नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भीषण टक्कर में हुई 5 मौतों से जुड़ी है। वहीं, दूसरी खबर यूपी के पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारें टकराईं, बाराबंकी में 5 लाशें 20 मीटर तक बिखरीं बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेस-वे पर खड़ी वैगनआर को ब्रेजा कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। लपटें 5 किमी दूर तक दिखाई दे रही थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि बैठे लोग उछलकर 20 मीटर तक जा गिरे। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लाशें एक्सप्रेस-वे पर बिखर गईं। मृतकों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे हैं। पूरी खबर पढ़ें 2- पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को धकेलते हुए ले गई पुलिस, पत्नी बोलीं- आधी रात ट्रेन से उठाया पूर्व IG अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने ट्रेन से उठाया। वह दिल्ली जा रहे थे। शाहजहांपुर में सादे कपड़ों में आधी रात कुछ लोग ट्रेन में घुसे और उन्हें अपने साथ ले गए। धकेलते हुए पुलिस कोर्ट लेकर गई। वह चिल्लाते रहे कि मेरे साथ अन्याय हो रहा। पहले किडनैपिंग की सूचना आई, फिर पता चला अरेस्ट किए गए। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने पति का फर्जी नाम बताकर जमीन खरीदी और फिर बेची। पूरी खबर पढ़ें 3- डिंपल ने कहा- पुलिसवालों ने वोट डाला, अनुप्रिया बोलीं- गद्दी तो आपकी छिन गई संसद में सपा सांसद डिंपल बोलीं- पुलिसवाले सादे कपड़ों में वोट डालते रहे, सीसीटीवी की मांग करने पर नहीं दिया गया। आयोग सरकार के लिए काम कर रहा है। अनुप्रिया पटेल ने पलटवार किया- गद्दी तो आपकी छिन गई, अब घुसपैठियों को वोटर बनाने के लिए SIR का विरोध हो रहा। अखिलेश यादव ने कहा, “पूरे देश के लोग चाहते हैं कि चुनाव बैलेट से हों। लोकतंत्र बचाने के लिए जरूरी है।” पूरी खबर पढ़ें 4- झांसी की 2 महिला टीचर की मौत, ड्राइवर के BP लो होने से हुआ हादसा ललितपुर में महिला टीचर्स से भरी वैन हाईवे पर खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में दो महिला टीचर्स की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वैन ड्राइवर की बीपी अचानक लो होने की वजह से हादसा हुआ। हादसे में 4 महिला टीचर्स को भी चोटें आई हैं। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। ऊपरी हिस्सा उड़ गया। सभी 6 टीचर्स झांसी से पढ़ाने जा रही थीं। पूरी खबर पढ़ें 5- एक्सप्रेस-वे पर हजारों कपल के प्राइवेट VIDEO बने, टोल मैनेजर का कबूलनामा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के रोमांस का CCTV से वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। इसमें ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के पूर्व मैनेजर आशुतोष सरकार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के सामने उसका कबूलनामा हैरान करने वाला है। बताया- उसने हजारों कपल्स के प्राइवेट वीडियो बनाकर अपने पास रखे हैं। खुलासा होने के बाद अबतक कंपनी 4 लोगों को नौकरी से हटा चुकी। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- गोरखपुर में सीएम योगी की युवाओं को सलाह- मोबाइल भी ड्रग जैसा, इससे भी बचिए गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा- युवाओं के सामने दो चुनौतियां हैं। एक ड्रग और दूसरा स्मार्टफोन। दोनों ही लत युवाओं को बर्बाद कर सकता है। ड्रग का नशा भी हो सकता है। स्मार्टफोन का भी हो सकता। दोनों नशा से बचिए। जितना इससे बचेंगे, उतना खुद को बचा पाएंगे। देश बच पाएगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह में उत्तराखंड के गवर्नर ले.जन.गुरमीत सिंह के साथ वह पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 7- उन्नाव में मौत के 34 घंटे बाद पिता बना, पति के अंतिम संस्कार के समय बेटा जन्मा उन्नाव में सुसाइड करने के 34 घंटे बाद युवक पिता बना। परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तभी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। घरवाले उसे अस्पताल ले गए। कुछ घंटों बाद वहां पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। नवजात के जन्म के बाद पत्नी उसे सीने से लगाकर रोती नजर आई। पुलिस के मुताबिक, युवक ने घर से 200 मीटर दूर फांसी लगाई थी। मंगलवार सुबह घरवालों ने उसे पेड़ पर लटका देखा। पूरी खबर पढ़ें 8- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- राहुल गांधी राजकुमार, जनता ने नकारा फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को SIR की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- बिहार में राहुल गांधी स्वयं गए थे, लेकिन किसी भी मतदाता से एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। वहां की जनता ने आरजेडी और कांग्रेस को नकार दिया। राहुल राजकुमार हैं, घूमने से फुर्सत नहीं। केवल अपना चेहरा बचाने के लिए आरोप लगा रहे। पूरी खबर पढ़ें 9- गोरखपुर में गर्भवती से डॉक्टर ने मांगे पैसे, बोला- फ्री में नहीं पढ़ा हूं गोरखपुर के एक डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। सीएचसी बेलघाट पर तैनात डॉक्टर अखिलेश सिंह, गर्भवती महिला के इलाज के लिए आए परिजनों से खुले तौर पर पैसे मांग रहा है। वीडियो में डॉक्टर कह रहा- “35 साल से हूं… डॉक्टर की पढ़ाई फ्री में नहीं होती… ₹500 लगेंगे।” परिजन के अनुसार, मजबूरी में उन्हें डॉक्टर को पैसे देने पड़े। सीएमओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। पूरी खबर पढ़ें 10- नदी-पहाड़ को खेत बता बीमा हड़पा, अफसरों ने 2.5 लाख फर्जी किसान खड़े किए UP में नदी-पहाड़ को खेत बताकर किसानों का बीमा हड़पा जा रहा। अफसरों ने यह कारनामा करते हुए 2.5 लाख फर्जी किसान खड़े कर लिए। एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को यूपी का किसान बता दिया। किसी को पता न चले इसलिए बीमा प्रीमियम खुद अपनी जेब से भरते रहे। सरकारी कर्मचारी और बीमा कंपनी के एजेंट्स ने मिलकर 37 करोड़ रुपए डकार लिए। पढ़िए इन्वेस्टिगेशन 11- मेरठ में जोमैटो ऐप से मंगाए चिकन, निकली छिपकली मेरठ में जोमैटो ऐप से मंगाए गए चिकन में छिपकली निकली है। युवक ने बताया- दोस्त के घर पर ठहरा था। बाहर से खाना ऑर्डर किया। खाना आने के बाद परोस कर वह खाने लगा। जब आधा खाना खा लिया तो देखा कि उसमें मरी हुई छिपकली है। खाने में छिपकली देखकर उसे उल्टियां आने लगी। देखते ही देखते उसकी तबीयत बिगड़ गई। घबराए दोस्त ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पूरी खबर पढ़ें 12- गाजियाबाद के मामा-भांजी की नैनीताल में मौत, 70 मीटर खाई में गिरी कार गाजियाबाद से नैनीताल घूमने आए टूरिस्टों की XUV कार, मल्ला रामगढ़ में गागर के पास 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई। 6 लोग घायल हैं। कार सवार परिवार के 8 लोग उत्तराखंड से गाजियाबाद लौट रहे थे। रामगढ़ में कार बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने कार को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक मारी, लेकिन वह खाई में गिर गई। पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया। पूरी खबर पढ़ें 13- गोरखपुर में फर्जी IAS ने 5 करोड़ की रिश्वत ली, 4 राज्यों में जालसाजी के बाद अरेस्ट गोरखपुर में फर्जी IAS अधिकारी को पुलिस ने अरेस्ट किया। उसकी जालसाजी का नेटवर्क यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश तक फैला था। सरकारी कॉन्ट्रैक्ट, नौकरी और शादियां कराने की आड़ में उसने 40 से ज्यादा लोगों से ठगी की। प्रोटोकॉल दिखाने के लिए वह 8 प्राइवेट गनर रखता था। सफेद रंग की कार पर भारत का झंडा लगाकर चलता था। एक फर्जी लेटर के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- मुझे मेरी बीवी दिलाओ…, फोटो लेकर घूम रहा शख्स अलीगढ़ का एक शख्स अपनी पत्नी की तस्वीर लेकर सड़कों पर घूम रहा। महिला की तस्वीर पर लिखा है- मुझे मेरी बीवी दिलाओ…। फोटो लेकर घूम रहे हरिज्ञान सिंह का कहना है कि उसने जमीन बेचकर शादी की लेकिन एक रात में ही उसकी दूल्हन गायब हो गई। उसने बताया कि वह दिल्ली के एक होटल में काम करता। दो बार शादी कर चुका है। जमीन के अलावा उसके 2.70 लाख भी बिचौलिए ने खर्च करा दिए। कैसा रहेगा कल का मौसम 15- गलन बढ़ेगी, घने कोहरे की आशंका 11 दिसंबर से प्रदेश में गलन- ठिठुरन और बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तराई क्षेत्र में घने कोहरे की चादर छाई रहेगी। पछुआ हवाओं की वजह से गलन बढ़ेगी। अगले दो-तीन दिनों में पारा एक से दो डिग्री तक नीचे लुढ़क सकता है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/BpIUZCi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply