नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर अयोध्या से है। राम मंदिर पर पीएम मोदी ने धर्मध्वजा फहराई है। वहीं, दूसरी खबर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई आर्यन के सात फेरों से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- अयोध्या राम मंदिर पर फहराई धर्मध्वजा, मोदी भावुक हुए अयोध्या राम मंदिर पर पीएम मोदी ने मंगलवार को धर्मध्वजा फहराई। अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी। PM भावविभोर हो गए, हाथ जोड़कर प्रणाम किया। बोले- मानसिक गुलामों ने श्रीराम को काल्पनिक बताया था। आएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी सहित ऐसे 100 दानकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने दो करोड़ से अधिक दान दिए थे। पढ़ें पूरी खबर 2- अखिलेश के भाई आर्यन ने सात फेरे लिए, भाभी डिंपल बारात लेकर पहुंचीं अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की मंगलवार को सैफई में शादी हुई। भाभी डिंपल यादव देवर की बारात लेकर पहुंचीं। बारात में यादव कुनबा एक साथ नजर आया। 600 फीट लंबे भव्य स्टेज पर आर्यन ने दुल्हन सेरिंग को जयमाला पहनाई। SC की वकील सेरिंग लद्दाख की रहने वाली हैं। ताऊ रामगोपाल दूल्हे से बोले-पैर छूकर आशीर्वाद लो। इतना सुनते ही दूल्हा-दुल्हन मुस्कुराने लगे। पढ़ें पूरी खबर 3- गोंडा में SIR ड्यूटी में लगे टीचर ने जान दी, पत्नी से बोला- SDM-BDO परेशान कर रहे थे गोंडा में SIR ड्यूटी में लगे बीएलओ ने जहर खाकर जान दे दी। पत्नी ने जहर खाने की वजह पूछी तो वीडियो पर कहा- एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल दबाव बना रहे थे। मंगलवार को जहर खाने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने केजीएमयू रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने करीब आधे घंटे तक रिवाइव करने की कोशिश की। बाद में ‘ब्रॉट डेट’ घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर 4- मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान ने बेटी का नाम रखा राधा, ससुराली बोले- DNA टेस्ट कराएंगे नीले ड्रम में पति की लाश सीमेंट से दफन करने वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी का नाम राधा रखा है। सोमवार को उसने बेटी को जन्म दिया था। यह उसकी दूसरी बेटी है। मुस्कान ने जिस पति की हत्या की थी, उसका जन्मदिन भी 24 नवम्बर ही है। उधर, सौरभ के बड़े भाई ने नवजात को अपनाने के सवाल पर बताया- बेटी का हम लोग DNA टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है तो अपनाएंगे। पढ़ें पूरी खबर 5- फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने दी जान, बहन बोली- छुट्टी ली तो सस्पेंड कर दिया फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने सुसाइड कर लिया। 26 नवंबर को बारात जानी थी। 24 नवंबर को ही घर में शादी की रस्में हल्दी-मेहंदी शुरू हो चुकी थीं। इसके चलते लेखपाल सुधीर कुमार कोरी सोमवार को ड्यूटी पर नहीं गए थे। परिवार के मुताबिक, मंगलवार सुबह कानूनगो घर आए और लेखपाल को डांटने लगे। इसके बाद वह चुपके से कमरे में गए और फंदे से लटकर जान दे दी।। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- मेरठ में हर्ष फायरिंग में युवती की मौत, घोड़ी से उतर दूल्हा भागा मेरठ की एक बारात में हर्ष फायरिंग में युवती की मौत हो गई। वह छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी। घटना के बाद दूल्हा घोड़ी से उतर कर भागा। मैरिज हॉल पहुंचा तो पुलिस पहुंच गई। वह पीछे के रास्ते फरार हो गया। उधर, दुल्हन शादी के जोड़े में बैठी ही रह गई। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को अरेस्ट किया है। दूल्हे समेत 3 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पढ़ें पूरी खबर 7- आगरा में खोदी TMC विधायक के लिए कब्र, हिंदू महासभा का ऐलान- नींव रखी तो यहीं गाड़ेंगे टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा की है। उनकी घोषणा के बाद आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा ने उनके लिए एक कब्र खोदी है। चेताया कि अगर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कहीं भी मस्जिद की नींव खोदी गई तो वे उनको इसी कब्र में गाड़ेंगे। गर्दन काटने वाले को एक करोड़ रुपए और सोने की चार चूड़ी देने का भी ऐलान किया है। पढ़ें पूरी खबर 8- उमा भारती बोलीं- अब गोली नहीं- फूल बरसेंगे, राम मंदिर पर धर्म ध्वज शान से फहरेगा राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराए जाने पर झांसी में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुझे वो दिन याद है जब अयोध्या के ही हलवाई ने केसरिया पताका फहराई थी। PAC ने उन्हें नीचे से गोली मारी थी और उनकी डेड बॉडी नीचे गिरी थी। अब गोली नहीं चलेगी, फूल बरसेंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती का हाल भी बिहार के तेजस्वी यादव जैसा होगा। दोनों ने फर्जी वोटर जोड़वाए थे। पढ़ें पूरी खबर 9- बांके बिहारी के प्राकट्य उत्सव में 2 लाख भक्त पहुंचे, संत प्रेमानंद महाराज गोकुल पहुंचे वृंदावन में आज भगवान बांके बिहारी जी का प्रकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्सव में करीब 2 लाख भक्त पहुंचे हैं। स्वामी हरिदास जी महाराज चांदी के रथ पर सवार होकर श्री बांके बिहारी जी को बधाई देने पहुंचे। बांके बिहारी मंदिर से निधिवन तक शोभायात्रा निकाली गई। संत प्रेमानंद महाराज सुबह गोकुल पहुंचे। महाराज ने सबसे पहले ठाकुरानी घाट पर यमुना महारानी का पूजन किया। पढ़ें पूरी खबर 10- लखनऊ में 3 साल की बच्ची के साथ रेप, गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर उठा ले गया लखनऊ में एक युवक ने 3 साल की बच्ची के साथ रेप किया। युवक शादी समारोह में घुसा और बच्ची को दूसरी मंजिल पर उठा ले गया। वहीं उसका रेप किया। इसके बाद रोती हुई बच्ची को दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने देख लिया। आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस बुलाकर सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर 11- डॉ. शाहीन का नेटवर्क खंगालने में लगी NIA, डॉक्टरों को विदेश में मिलती थी आतंकी ट्रेनिंग एनआईए ने बताया कि आतंकी नेटवर्क में शामिल डॉक्टर्स को विदेशों में ट्रेनिंग दी जाती थी। वे दुबई, थाईलैंड सहित कई अन्य देशों में भेजे जाते थे। वहां उनकी ट्रेनिंग होती थी। जांच एजेंसी डॉ.शाहीन का नेटवर्क भी खंगालने में लगी है। बताया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा डॉ.शाहीन को लखनऊ, सहारनपुर और कानपुर आदि जगहों पर ले जाकर जानने की कोशिश की जाएगी कि किन लोगों के संपर्क में थी। पढ़ें पूरी खबर 12- उन्नाव में LPG सिलेंडर ब्लास्ट, ऑफिस जाने के लिए लंच तैयार कर रही महिला की मौत उन्नाव में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से महिला की मौत हो गई। ऑफिस ले जाने के लिए वह चूल्हे पर टिफिन तैयार कर रही थी। ब्लास्ट होते ही वह 5 फीट दूर जा गिरी। आग की लपटों से वह बुरी तरह झुलस गई। तेज धमाके से पूरी बिल्डिंग हिल गई। आग ने पूरी रसोई को चपेट में ले ली। किसी तरह लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाई। महिला की बच्ची स्कूल गई थी, पति अपनी किराने की दुकान पर गए थे। पढ़ें पूरी खबर 13- सहारनपुर में टीवी एक्ट्रेस का पूर्व MLA पर आरोप, बोली- वीडियो बनाकर यौन शोषण किया टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावन ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सनावर ने बताया कि पूर्व विधायक ने अपनी पूर्व की शादी की बात छुपाकर उनके साथ गंधर्व विवाह किया है। एक्ट्रेस ने उत्तराखंड के सीएम धामी और यूपी के सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा- वह बीजेपी में सक्रिय है इसलिए पूर्व विधायक को अपनी राजनीति खत्म होने का डर सता रहा। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- थार पर चढ़कर नोटों की बरसात, पैसे बटोरने के लिए जाम अमरोहा में कुछ युवकों ने चलती थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर करेंसी नोट उड़ाए। स्टंट करते हुए युवकों ने वीडियो भी बनाई। वीडियो में छह युवक दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, स्टंटबाजी के चक्कर में एक युवक गिरते- गिरते बचा। नोट उड़ाए जाने पर काफी लोग सड़क पर नोट लूटने लगे। इस वजह से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर कल कैसा रहेगा मौसम 15- दो दिनों में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा यूपी में और ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2 दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जाएगी। लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर सहित अधिकतर जिलों में कोहरा और धुंध बढ़ने की आशंका है। देर रात और सुबह के समय पछुआ हवाएं तेज चलेंगी। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/14wcveg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply