DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:मोदी बोले- कांग्रेस और सपा ने पाप किया; मायावती के घर बेटी हुई, बीमार डॉगी के लिए दो बहनों ने जान दी

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के इनॉगरेशन से जुड़ी है। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करने के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। वहीं, दूसरी खबर बसपा प्रमुख मायावती के दादी बनने को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन, मोदी बोले- आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा पीएम मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम ने कहा- पहले एक परिवार की मूर्तियां लगती थीं, आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा। वहां सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें 2- आकाश आनंद को बेटी हुई, बसपा प्रमुख मायावती दादी बनीं बसपा सुप्रीमो मायावती दादी बन गई हैं। भतीजे आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा ने बेटी को जन्म दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की। उन्होंने ‘X’ पर लिखा- आकाश को बेटी के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर खुशी की लहर है। इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह कि आकाश ने अपनी बेटी को मेरी तरह ही बनाने की इच्छा जताई है। आकाश, उनके छोटे भाई के बेटे हैं। पूरी खबर पढ़ें 3- गाजीपुर में 2 युवकों की हत्या, हमलावरों ने बर्थडे पार्टी से लौट रहे 3 युवकों को घेरकर मारा गाजीपुर में 2 युवकों की हत्या कर दी गई है। एक युवक को गोली मारने से पहले धारदार हथियार से गर्दन को रेता गया; जबकि हमलावरों ने दूसरे को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से काटा, आंख भी फोड़ दी। एक युवक का शव तालाब के पास मिला है। जबकि दूसरे युवक की लाश तालाब से गोताखोरों ने गुरुवार को निकाली। एक युवक अभी भी लापता है। वजह दुर्गा पूजा में हुआ विवाद माना जा रहा। पूरी खबर पढ़ें 4- यूपी में भीषण कोहरा, 100 से अधिक ट्रेनें लेट- करीब 10 फ्लाइट कैंसिल यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। प्रयागराज, अयोध्या समेत 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में रहे। लखनऊ, प्रयागराज समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी पर चलीं। प्रदेश में 10 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं। उन्नाव, हरदोई, सीतापुर में अलग-अलग हादसों में 20 लोग घायल हो गए। आगरा-दिल्ली रूट पर ठंड से ट्रैक में क्रैक आ गया। पूरी खबर पढ़ें 5- बागपत में गर्लफ्रेंड की हत्याकर प्रेमी ने जान दी, प्रेमिका के सिर में गोली मारी​​​​​​ बागपत में प्रेमिका की हत्या करके प्रेमी ने जान दे दी। उसने प्रेमिका के सिर में गोली मारी; बुलेट कनपटी को चीरते हुए निकल गई। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। यह देखकर प्रेमी भागकर घर पहुंचा। पकड़े जाने के डर से 30 मिनट बाद घर के आंगन में नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली। दोनों का 2 साल से अफेयर था। दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी। तैस में उसने प्रेमिका को गोली मार दी। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- उन्नाव रेप पीड़िता बोली- कुलदीप की CBI अफसर से सांठगांठ, सरकार ने ताकत झोंकी उन्नाव रेप कांड के दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। पीड़िता ने कहा- मुझे दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से दुख हुआ। देश का पहला ऐसा आदेश है, जिसमें रेप के दोषी की सजा रोकते हुए जमानत दे दी गई। कुलदीप की CBI अफसर से सांठगांठ है। वकील ने कहा- आरोपी को बचाने के लिए केंद्र ने पूरी ताकत लगाई। पूरी खबर पढ़ें 7- क्रिसमस पर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाए चर्च, बजरंग दल ने हनुमान चालीसा पढ़ा क्रिसमस पर यूपी के चर्च रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगा उठे। चर्च में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना कर कैंडल जलाए गए। केक काटकर एक-दूसरे से गले मिले, क्रिसमस की बधाई दी। चरनी में माता मरियम और प्रभु यीशु के बाल रूप की सजी झांकियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। उधर, बरेली में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूरी खबर पढ़ें 8- CNG कारों में क्यों हो रहे विस्फोट, भास्कर ने किया खुलासा कारों में लगे CNG सिलेंडरों के फटने की यूपी में कई घटनाएं सामने आई हैं। भास्कर इन्वेस्टिगेशन में कारों में हो रहे विस्फोट को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, CNG सिलेंडर को खोले बगैर और प्रॉपर टेस्ट किए बगैर ही उन्हें अगले 3 साल के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा। एजेंसियां पैसा लेकर मोबाइल पर कारों के सिलेंडर देखकर फिटनेस सर्टिफिकेट दे रही हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- AMU में टीचर की कनपटी में गोली मारी, पिता रिटायर्ड प्रोफेसर-ससुर पूर्व विधायक AMU में एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार रात टहलने निकले शिक्षक को स्कूटी सवार बदमाश ने रोका और कनपटी में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े, इसके बाद उसने एक और गोली मारी। गोली उनकी रीढ़ की हड्‌डी में फंस गई। वह शुक्रवार को उमरा के लिए जाने वाले थे। शिक्षक के पिता रिटायर्ड प्रोफेसर हैं जबकि मां भी रिटायर्ड टीचर हैं। उनके ससुर विधायक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 10- गोरखपुर में प्रेमी की हत्या, पुलिस ने गर्लफ्रेंड और उसके घरवालों को उठाया गोरखपुर में 26 साल के युवक की हत्या कर दी गई। मां के मुताबिक, बुधवार रात खाना खाते वक्त गर्लफ्रेंड ने फोन कर उसे बुलाया। उसने खाना छोड़ दिया और थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकल गया। वह रातभर लौटा नहीं। सुबह एक खेत में खून और मिटी से सनी उसकी लाश मिली। गर्लफ्रेंड, उसके पिता और भाई पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पूरी खबर पढ़ें 11- मोहर्रम का ‘दुलदुल’ घोड़ा चोरी, लखनऊ में केवल 3 घोड़े थे लखनऊ में ईरानी नस्ल का कीमती घोड़ा चोरी हो गया। पूरे शहर में इस नस्ल के महज तीन ही घोड़े ही थे। वारदात CCTV में रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें चोर बुधवार तड़के अस्तबल के गेट का ताला काटकर घोड़ा खोलकर ले जाते दिखाई दे रहे। घोड़ा ढूंढ़ने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। दरअसल, इस्लाम धर्म के शिया समुदाय में दुलदुल नस्ल के घोड़े की काफी अहमियत है। पूरी खबर पढ़ें 12- लखनऊ में 2 बहनों ने पेट डॉग के लिए जान दी, 1 महीने से कुत्ता बीमार था लखनऊ में दो सगी बहनों ने अपने पालतू डॉग के लिए जान दे दी। डॉग 1 महीने से बीमार है। कुत्ते की लगातार दवा चल रही थी लेकिन उसमें कुछ सुधार नहीं हो रहा था। इसी से वे दोनों डिप्रेशन में रहने लगी थीं। आखिरकार उन्होंने दुकान फिनायल पीकर जान दे दी। मरने से पहले मां से कहा- कुत्ते को भगाना मत, इलाज कराना। पड़ोसियों ने बताया- कुत्ता कभी बीमार होता था तो दोनों खाना छोड़ देती थीं। पूरी खबर पढ़ें 13- मेरठ में ड्रग तस्कर के घर में मिली 100 मीटर लंबी सुरंग, इसी रास्ते से भागा था मेरठ में ड्रग तस्कर के घर के तहखाने में 100 मीटर लंबी सुरंग मिली है। तस्कर और उसका बेटा पुलिस से बचने के लिए इसी खुफिया रास्ते का इस्तेमाल करते थे। पुलिस जब भी पहुंचती, वे इस रास्ते फरार हो जाते थे। पुलिस ने छापेमारी की और पूरे घर की तलाशी ली तो उसे एक तहखाना और उसमें बनी सुरंग का पता चला। पुलिस ने अब सुरंग को बंद करा दिया है। उसके घर पर भी ताला लगा दिया है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- पेड़ पर चढ़ा वनकर्मी बोला- कूद जाऊंगा, सैलरी न मिलने से था नाराज शोले फिल्म में धर्मेंद्र के पानी टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी जैसा नजारा आगरा में दिखा। ताजमहल के पास वन में एक वनकर्मी पेड़ पर चढ़ गया और कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। वह अधिकारियों पर सैलरी नहीं देने का आरोप लगा रहा था। कहा-अगर वेतन नहीं मिला तो कूद कर जान दे दूंगा, मुझे मेरा वेतन चाहिए। उसे देखने काफी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने आश्वासन देकर उसे उतारा। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- पूर्वांचल में आरेंज अलर्ट 26 दिसंबर को भी यूपी के लोगों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वांचल सहित पश्चिम के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, अयोध्या, सहित बरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित कई जिले कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/GOuPUAy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *