DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:नए BJP अध्यक्ष बोले- लड़ता हूं झुकता नहीं; मां की अस्थियां ले जा रहे 3 बेटों की मौत, निकाह से पहले गर्लफ्रेंड का गला काटा

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की ताजपोशी से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर पंकज चौधरी के बहाने बीजेपी पर विपक्ष के हमले को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- ताजपोशी के बाद पंकज चौधरी बोले- झुकता नहीं, लड़ता हूं; योगी के बगल में बैठे यूपी BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी बोले- झुकता नहीं, लड़ता हूं। रविवार को पीयूष गोयल ने शंखनाद के बीच उनके नाम का ऐलान किया। ऐलान के बाद निवर्तमान अध्यक्ष ने कुर्सी छोड़ी और नए अध्यक्ष को पार्टी का झंडा सौंपा। इसके बाद पंकज चौधरी, भूपेंद्र चौधरी की कुर्सी पर योगी के बगल में आकर बैठे। योगी ने उनको पार्टी का कैप्टन बताया। केशव बोले- PDA की धज्जियां उड़ाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 2- शिवपाल बोले- भाजपा घबराकर पंकज चौधरी को लाई, सांसद अवधेश प्रसाद ने कसे तंज पंकज चौधरी पर शिवपाल यादव बोले- भाजपा PDA से घबराकर पंकज चौधरी को लाई। 2027 में हमारी पार्टी संगठन के बल पर भाजपा को हराएगी। इनके सभी प्रयास हम सपा के लोग फेल करेंगे। जबकि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि BJP एक चौधरी को हटाकर दूसरे चौधरी को लाई। उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2027 में अखिलेश यादव की सपा सरकार आ रही है। पूरी खबर पढ़ें 3- हमीरपुर में मां की अस्थियां ले जा रहे 3 बेटों की मौत, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा हमीरपुर में मां की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे 3 बेटों समेत 4 की मौत हो गई। इनमें एक भतीजा है। परिवार के 3 लोग घायल हैं। मां की 7 दिसंबर को कैंसर के चलते मौत हुई थी। रविवार सुबह परिवार महोबा से बोलेरो में अस्थियां लेकर प्रयागराज संगम जा रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते स्लीपर बस ने बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में युवक का चेहरा पूरी तरह पिस गया। पूरी खबर पढ़ें 4- सहारनपुर में हिंदू प्रेमिका की गर्दन काटी, निकाह से एक दिन पहले अरेस्ट हरियाणा में एक सप्ताह पहले मिली सिर कटी लाश सहारनपुर की महिला की थी। हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने की थी। दो साल से हिंदू प्रेमिका और मुस्लिम युवक साथ थे। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो कार में घूमाने ले गया। पहले गला घोंटा और फिर सिर काट दिया। जंगल में न्यूड कर फेंक दिया। युवक का निकाह 14 दिसंबर को होना था। शादी के एक दिन पहले पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पूरी खबर पढ़ें 5- यूपी में कोहरे का कहर, 6 हादसों में दो कारोबारी समेत 7 की मौत यूपी में ठंड दिन-ब-दिन बढ़ रही। इसी के साथ कोहरे का कहर भी जारी है। प्रदेशभर में हुए हादसों में करीब 22 गाड़ियां आपस में टकराईं। मेरठ एक्सप्रेसवे पर 12 वाहन भिड़े। 6 हादसों में 2 कारोबारी सहित 7 लोगों की मौत हो गई। रविवार लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत 30 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा। सड़कों पर 20 मीटर से कम विजिबिलिटी रही। लोग हेडलाइट जलाकर चले। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- जौनपुर में शादी के कार्ड से चर्चा में नौशाद अहमद दूबे, बोला- यही सरनेम लिखेंगे जौनपुर का एक वेडिंग कार्ड सुर्खियों में है। दरअसल, कार्ड पर मुस्लिम परिवार के नाम के आगे हिंदू सरनेम ‘दूबे’ लिखा है। दावत-ए-वलीमा की जगह ‘बहुभोज’ लिखा है। शादी आज हो रही। 2000 लोगों को इनवाइट किया गया है। नौशाद अहमद दूबे ने बताया– लाल बहादुर दूबे हमारे पूर्वज थे। इसलिए हमारी जाति वही हुई। हमारे पूर्वजों ने धर्म बदला, जाति नहीं। जाति तो बदली नहीं जा सकती। पूरी खबर पढ़ें 7- आजमगढ़ में सांसद धर्मेंद्र ने कहा- जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए, वे धमकियां दे रहे आजमगढ़ में सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- मुख्यमंत्री को उनकी जाति के अपराधी नहीं दिखते। कोडीन सिरप से मौतें नहीं हुईं तो छापे क्यों पड़ रहे। जिन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए वे लोगों को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। आखिर उन्हें ये ताकत कहां से मिल रही है। इस पूरे मामले में किसी को बचाने और किसी को फंसाने की साजिश चल रही है। मुख्यमंत्री को केवल पीडीए परिवार में ही अपराधी दिखते हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- बलिया में रोडवेज कर्मचारी के बेटे की हत्या, CCTV में दिखे आरोपी बलिया में नकाबपोश बदमाशों ने रोडवेज कर्मचारी के बेटे की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। वह शनिवार शाम घर के बाहर टहल रहा था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने घेर लिया। पहले बहस हुई और फिर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने के बाद कर्मचारी का बेटा भागकर घर में गया। खून से लथपथ बेटे को देख मां चीख पड़ी। CCTV में आरोपी दिखे हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- जौनपुर में बच्चा चोर समझ साधुओं को रॉड से पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे जौनपुर में बच्चा चोरी के शक में दो साधुओं को गिरा-गिराकर पीटा। बीच सड़क पर थप्पड़ मारे गए, लात-घूंसे बरसाए और रॉड से मारा। इतना ही नहीं, नाले में भी धकेल दिया। साधु हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे। वो कह रहे कि हम बच्चा चोर नहीं हैं, लेकिन दो हमलावर उन्हें पीटते रहे। साधुओं को पीटता देखकर 100 से अधिक लोग जुट गए, दोनों साधुओं को बचाया। 2 आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ें 10- मथुरा में आधी रात को चला बुलडोजर, तोड़े गए वकीलों के 100 से अधिक चैंबर मथुरा के कलेक्ट्रेट परिसर में बने वकीलों के चैंबर को शनिवार देर रात प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। 100 से अधिक चैंबर्स को तोड़ा गया। रविवार को कार्रवाई की जानकारी होने के बाद सैकड़ों की संख्या में वकील मौके पर पहुंच गए। चेतावनी देते हुए बताया कि प्रशासन ने बिना नोटिस दिए ही उनके चैंबर तोड़े हैं। इस कार्रवाई में डॉक्यूमेंट्स गायब हो गए, लैपटॉप, पंखे, कुर्सियां टूट गई हैं। पूरी खबर पढ़ें 11- राकेश टिकैत बोले- बाबरी मस्जिद से भाजपा को फायदा, सिरप में सरकार की शह लखनऊ में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- बाबरी मस्जिद बनी तो भाजपा को फायदा होगा। नकली कफ सिरप का नेटवर्क सरकारों की मिलीभगत से फलता-फूलता है। यहां पर प्रतिबंधित चीजों के बड़े-बड़े होलसेलर हैं। सरकार और मंत्रियों की शह के बिना इतना सबकुछ नहीं चल सकता। डिबेट चैलेंज पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई नेता, राहुल गांधी के साथ कभी भी डिबेट नहीं कर सकता है। पूरी खबर पढ़ें 12- मंत्री बोले- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को अंत में मौका मिलता, जब कुछ नहीं बचता लखनऊ में SGPGI के 42वें स्थापना दिवस पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह बोले- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को अक्सर अंत में बोलने को मिलता है। अंत में बोलने वाले के लिए कुछ बचता नहीं है। अक्सर इस समस्या से उपमुख्यमंत्री जी जूझते हैं, पर आज मैं फंस गया हूं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि PGI को देश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रयास हो रहे। पूरी खबर पढ़ें 13- गोंडा में PRD जवान ट्रॉली से फंसकर गिरा, तड़प-तड़पकर हुई मौत गोंडा में ड्यूटी पर जा रहे PRD जवान की ट्रॉली में फंसकर गिरने से मौत हो गई। ओवरटेक करते समय बाइक चला रहे जवान का कंधा ट्रैक्टर-ट्रॉली के हुक में फंस गया। इससे बाइक डगमगा गई और दोनों गिर गए। जवान के ऊपर से ट्रॉली का पिछला पहिया गुजर गया। लोग दौड़े पहुंचे लेकिन कुछ पल में तड़पते हुए उसकी जान चली गई। दूसरे घायल को आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचवाया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- ट्रेन रोककर सब्जी खरीदी, लग गया जाम सीतापुर में रेलवे कर्मचारी की मनमानी से जाम में सैकड़ों लोग फंसे रहे। खैराबाद क्षेत्र के टप्पा खजुरिया के पास रेलवे क्रॉसिंग पर सब्जी खरीदने के लिए कर्मचारी ने टावर वैगन (ट्रेन) को रोक दिया। क्रासिंग पर ट्रेन खड़ी होने के चलते रेलवे बैरियर डाउन रहा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंजन में सवार कर्मचारी सब्जी खरीदने के लिए नीचे उतरा था। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- यूपीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 15 दिसंबर को प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन है। प्रदर्शन, पीसीएस 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट और परीक्षाओं में हो रही धांधली के खिलाफ किया जाएगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/oOhZMtY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *