाना हुए। बारात में हाथी-घोड़े शामिल रहे। वे साधु-संतों की मौजूदगी में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे। पूरी खबर पढ़ें 3- कानपुर में मुस्लिम महिला BLO से बदतमीजी, मेरठ में बीएलओ ने जहर खाया SIR के दौरान कानपुर में एक महिला BLO शाहिदा परवीन से बदतमीजी की गई। मोहम्मद नईम नाम का शख्स उन्हें परेशान कर रहा था। वह लोगों को बरगला रहा था। विरोध करने पर गाली-गलौज की। महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर पुलिस उसे तलाश रही। देवरिया के टीचर BLO ने गांव में डुगडुगी बजाकर फॉर्म जमा करने को कहा। मेरठ में BLO मोहित चौधरी ने जहर खा लिया। वे ICU में हैं। पूरी खबर पढ़ें 4- CM योगी का आदेश, अवैध रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढकर बाहर करो सीएम योगी ने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करने का आदेश दिया है। कहा- हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाया जाए। सीएम के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। लखनऊ में जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस की टीमें झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों के दस्तावेज खंगाल रही है। इनके आधार, पहचान पत्र या एनआरसी दस्तावेजों की जांच हो रही। पूरी खबर पढ़ें 5- कासगंज में महाकुंभ के बाद नजरर आए नागा साधु, त्रिशूल-तलवार से दिखाए करतब कासगंज में महाकुंभ के बाद पहली बार नागा साधु दिखे। नागा साधुओं ने बैंड बाजों के साथ यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल नागा साधु अपने शरीर पर भभूत लगाए हुए थे। हाथों में लिए चिमटा, तलवार, डमरू के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आए। वे नगाड़े, घंटे, दुंदुभी बजाते हुए चल रहे थे। सोरों की हरिपदी गंगा में शाही स्नान किया। फिर गणेश गिरी महाराज को 250 ग्राम सुल्फ की चिलम चढ़ाई। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- अमेठी में मौलाना ‘हाय अल्लाह’ चिल्लाता रहा, महिला हंटर बरसाती रही अमेठी में एक महिला का मौलाना को हंटर से पीटने का वीडियो सामने आया है। वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते हुए इधर-उधर भागता दिखाई दे रहा। महिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है। वीडियो में हंटर लेडी कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगा रही। हंटर मारते हुए वह उसे भद्दी-भद्दी गालियां दे रही है। जबकि मौलाना रोते हुए ‘हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाते रहे। पूरी खबर पढ़ें 7- बरेली में बुलडोजर एक्शन पर रोईं महिलाएं, कहा- हमें बेघर कर दिया बरेली में सपा नेता मोहम्मद राशिद और सरफराज वली के मैरिज हॉल पर लगातार दूसरे दिन बुलडोजर चला। राशिद-सरफराज, तौकीर रजा और आजम खान के करीबी बताए जा रहे हैं। दोनों ही इमारतों के टॉप फ्लोर पर सपा नेता परिवार के साथ रहते थे। यहां 6 परिवारों के 50 लोग रह रहे थे। जैसे ही बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ, घर की महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगीं। बेघर होने की दुहाई देती रहीं। पूरी खबर पढ़ें 8- कुशीनगर में बेकाबू ट्रेलर पलटने से 3 मौतें, जालौन में 3 दोस्तों की मौत कुशीनगर में बुधवार को ट्रेलर ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 गंभीर हैं। ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच कर ट्रैक्टर, ई-रिक्शा और बाइक से टकरा गई। उधर, जालौन में भंडारे से लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक बिजली खंभे से टकरा गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए। दो सड़क पर तड़पकर मर गए जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें 9- प्रेमानंदजी से मिले स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश, राधा-राधा नाम जप किया महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल सोमवार को संत प्रेमानंदजी से मिलने पहुंचे। वृंदावन में भक्तों के बीच पलाश मास्क लगाए दिखे। राधा-राधा नाम जप किया। कुछ दिनों पहले स्मृति और पलाश की शादी टूटने की खबरें आई थीं। भक्त महाराजजी से सवाल पूछते नजर आए लेकिन उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा। कहा जा रहा कि मन की शांति के लिए प्रेमानंद जी के पास पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें
10- प्रयागराज में ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर अरेस्ट, रंगदारी मांगने का आरोप कारोबारी से करोड़ों की ठगी में ताजमहल फिल्म के को-प्रोड्यूसर इरशाद आलम को कानपुर पुलिस ने बुधवार तड़के प्रयागराज से अरेस्ट कर लिया है। चार दिन पहले इरशाद ने कानपुर के कारोबारी से मोहम्मद शोएब को जमीन दिलाने के नाम पर 3.30 करोड़ रुपए ठगे थे। उन पर FIR दर्ज की गई। आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपए रंगदारी भी मांगी। पूरी खबर पढ़ें 11- कफ सिरप मामले में वाराणसी पहुंचीं ED, शुभम की मां हाथ जोड़े खड़ी रही​​​​​ नकली कफ सिरफ कांड की जांच कर रही ED बुधवार को वाराणसी पहुंचीं। तीन सदस्यीय ED की टीम सबसे पहले वाराणसी के प्रहलाद घाट स्थित शुभम जायसवाल के घर गई। वहां कोई नहीं मिला तो नोटिस चस्पा कर दिया। उसके सिगरा आवास पर मां मिली। ईडी को देखते हुए उन्होंने हाथ जोड़ लिए। ED ने नोटिस की कॉपी रिसीव करवाई। पिता भोला जायसवाल को कोलकाता से अरेस्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें 12- कैबिनेट मंत्री के फर्जी लेटर पैड से सिफारिश, सरकारी विभाग और स्कूलों में की गई सिफारिश यूपी की मंत्री बेबीरानी मौर्य के फर्जी लेटर पैड से मिशनरी स्कूलों और सरकारी विभागों में सिफारिश करने का मामला सामने आया है। मंत्री के यहां से जब जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए स्कूल को सिफारिशी लेटर गया, तब इसका खुलासा हुआ। मंत्री के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। प्रतिनिधि ने बताया- एक स्कूल में सिफारशी लेटर गया तो पता चला दो लेटर पहले से आया है। पूरी खबर पढ़ें 13- प्रतापगढ़ में अमिताभ बच्चन का पैतृक गांव संवरेगा, महाराष्ट्र की संस्था ने लिया गोद प्रतापगढ़ में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का पैतृक गांव बाबूपट्टी अब ‘मातृभूमि योजना’ के तहत संवरेगा। महाराष्ट्र की संस्था ‘डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान’ ने विकास खंड गौरा के इस गांव को गोद लिया है। पहले चरण में गांव के विकास कार्यों पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम की हरी झंडी के बाद विभिन्न कार्यों के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा। जल्द काम भी शुरू होगा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- सरकारी गाड़ी से कलेक्ट्रेट घूमता डॉग अलीगढ़ में सरकारी गाड़ी में डॉग के घूमने का वीडियो सामने आया है। कलेक्ट्रेट में यूपी सरकार लिखी गाड़ी पर अगली सीट पर डॉग बैठा हुआ है। जब ड्राइवर, डॉग को गाड़ी में बैठाकर डीएम कार्यालय पर पहुंचा तो लोगों ने वीडियो बना लिया। गाड़ी किस अधिकारी की है, अभी यह पता नहीं चला है। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- केंद्रीय और नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 4 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक और नॉन-टीचिंग के 14967 पदों की भर्ती के लिए आवेदन फीस जमा करने का आखिरी मौका है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/nx7dqyR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *