नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर भाजपा के यूपी अध्यक्ष की ब्राह्मण विधायकों को दोबारा चेतावनी को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर मौसम को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. यूपी में ब्राह्मण विधायकों को पंकज चौधरी की चेतावनी, बोले- समझा दिया दोबारा मीटिंग न हो यूपी में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक से पार्टी में खलबली मची है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने 48 घंटे में दूसरी बार विधायकों को चेताया। मथुरा पहुंचे चौधरी ने कहा, “भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। हमारा संविधान अनुमति नहीं देता कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जातीय आधार पर बैठक करें, इसलिए विधायकों से कहा है कि आगे ऐसी बैठक कतई न करें, जो पार्टी के खिलाफ हो।” पूरी खबर पढ़ें 2. अखिलेश बोले- SIR ने BJP को ही गड्ढे में गिराया, योगी ने कहा था- 4 करोड़ वोटर्स का गैप यूपी में SIR के बाद आंकड़ों को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा- सीएम कहते हैं कि 85-90% उनके अपने वोटर कटे हैं। 85% के हिसाब से हर विधानसभा सीट पर 61,000 वोट कम हुआ है। ऐसे में भाजपा हर सीट पर इतना वोट कम पाएगी। ऐसे में वो सरकार क्या बनाएगी, दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी। भाजपाई SIR ने अपने खोदे गड्ढे में भाजपा को ही गिरा दिया। पूरी खबर पढ़ें 3. वाराणसी के PCS अफसर के बेटा-बेटी, सास समेत 4 की मौत, कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे वाराणसी के PCS अफसर के मासूम बेटे-बेटी, सास और साढ़ू के बच्चे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और साले-साली की हालत गंभीर है। अफसर की पत्नी छुट्टियां मनाने बच्चों के साथ बिहार के छपरा गई थीं। ठंड से बचने के लिए परिवार शुक्रवार रात अंगीठी जलाकर सो रहा था। परिवार के एक सदस्य को छटपटाहट महसूस हुई। परिवार वालों ने देखा तो बाकी 4 लोगों में कोई हलचल नहीं हो रही थी। पूरी खबर पढ़ें 4. यूपी में हाईवे पर 20 गाड़ियां टकराईं, आज भयंकर ठंड का कहर, 26 फ्लाइट्स कैंसिल यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। सर्द हवाएं चल रहीं। गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा समेत 30 जिलों में कोहरा छाया है। कई जगह विजिबिलिटी शून्य रह गई। 26 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं। बुलंदशहर में कोहरे की वजह से एक के बाद एक 20 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ऐसे ही प्रयागराज, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें 5. प्रयागराज में SDM के पैरों में गिरा साधु, बोले- जमीन दो या फिर जेल भेज दो प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले से पहले साधु-संतों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्हें अब तक न तो मेले में रहने के लिए जमीन नहीं दी गई है और न ही सुविधा पर्ची का पता है। 100 से ज्यादा साधु मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर शुक्रवार रात से ही धरने पर बैठे हैं। शनिवार सुबह पहुंचे SDM के पैरों में एक साधु गिर पड़ा। उसने कहा- जमीन दो या फिर जेल भेज दो। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6. राजा भैया को तोहफे में मिला 1.5 करोड़ का घोड़ा, महाराष्ट्र से AC एम्बुलेंस में प्रतापगढ़ पहुंचा बृजभूषण सिंह के बाद अब कुंडा से विधायक राजा भैया को घोड़ा गिफ्ट में मिला है। घोड़ा महाराष्ट्र से AC एम्बुलेंस से प्रतापगढ़ लाया गया। कुंडा के भदरी किले में राजा भैया ने घोड़े का तिलक लगाकर स्वागत किया। उसे अपने हाथ से गुड़ खिलाया। मारवाड़ी नस्ल के घोड़े का नाम विजयराज है। बताया जा रहा है कि ‘राजा भैया’ को महाराष्ट्र के उनके एक मित्र ने ये घोड़ा तोहफे में दिया है। पूरी खबर पढ़ें 7. एटा में दरोगा की दबंगई, बोला- ‘तेरे जैसों का गुलाम नहीं, सारी नेतागिरी निकाल दूंगा’ एटा में दरोगा ने चोरी के शक में रोजगार सेवक को पकड़कर पीट दिया। उसे गालियां दीं, 3 थप्पड़ जड़े और धक्का दे दिया। बोला- तेरे जैसों की गुलामी नहीं करता। घर जाने के लिए तैयार बैठा हूं। फोन मिला ले, नौकरी से निकलवा दे। तेरी नेतागिरी और बदमाशी निकाल दूंगा। इस दौरान युवक हाथ जोड़ता रहा। मारपीट के बाद दरोगा उसे उठाकर थाने ले गया, फिर शांति भंग में चालान कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 8. बृजभूषण बोले- बाबा रामदेव मिलावटखोरी के सम्राट, न जाने कितने ऐसे पैदा हो गए भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- रामदेव तो मिलावटखोरों के जगतगुरु और सम्राट हैं। रामदेव की बात छोड़िए, न जाने कितने रामदेव पैदा हो गए। जब तेल 225 रुपए प्रति लीटर की लागत से तैयार होता है, तो वह 130 रुपए में कैसे बिक सकता है। मेरे क्षेत्र में एक बड़ी तेल फैक्ट्री में 60 प्रतिशत भूसी का तेल और 40 प्रतिशत असली सरसों का तेल मिलाकर बेचा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें 9. कानपुर में दरोगा के सामने शराब पीता रहा दबंग, बोला- अपने साहब से बात कराओ कानपुर के काकादेव इलाके में तमंचे के बल पर दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारपीट के आरोपी को पकड़ने पहुंचे दरोगा के सामने ही युवक शराब पीने लगा और भागने की कोशिश की। हालात ऐसे बने कि दरोगा को थानेदार से फोर्स भेजने की गुहार लगानी पड़ी। आरोपी दरोगा से यह कह रहा था कि अपने साहब से बात कराओ। इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें 10- सना के प्यार में पाकिस्तान गया यूपी का बादल रिहा, पिता बोले- बेटे को जी भर देखूंगा पाकिस्तानी युवती के प्यार में फंसा अलीगढ़ का बादल रिहा होने जा रहा है। उसके पिता ने कहा- “बेटा मुस्लिम युवती के प्यार में फंसकर पाकिस्तान चला गया था। अब वह भारत लौटकर आएगा। पाकिस्तान में उसकी सजा पूरी हो गई है। उसे 26 दिसंबर को जेल से रिहा कर दिया गया है। बेटा जब लौटेगा तो उसे गले लगाएंगे, जी-भरकर देखेंगे और खूब प्यार करेंगे।” पूरी खबर पढ़ें 11. लखनऊ में जिस डॉग के चलते बहनों ने जान दी, मरते वक्त कहा था- डॉगी को मत भगाना लखनऊ में जिस कुत्ते के लिए दो सगी बहनों ने सुसाइड किया था, उसकी भी मौत हो गई है। जर्मन शेफर्ड नस्ल का डॉग टोनी एक महीने से पेट की बीमारी से जूझ रहा था। दोनों बहनों का उससे गहरा लगाव था। दोनों बहनें डिप्रेशन में चली गईं। तीन दिन पहले राधा और जिया ने फिनायल पीकर जान दे दी थी। मरने से पहले उन्होंने मां से कहा था- हमारे मरने के बाद डॉगी को घर से भगाना मत। पूरी खबर पढ़ें 12. डी-फार्मा के छात्र ने सुसाइड से पहले लगाया स्टेटस, मां रोते हुए बोली- भइया उठ जाओ सहारनपुर में डी-फार्मा के छात्र ने शनिवार सुबह अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सुसाइड से पहले रात में उसने वॉट्सऐप पर स्टेट्स लगाया। लिखा- हालात बता रहे हैं, मौत जवानी में ही होगी। वंश दिन में पढ़ाई करता था और शाम को एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल उठाए। पूरी खबर पढ़ें 13. मुसलमानों ने बांग्लादेशी PM का पुतला फूंका, लखनऊ में झंडे को पैरों से कुचला लखनऊ में मुस्लिम समाज ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यालय के सामने मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। इसके पहले उसकी तस्वीर को जूतों से पीटा। बांग्लादेश के झंडे को पैरों तले कुचला। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. बागपत में खाप पंचायत ने हाफपैंट पहनने पर लगाई रोक, कहा- लड़के स्मार्टफोन भी न रखें बागपत की खाप पंचायत ने शनिवार को लड़कों के हाफ पैंट पहनने पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। खाप चौधरियों ने कहा- लड़के-लड़कियां समान हैं। जैसे लड़कियों पर कुछ सामाजिक नियम लागू होते हैं, उसी तरह लड़कों पर भी नियम होने चाहिए। पंचों का तर्क था कि लड़के हाफ पैंट पहनकर घरों में और बाहर घूमते हैं, जिससे समाज पर गलत प्रभाव पड़ता है। इन्हें कुर्ता-पजामा पहनना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास… 15. आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू अयोध्या आएंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू 28 दिसंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। वह पहली बार अयोध्या आएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें आमंत्रित किया है। नायडू मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर की निर्माण शैली के बारे में जानेंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/IFbC14n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply