DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:मंत्री निषाद पर भड़कीं अपर्णा यादव, मुस्लिम पत्नी के लिए मां-बाप के 6 टुकड़े किए, दुल्हन के स्वागत में बलि

नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर बिहार सीएम नीतीश कुमार के बचाव में उतरे यूपी के मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान के बाद मचे बवाल को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर यूपी में कोहरे से हुई मौतों से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- मंत्री निषाद के बयान पर अपर्णा बोलीं-माफी मांगे; सदस्य ने कहा- मंशा गलत नहीं नीतीश कुमार के बचाव में उतरे यूपी के मंत्री संजय निषाद के बयान पर बवाल मचा है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बोलीं- ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं, माफी मांगे। जबकि सदस्य रेनू गौड़ ने कहा- नीतीश की मंशा गलत नहीं थी। भाजपा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि बयान के लिए मंत्री निषाद माफी मांगें। संजय निषाद ने कहा था- ‘नीतीश कुमार ने नकाब छुआ, कुछ और छू लेते तब’ ? पूरी खबर पढ़ें 2- कोहरे की वजह से 10 फ्लाइटें रद्द- 50 ट्रेनें लेट; 4 की मौत यूपी में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी है। 50 से अधिक जिले कोहरे की चपेट में रहे। लखनऊ एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं जबकि रियाद की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया। 50 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। अंबेडकरनगर में कोहरे की वजह से डीसीएम और ट्रॉली की टक्कर हो गई। 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि मऊ में ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 3- मथुरा हादसा की सीन रीक्रिएट, कोहरे को लेकर योगी का सख्त निर्देश मथुरा हादसे में जिंदा जले 18 लोगों में 15 की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के दूसरे दिन सीन को रीक्रिएट किया गया। हादसे के बाद सीएम योगी ने सख्ती निर्देश दिए हैं। बोले- अफसर फील्ड में उतरें, एक्सप्रेस-वे पर लाउडस्पीकर से कोहरे का अलर्ट दें। हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें। एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24×7 तैनात रहें। उधर, एक्सप्रेसवे पर रफ्तार को 60 किमी/घंटा कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 4- जौनपुर में इंजीनियर बेटे ने मां-बाप के टुकड़े किए, मुस्लिम पत्नी के लिए डबल मर्डर जौनपुर में मुस्लिम पत्नी के लिए इकलौते इंजीनियर बेटे ने मां-बाप की हत्या कर दी। माता-पिता का सिर खलबट्‌टे (इमाम दस्ता) से कूच दिया। फिर आरी से काटकर दोनों शवों के 6 टुकड़े किए। शव के टुकड़ों और अवशेष 7 बोरियों में भरकर कार से गोमती नदी के किनारे पहुंचा। उसने बारी-बारी से सभी बोरियां नदी में फेंक दी। इंजीनियर बेटे ने कोलकाता में एक मुस्लिम युवती से लव मैरिज की थी। पूरी खबर पढ़ें 5- हाईकोर्ट बेंच के लिए पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में बंद, स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में बुधवार को बंद रहा। अधिवक्ताओं के अलावा 1200 से अधिक संगठन बंद का समर्थन कर रहे। इस दौरान सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। डॉक्टर्स ने भी ओपीडी कैंसिल रखी। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कोई काम नहीं किया। बड़ी संख्या में वकील सड़कों पर उतरे, नारेबाजी करते हुए कहा- बेंच नहीं, तो वोट नहीं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- यूपी BJP अध्यक्ष ने की अमित शाह से मुलाकात, पंचायत चुनाव पर चर्चा यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के अलावा संगठन चलाने के लिए नेताओं-कार्यकर्ताओं के समायोजन पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी 14 दिसंबर को हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 7- लखनऊ में आग के गोलों से निकले PAC जवान, 2 सेकेंड में पिरामिड बनाई लखनऊ में PAC के 78वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी के सामने जवानों ने शानदार करतब दिखाए। आग के गोलों से निकले। 2 सेकेंड में मलखंब की पिरामिड बनाई। कठिन से कठिन योगासन पलभर में किए। सिपाहियों का करतब देखकर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। सीएम योगी ने कहा- ये जवान हर जगह मोर्चा संभालते, आतंकियों से भी लोहा लेते। संसद हमले के दौरान भी जवाब दिया था। पूरी खबर पढ़ें 8- लखनऊ में कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, भाजपा ऑफिस प्रदर्शन के लिए जा रहे थे लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वे भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गए। जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा ने ED का गलत इस्तेमाल किया है। दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली कोर्ट ने राहुल-सोनिया गांधी की चार्जशीट का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 9- बिकते ही भावुक हुए आगरा के कार्तिक, गोरखपुर के राजमिस्त्री का बेटा भी IPL खेलेगा IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगरा के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। चयन होते ही पिता भावुक होकर रो पड़े। कार्तिक अपनी मां के गले लगकर रो पड़े। बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता मनोज शर्मा ने घर, दुकान तक बेच दी थी। अब वह एमएस धोनी की टीम में खेलेगा। गोरखपुर के राजमिस्त्री के बेटे विशाल निषाद को भी पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। पूरी खबर पढ़ें 10- बलिया में तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, 2 दोस्तों की मौत बलिया में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पूरी बॉडी पिचक गई और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। कार मकान के बाहर लगे टीनशेड को तोड़ते हुए करीब 10 मीटर अंदर जाकर दीवार से जा टकराई। शव निकालने के लिए गाड़ी की बॉडी काटनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें 11- संभल में SP के सामने गिड़गिड़ाया, कार चोर बोला- भीख मांग लूंगा-चोरी नहीं संभल में पैर में गोली मारकर पुलिस ने एक वाहन लिफ्टर को अरेस्ट किया है। हॉफ एनकाउंटर के बाद कार लिफ्टर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। SP से हाथ जोड़कर कहता रहा, “साहब, भीख मांगकर गुजारा कर लूंगा लेकिन कभी चोरी नहीं करुंगा।” दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस को देखकर कार से भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने रोकना चाहा तो उसने गोली चला दी थी। पूरी खबर पढ़ें 12- राहुल गांधी का केस लखनऊ ट्रांसफर होगा, हाईकोर्ट ने दिया आदेश राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर रायबरेली में चल रहे केस को लखनऊ ट्रांसफर किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश दिया है। दरअसल, भाजपा नेता एस. विग्नेश शिशिर की याचिका पर रायबरेली कोर्ट में सुनवाई चल रही है। लेकिन याचिकाकर्ता ने केस लखनऊ ट्रांसफर किए जाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। उन्होंने कहा था कि रायबरेली में मेरी जान को खतरा है। पूरी खबर पढ़ें 13- सोनभद्र में मैनेजर ने शादी के 10 दिन पहले जान दी, लिखा- 75% सैलरी कट रही सोनभद्र में केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अब्बास अहमद जैदी ने मंगलवार को एक होटल के कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी। उनकी शादी 28 दिसंबर को तय थी। होटल के कमरे में लटके मिले शव की जेब में सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है- मैंने लोन लेकर गलती की। मेरी सैलरी का 75 प्रतिशत लोन में चला जाता है। अम्मी-बाबा माफ देना। मुझे कच्ची मिट्‌टी में ही दफन कर देना। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- दुल्हन के स्वागत में सुअर की बलि, चूहे का पोस्टमार्टम कराने वाले ने FIR दर्ज कराई सीतापुर में शादी के बाद पहली बार दुल्हन आने की खुशी में एक परिवार ने सुअर की बलि दी। इस बलि की सूचना के बाद पेटा इंडिया के सदस्य विकेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। बदायूं के विकेंद्र, 26 नवम्बर 2023 में चूहे का पोस्टमॉर्टम कराकर सुर्खियों में आए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार में पशु बलि की प्रथा है। पूरी खबर पढ़ें कैसा रहेगा कल का मौसम 15- तेज हवाएं चलेंगी, कोहरा कम होगा यूपी में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। पड़ रहे घने कोहरे से अगले दो दिनों में कुछ राहत की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों में पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। हालांकि, तेज हवाओं के कारण कोहरे की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/TxXg6Gc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *