DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:नए साल पर प्रेमानंदजी यमुना तट पहुंचे, ट्रेन में अश्लीलता करने वाले छात्र-छात्रा की शादी, DCP से दरोगा बोला- देख लूंगा

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर यूपी में नए साल के स्वागत में दिनभर चले जश्न को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर गाजियाबाद में रैपिड ट्रेन में अश्लीलता करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें…
1- नए साल पर मंदिरों में लंबी कतारें; देवरिया DM ने गाया…तुम देना साथ मेरा नए साल में यूपी जश्न में डूबा रहा। रातभर पार्टी हुई; लोगों ने जमकर डांस किया, गाना गाया। सुबह होते लोग मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने लगे। बांके बिहारी मंदिर, राम मंदिर-हनुमानगढ़ी, बाबा विश्वनाथ, गोरखनाथ आदि मंदिरों में कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। प्रेमानंदजी यमुना किनारे पहुंचे, एक झलक पाने के लिए 50 हजार भक्त जुटे। देवरिया DM ने गाया सुनाया- तुम देना साथ मेरा। पूरी खबर पढ़ें 2- गाजियाबाद में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई हुई, एक हफ्ते में शादी गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई करा दी गई। शादी की तारीख भी फिक्स हो गई। एक सप्ताह में दोनों की शादी करा दी जाएगी। छात्रा BCA और लड़का बीटेक कर रहा है। दोनों एक ही जाति के हैं। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद दोनों के परिवार वालों को शर्मसार होना पड़ा था। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने सुसाइड की कोशिश भी की थी। पूरी खबर पढ़ें 3- यूपी में भयंकर ठंड, गोरिल्ला ने ओढ़े कंबल-अजगर के लिए हीटर लगे यूपी में नए साल की शुरुआत भयंकर ठंड के साथ हुई। पहाड़ों पर बर्फबारी से पहली बार सीजन में रात के वक्त न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जोकि शिमला (4°C) और मनाली (5°C) से भी कम रहा। ठंड की वजह से लखनऊ में गोरिल्ला के बच्चे ने कंबल ओढ़ा, अजगर के लिए हीटर लगवाए गए। मगरमच्छ ठंडे पानी से दूर भागते रहे। शाकाहारी जानवरों को खाने में सूखे दाने दिए गए। पूरी खबर पढ़ें 4- लखनऊ में दरोगा ने बैरिकेडिंग पर कार चढ़ाई, DCP से बोला- तुम्हें देख लूंगा लखनऊ में आधी रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान एक दरोगा ने जमकर बवाल काटा। नशे में धुत दरोगा कार से हजरतगंज चौराहे पहुंचा। बैरिकेड्स देखकर बौखला गया। कार बैरिकेड्स पर चढ़ा दी। सिपाहियों ने दरोगा को निकाला तो उनसे उलझ गया। DCP (ट्रैफिक) पहुंचे तो बोला- तुम्हें देख लूंगा। काफी देर तक चौराहे पर बवाल होता रहा। परिचय जाना तो माफी मांगने लगा। वह बाराबंकी में तैनात है। पूरी खबर पढ़ें 5- KGMU डॉक्टर ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, नर्सिंग छात्रा ने FIR कराई लखनऊ KGMU में नर्सिंग छात्रा ने इंटर्न डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने आरोपी डॉ. मोहम्मद आदिल के खिलाफ FIR कराई है। पीड़िता ने इसमें बताया कि डॉक्टर ने उससे शादी का वादा किया। इसके बाद फ्लैट पर बुलाकर कई बार उसके साथ संबंध बनाए। बाद में आरोपी शादी से मुकर गया। धमकाया कि किसी से कहा कि प्राइवेट फोटो वायरल कर देगा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- अलीगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष के गनर ने तानी कारबाइन, पीड़ित नेता बोले- दलित हूं इसलिए… अलीगढ़ में BJP महानगर अध्यक्ष के गनर ने अनुसूचित मोर्चा के मंत्री पर कारबाइन तान दी। दरअसल, एक कार्यक्रम में BJP क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे। उन्हें देखते ही कार्यकर्ताओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। धक्का-मुक्की होने लगी। दलित नेता ने कहा- हम दलित लोग हैं, तो हम पर कारबाइन भी तानी जाएगी, मुकदमे भी होंगे। सब काम हम पर ही होंगे। पूरी खबर पढ़ें 7- केशव बोले- सपा सीट के लिए तरसेगी, राहुल गांधी पंचायत अध्यक्ष के लायक नहीं कानपुर देहात पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाले समय में सपा-कांग्रेस जैसे दलों को एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा। जनता उनकी गुंडागर्दी, माफियागिरी, परिवारवाद और अन्य गलत कामों को अच्छी तरह जानती है। राहुल गांधी की तुलना राम से किए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर उनका जन्म गांधी परिवार में न हुआ होता, तो वे नगर पंचायत के अध्यक्ष भी नहीं बन पाते। पूरी खबर पढ़ें 8- यूपी में न्यूड डांस के लिए 40 हजार में कॉलेज गर्ल्स, दलाल ने 25 के फोटो-वीडियो भेजे यूपी में न्यू ईयर पार्टी में न्यूड डांस के लिए लड़कियों को बाहर से बुलाया गया था। एक दलाल ने बताया कि दिल्ली से 4 लड़कियों के लिए 40 हजार रुपए लगेंगे। 2 लड़कियां न्यूड डांस करेंगी और 2 फुल सर्विस (सेक्स) देंगी। जो फुल सर्विस देंगी उनका अलग से 5 हजार एक शॉट का चार्ज होगा। दलाल कॉलेज गर्ल्स, इंडियन से लेकर नेपाली-रशियन तक उपलब्ध कराने का दावा करते रहे। पूरी इन्वेस्टिगेशन पढ़ें 9- अयोध्या में SBI मैनेजर सरयू में कूदा, जान देने से पहले पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी अयोध्या में SBI ब्रांच मैनेजर ने सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। वह बुधवार दोपहर 12 बजे पुल पर पहुंचे। वहां से पत्नी को लास्ट लोकेशन भेजी। इसके बाद पीठ पर लदा बैग बिना उतारे वह कूद गए। लोगों ने उन्हें कूदते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात करीब 8 बजे मैनेजर का शव मिला। बैंक मैनेजर गोंडा जिले के थे और बहराइच में तैनात थे। सुसाइड की वजह अभी क्लियर नहीं हो पाई है। पूरी खबर पढ़ें 10- गोरखपुर में टीचर अरेस्ट, बच्चियां बोलीं- VIDEO दिखाकर कपड़ों में हाथ डालता था गोरखपुर में सरकारी टीचर को नन्ही बच्चियों के साथ बैड टच के आरोप में अरेस्ट किया गया है। 56 साल का स्कूल टीचर चौथी-पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था। फिर उनके साथ गंदी हरकत करता था। पुलिस को पीड़ित बच्चियों ने बताया- वह होमवर्क देने के बहाने बुलाता था। कपड़ों में हाथ डालता था। मना करने पर मारता-पीटता और धमकी देता था। पूरी खबर पढ़ें 11- अखिलेश ने नए साल पर दावत दी, बोले- भाजपा में बाटी-चोखा की भी जांच हो रही नए साल पर सपा कार्यालय में लिट्‌टी-चोखा की दावत हुई। नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अखिलेश यादव बोले- SIR डेटा साबित करता है कि चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को अपनी विश्वसनीयता दिखानी होगी। ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा बाटी-चोखा की भी जांच कर रही। सपा में सबका सम्मान है। बीजेपी की साजिश बंगाल और यूपी में काम नहीं करेगी। पूरी खबर पढ़ें 12- आगरा में तांत्रिक ने लड़की के कपड़े उतरवाए, बोला- पेट में जिन्न का बच्चा है आगरा में इलाज के बहाने तांत्रिक ने नाबालिग लड़की से फिजिकल रिलेशन बनाने की कोशिश की। दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा। बंद कमरे में उसके कपड़े उतरवाए। आरोपी ने दावा किया- लड़की के पेट में जिन्न का बच्चा है। वह छह महीने की प्रेग्नेंट है। जैसे जिन्न ने तुम्हारे साथ किया, वैसे ही मुझे भी करना पड़ेगा। युवती ने विरोध किया तो वीडियो बना लिया। हालांकि, FIR के बाद तांत्रिक फरार है। पूरी खबर पढ़ें 13- मिर्जापुर में हिट एंड रन केस, कंबल बांटते वक्त कार ने 10 को रौंदा मिर्जापुर में गुरुवार दोपहर को कंबल बांटने के दौरान भीड़ में एक बेकाबू कार घुस गई। एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार पीछे वाले बंपर में फंस गया। लेकिन चालक ने कार फुल स्पीड में दौड़ा दी। बताया जाता है कि करीब 10 किमी तक उसने स्कूटी सवार को घसीटा। कार आगे जाकर पलट गई। स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग घायल हुए। ड्राइवर फरार है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- फतेहपुर में लेटे व्यक्ति को लोगों ने समझा शव, बोरी हटाते ही उठकर खड़ा हुआ फतेहपुर में सड़क किनारे झाड़ियों के पास एक युवक प्लास्टिक की बोरी लपेटकर सोए हुए था। लोगों ने बोरी के अंदर सो रहे युवक के शरीर में हरकत न देखकर शव समझा और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने के पहले मौके पर भारी भीड़ इकट्‌ठा हो गई। पुलिसवाले पहुंचे और एक व्यक्ति ने जैसे ही बोरी हटाई, वह उठकर बैठ गया। यह देखकर लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2026 से यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए तीसरे राउंड का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। एमडी, एमएस, डिप्लोमा और डीएनबी कोर्स के लिए 5 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/Hr3NMJV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *