नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बाबरी विध्वंस की बरसी पर पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट और राजनैतिक बयानबाजी को लेकर है। दूसरी खबर जालौन में इंस्पेक्टर की आत्महत्या में महिला सिपाही को नामजद किए जाने से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- केशव बोले- बाबरी को फिर ढहाएंगे, ओवैसी ने कहा- याद रखेंगे यूपी में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी पर हाई अलर्ट रहा। मिर्जापुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- बंगाल में बाबरी मस्जिद बनी तो ढहा दी जाएगी। औवेसी ने वीडियो शेयर कर कहा- बाबरी की शहादत भूलेंगे नहीं। उधर, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले TMC विधायक हुमायूं कबीर का सिर लाने पर संतकबीरनगर में बजरंग दल के नेता ने एक लाख के इनाम का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ें 2- लखनऊ एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को गिराकर पीटा, फ्लाइट कैंसिल होने से हालात हुए बेकाबू इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां कुछ पैसेंजर्स आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटने लगे। मीडिया कर्मियों से सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता की। फ्लाइट लगातार चौथे दिन रद्द होने पर एयरपोर्ट पर करीब 1000 हजार यात्रियों की भीड़ है। शनिवार को कुल 22 फ्लाइट रद्द कर दी गईं। एक एयर इंडिया की भी फ्लाइट कैंसिल हुई। पूरी खबर पढ़ें 3- जालौन में इंस्पेक्टर सुसाइड केस में महिला सिपाही पर FIR, पत्नी बोली- मर्डर किया जालौन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के सुसाइड मामले में महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी। उन्होंने जब सुसाइड किया, उस वक्त महिला सिपाही उनके कमरे में ही थी। वह चीखती हुई बाहर आई और कहा- साहब ने गोली मार ली है। वहां रुकने की बजाय वह भाग गई। पत्नी ने मर्डर का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें 4- फतेहपुर में अखिलेश ने डिंपल- जया बच्चन संग चादर चढ़ाई, 2012 में CM बनकर गए थे फतेहपुर सीकरी में डिंपल यादव, जया बच्चन के साथ अखिलेश यादव ने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई, मन्नत का धागा बांधा। वह 2012 में CM बनने पर आए थे। तीनों ने अलग-अलग रंग की चादरें चढ़ाईं- एक ग्रीन, दूसरी ब्लू और तीसरी ग्रीन-ब्लू मिक्स। फिर मजार पर फूल चढ़ाए। सपा सुप्रीमो बोले-कफ सिरप मामले में बुलडोजर कब चलेगा? पूछा- चाबी खो गई या ड्राइवर भाग गया। पूरी खबर पढ़ें 5- GST कलेक्शन में कमी पर हटे एम. देवराज, प्रतीक्षारत कामिनी रतन को जिम्मेदारी GST कलेक्शन में कमी पर स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव एम. देवराज को योगी सरकार ने हटा दिया। अब वे नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी पर रहेंगे। प्रतीक्षारत चल रहीं सीनियर IAS कामिनी रतन चौहान को कर विभाग का नया प्रमुख बनाया गया है। कामिनी के पास टैक्स कलेक्शन का लंबा अनुभव है। वह 22 नवंबर 2025 को ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- वाराणसी में क्रिकेट कोच अरेस्ट, 500 बच्चों से कुकर्म का आरोप वाराणसी में 2020 से करीब 500 से अधिक बच्चों के साथ कुकर्म करने के आरोपी क्रिकेट कोच को अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट होने के बाद कोच घुटनों के बल बैठकर रोने लगा। बोला- साहब, अब जीने की इच्छा नहीं है। एसीपी गौरव कुमार ने बताया- आरोपी कोच 2016 में अपना घर छोड़ दिया था। अपनी संपत्ति बेचकर वह बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देता था। वह किराए के कमरे में रहता था। पूरी खबर पढ़ें 7- गिटार वाली दुल्हन घूंघट के बिना आई सामने, पति अफसर-खुद प्रोफेसर गाजियाबाद की गिटार वाली दुल्हन इन दिनों खूब वायरल हो रही है। पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर तान्या सिंह के एक वीडियो को खूब वाहवाही मिल रही। वीडियो उनकी शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म का है।वीडियो में वह पीले रंग की साड़ी में लंबा घूंघट किए दिख रहीं, हाथ में गिटार है। उन्होंने तेरा मेरा प्यार अमर… सहित कई गाने गाए। पति बिजली विभाग में SDO हैं। दोनों सहारनपुर में पोस्टेड हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- नोएडा से आकाश आनंद बिना बोले 10 मिनट में चले गए, 5 हजार लोग इंतजार करते रहे बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद शनिवार को नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पहुंचे। उन्होंने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वह 10 मिनट ही वहां रुके और चले आए। 5 हजार लोग उनको सुनने का इंतजार करते रहे। कार्यक्रम में पश्चिमी यूपी के छह मंडलों के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब की फोटो लेकर वहां पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 9- आगरा में चोटी नहीं करने पर स्कूल मैनेजर ने घूसे मारे, छात्रा बेहोश आगरा में छात्रा दो चोटी बनाकर स्कूल नहीं पहुंची तो मैनेजर और उसकी पत्नी ने उसे घूसे मारे। छात्रा के नाक-कान से खून निकलने लगा। वह बेहोश हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे। बेटी की हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। भाई ने कहा- मैनेजर और उनकी पत्नी ने दो चोटी नहीं बनाने पर बहन को बुरी तरह मारा-पीटा। पूरी खबर पढ़ें 10- आगरा में शादी के 21वें दिन युवक ने जान दी, बोला- भाई-भाभी टॉर्चर करते हैं आगरा में एक युवक ने शादी के 21 दिन बाद सुसाइड कर लिया। जान देने से पहले वीडियो भी बनाया। उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया। युवक ने सुसाइड के लिए अपने भाई-भाभी को जिम्मेदार ठहराया। कहा- आत्महत्या मैं अपने घर वालों की वजह से कर रहा हूं। इसमें मेरी वाइफ की कोई गलती नहीं। बड़े भाई ने मेरे पिता के सारे पैसे ले लिए, मुझे कुछ नहीं दिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पूरी खबर पढ़ें 11- योगी बोले- तुष्टीकरण वाले करते बाबा साहेब का अपमान, सुरक्षा का किया ऐलान लखनऊ में सीएम योगी ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- बाबा साहब की प्रतिमाओं के साथ अराजक तत्व छेड़छाड़ करते हैं। पूरे प्रदेश में जहां-जहां प्रतिमाएं लगी हैं उनके लिए बाउंड्रीवॉल बनवाएंगे। छत नहीं होगी तो छत डलवाएंगे। तुष्टीकरण की राजनीति में लगे कुछ लोग बाबा साहब का अपमान कर रहे। कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें 12- बरेली में मुस्लिम महिला की मंदिर में शादी, बोली- हलाला और बुरका पसंद नहीं बरेली में मुस्लिम महिला ने मंदिर में हिंदू युवक से शादी की। दोनों 7 महीने से रिलेशनसिप में थे। शादी के पहले पंडित ने गायत्री मंत्र पढ़वाया। फिर गौमूत्र व गंगाजल पिलाया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद नूरजहां से उसका नाम पूनम रखा गया। उसने बताया कि उसका 3 बार तलाक हो चुका है। इस्लाम में निकाह टूट जाता है तो हलाला होता। उसे बुर्का-हिजाब और हलाला अच्छा नहीं लगता। वह रामभक्त है। पूरी खबर पढ़ें 13- गाजियाबाद में दरोगा के बेटे ने मां को मार डाला, थाने पहुंच बोला- मम्मी को काट दिया गाजियाबाद में शनिवार को आबकारी विभाग के रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे ने अपनी मां को हंसिया से काट कर मार डाला। खून से सनी हंसिया को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस से बोला- मम्मी को मार डाला है। लाश घर में पड़ी है। पुलिस वाले उसे हिरासत में लेकर उसके घर पहुंचे। बुजुर्ग महिला की खून से सनी लाश पड़ी थी। पुलिस ने बताया- हत्या के बाद 2 घंटे तक युवक लाश के पास बैठा रहा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- LLB स्टूडेंट हेलिकॉप्टर से लेने आया दुल्हनिया प्रयागराज में दुल्हन की विदाई कराने दूल्हा हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा। खेत में उसने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग कराई। करीब 8 मिनट में वह अपने ससुराल पहुंचा। VIP समझ गांववालों ने उसे घेर लिया। बाद में पता चला कि वह विदाई कराने पहुंचा है। विदाई देखने के लिए कई गांवों के सैकड़ों लोग पहुंचे थे। करछना के कौवा गांव निवासी LLB छात्र अमन यादव की शादी सडवां गांव की आरती से हुई। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- CLAT 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को CLAT 2026 परीक्षा यूपी के करीब 15 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की इंटीग्रेटेड पंचवर्षीय एलएलबी की करीब 2622 सीटों पर 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी एंट्रेंस देंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/zhN1Fet
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply