DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:बहराइच हिंसा में हत्यारे सरफराज को फांसी की सजा, अखिलेश बोले-महिलाओं को 40 हजार देंगे; बारात में दूल्हे की मौत

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बहराइच हिंसा से जुड़ी है। कोर्ट ने हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले को फांसी की सजा दी है। वहीं, दूसरी खबर SIR की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- बहराइच हिंसा में ​​​​सरफराज को फांसी की सजा, ​​​रामगोपाल को मारी थी गोली ​​​​​​बहराइच में राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। मुख्य आरोपी सरफराज को फांसी की सजा दी गई है। पिता अब्दुल हमीद, दो भाइयों समेत 8 दोषियों को उम्रकैद और एक को 8 साल की सजा हुई। ADJ कोर्ट ने 13 महीने 26 दिन में फैसला दिया। दो दिन पहले 13 अभियुक्तों में से 10 को दोषी करार दिया था। 13 अक्टूबर 2024 को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 2- यूपी में SIR की डेडलाइन 15 दिन बढ़ी, 3 करोड़ फॉर्म जमा नहीं हुए यूपी में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की समय सीमा 15 दिन बढ़ गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दैनिक भास्कर को बताया, अब 26 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। मतदाता सूची 31 दिसंबर को जारी की जाएगी। 31 दिसंबर से 30 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी, 28 को लिस्ट जारी होगी। पार्टियों को मृत, स्थानांतरित और अनुपस्थित वोटरों की सूची दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर 3- मथुरा के ‘मिनी जामताड़ा’ में रेड, ठगों ने बड़े नेता का अकाउंट खाली किया मथुरा के ठगों ने बड़े नेता का पूरा अकाउंट खाली कर दिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। यहां के ‘मिनी जामताड़ा’ में 4 IPS अधिकारियों के नेतृत्व में करीब 400 पुलिसवालों ने धावा बोल दिया। गुरुवार तड़के वे करीब 30 गाड़ियों से पहुंचे। किसी को भनक न लगे इसलिए गाड़ी दूर खड़ी कर पगडंडियों के रास्ते गांव में पहुंचे। 6 घंटे की कार्रवाई में 42 लोगों को अरेस्ट किया। पूरी खबर पढ़ें 4- यूपी में कोहरे से 3 हादसे, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत यूपी में कोहरे के चलते 3 भीषण हादसों में गर्भवती महिला समेत 4 की मौत हो गई। 17 लोग घायल हैं। पहला हादसा अयोध्या में हुआ। यहां श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। महराजगंज में बस और कार की टक्कर में कार सवार प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई। शाहजहांपुर में 30 बच्चों से भरी स्कूली बस और डंपर की टक्कर हो गई। पूरी खबर पढ़ें 5- चाइनीज मांझे ने फिर जान ली, जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर की गर्दन कटी जौनपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत हो गई। वे अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में बाइक बेकाबू हो गई। वह मुंह के बल गिर पड़े। मांझा उनके गले को चीरता चला गया। गर्दन आधे से ज्यादा कटकर लटक गई। गर्दन से खून का फौव्वारा निकला। वह काफी देर तक तड़पते रहे। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- चंद्रशेखर बोले- दलित मताधिकार छीनने की साजिश, भाजपा सांसद बोले- अब बंगाल की बारी संसद के शीतकालीन सत्र में 9वें दिन गुरुवार को SIR पर चर्चा के दौरान सांसद चंद्रशेखर ने कहा- मैं समझता हूं कि सरकार दलितों के मताधिकार को छीनना चाह रही। SIR में इतनी तेजी क्यों की जा रही है, क्या वे कुछ छिपाना चाहते हैं? भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा- हमने बिहार जीत लिया, अब बंगाल की बारी है। शाह ने नेहरू-गांधी परिवार की वोट चोरी का खुलासा किया तो विपक्ष भाग गया। पूरी खबर पढ़ें 7- फर्रुखाबाद में 3 भाई-बहनों को ट्रक ने रौंदा, 10 मीटर घसीटा फर्रुखाबाद में भाई और उसकी दो बहनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बहनों को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक संग तीनों डीसीएम के अगले हिस्से में फंस गए और करीब 10 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहे। भाई और उसकी एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, अस्पताल ले जाते समय एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ड्राइवर फरार है। पूरी खबर पढ़ें 8- काशी में देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी शुरू; 500 रुपए में कीजिए सफर वाराणसी के नमो घाट पर भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन वाटर टैक्सी सर्विस की शुरुआत हो गई।। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इसके साथ ही हाइड्रोजन क्रूज चलाने वाला देश का पहला शहर बन गया। वाटर टैक्सी नमो घाट से रविदास घाट तक चलेगी। इस टैक्सी में एक साथ 50 यात्री सफर कर सकेंगे। सफर के लिए एक व्यक्ति को 500 रुपए चुकाने होंगे। पूरी खबर पढ़ें 9- सीतापुर में शादी से पहले दूल्हे की मौत, दुल्हन एकटक शव को देखती रही सीतापुर में शादी से पहले दूल्हे की हादसे में मौत हो गई। दूल्हा सुबह ई-रिक्शा से सामूहिक विवाह के लिए जा रहा था। कोहरे के चलते ई-रिक्शा, आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। दूल्हा, ई-रिक्शा में मुंह के बल गिर पड़ा। फुटरेस्ट के पास का एंगल उसकी छाती में आर-पार हो गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंची दुल्हन एकटक शव को देखती रही और बीच-बीच में चीख पड़ती थी। पूरी खबर पढ़ें 10- अखिलेश देंगे महिलाओं को 40 हजार, 2027 चुनाव के लिए बड़ा दांव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 2027 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव चला। उन्होंने कहा है कि 2027 में अगर उनकी सरकार बनती है, तो महिलाओं को हर साल 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में यह घोषणा की थी। गुरुवार को सपा ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। बिहार चुनाव में तेजस्वी ने 30 हजार की घोषणा की थी। पूरी खबर पढ़ें 11- आजम खान फौज पर कमेंट मामले में बरी, रामपुर कोर्ट ने कहा- सबूत नहीं थे सपा नेता आजम खान को सेना के जवानों पर टिप्पणी मामले में रामपुर कोर्ट ने बरी कर दिया। MP/MLA कोर्ट ने कहा- मामले में पर्याप्त सबूत पेश नहीं किए गए। यह मामला साल 2017 के चुनाव के दौरान का है। उनपर आरोप था कि एक चुनावी रैली में कहा- हथियारबंद औरतों ने फौज को मारा, जिस पर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे? पूरी खबर पढ़ें 12- कानपुर में दूल्हा-दुल्हन को नहीं मिला रसगुल्ला, 4-4 लेकर भागे लोग कानपुर में शादी के कार्यक्रम में रसगुल्लों की लूट मच गई। लोग 1 की बजाय 4-4 रसगुल्ले लूट कर भागने लगे। सामूहिक शादी में कई दूल्हा-दुल्हन को लड्डू से संतोष करना पड़ा। मैनेजमेंट के लोग आवाज लगाते रहे कि एक-एक लो। लेकिन कोई रुकने को तैयार नहीं हुआ। गुरुवार को CSA स्टेडियम में अग्नि को साक्षी मानकर 600 से ज्यादा जोड़ों ने वैदिक मंत्रों व रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। पूरी खबर पढ़ें 13- एक्सप्रेस-वे का टोल मैनेजर कपल्स के प्राइवेट वीडियो मोबाइल में सेव करता था, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल के प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार के मोबाइल से करीब 10 कपल्स के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। CCTV में रिकॉर्ड हो रहे कपल्स के अश्लील वीडियो को एक प्राइवेट व्यक्ति से एडिट कराता था। फिर उसे अपनी मोबाइल पर मंगाकर सर्वर से रिकॉर्ड डिलीट कर देता था। 300 रुपए हर एडिट पर देता था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- भालू खा रहा अंडा-शकरकंद, पी रहा शहद सर्दी का मौसम आते ही कानपुर के चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों की डाइट भी बदल गई है। भालू को शकरकंद और अंडा खाने में दिया जा रहा। उसे अब 300 एमएल शहद रोज दिया जा रहा है। पहले 200 एमएल ही दिया जाता था। बाघ की डाइट में मांस को 6 किलो से बढ़कर 7 किलो कर दिया गया है। शेर को 8 और शेरनी को 6 किलो मांस दिया जा रहा है तो तेंदुए को 3-4 किलो दिया जा रहा। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास… 15- PCS की फ्री कोचिंग के लिए आखिरी मौका 12 दिसंबर को UP PCS परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग के लिए आवेदन का आखिरी मौका है। प्रदेश सरकार अभ्यर्थियों की स्पेशल कोचिंग के दौरान फूडिंग-लॉजिंग, लाइब्रेरी सहित स्टडी मटेरियल्स भी फ्री में उपलब्ध कराती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/gezyroA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *