नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर यूपी में SIR के खिलाफ प्रदर्शन और कई BLO पर FIR को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर पीलीभीत में जान जोखिम में डालकर डूब रहे ड्राइवर को बचाने से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- यूपी में 21 BLO पर FIR, काशी में SIR के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं यूपी में SIR पर जमकर बवाल हो रहा। गाजियाबाद में 21 बीएलओ पर FIR दर्ज कराई गई। लखनऊ में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों-पुलिस से झड़प हुई। बैरियर पर चढ़े कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटा। कांग्रेसी बोले- चुनाव आयोग, RSS की नई शाखा बना। राहुल गांधी ने कहा-चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या का जिम्मेदार। उधर, काशी में मुस्लिम महिलाओं ने SIR के समर्थन में रैली निकाली। पूरी खबर पढ़ें 2- पीलीभीत में जान पर खेलकर मौत के मुंह से खींच लाया, नाव डूबी…हिम्मत नहीं हारी पीलीभीत में नाविक ने जान जोखिम में डालकर युवक की जान बचाई। गुरुवार सुबह अर्टिगा कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी। कार के गेट लॉक हो गए। युवक अंदर ही फंस गया। धीरे-धीरे कार पानी में डूबने लगी। युवक छटपटाते-छटपटाते बेहोश हो गया। तभी एक नाविक अपनी नाव लेकर पानी में उतरा। युवक को निकालते वक्त नाव पलट गई। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और युवक को निकाल लाया। पूरी खबर पढ़ें 3- हेमा मालिनी की भावुक पोस्ट, कहा- ये खालीपन जिंदगीभर साथ रहेगा धर्मेंद्र के निधन के चौथे दिन हेमा मालिनी ने भावुक पोस्ट में कहा- वो मेरे लिए सब कुछ थे, मेरी निजी हानि शब्दों से परे है, ये खालीपन जिंदगीभर साथ रहेगा। अच्छे और बुरे हर दौर में वे हमेशा मेरे साथ रहे। सालों के साथ-सफर के बाद अब मैं सिर्फ अनगिनत यादों के सहारे उन खास पलों को फिर-फिर जिऊंगी। उन्होंने मेरे परिवार के हर सदस्य का दिल जीत लिया था। हेमा, मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं। पूरी खबर पढ़ें 4- आगरा की दीप्ति को 3.2 करोड़ में खरीदा, WPL ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी WPL का पहला मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में चल रहा। भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। यूपी ने उन पर ‘राइट टु मैच कार्ड’ का इस्तेमाल कर खरीदा। सबसे महंगी क्रिकेटर स्मृति मंधाना को 2023 में RCB ने 3.40 करोड़ में खरीदा था। आगरा की रहने वाली दीप्ति ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड 2025 में 22 विकेट झटके थे। उन्होंने 215 रन भी बनाए थे। पूरी खबर पढ़ें
5- राष्ट्रीय जम्बूरी में बैनर पर केशव मौर्य को सीएम लिखा, सोशल मीडिया पर वायरल लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी चल रही। इसके एक कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टर पर केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बताया गया। दरअसल, जंबूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन शो के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चीफ गेस्ट थे। अब केशव को सीएम बताने वाला बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया- ये टाइपिंग मिस्टेक है? या फिर भी गोपनीय जानकारी लीक हो चुकी है? अब 8 अहम खबरें… 6- गाजियाबाद में योगी बोले- नई ऊंचाई के लिए अध्यात्म अपनाएं, बोले- फाजिलनगर का नाम बदलेंगे CM योगी ने गुरुवार को गाजियाबाद में भगवान पार्श्वनाथ के भव्य गुफा मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- जैन तीर्थंकरों ने समाज को नई प्रेरणा दी। मानव सभ्यता को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचना है तो भारत के अध्यात्म की शरण में जाना पड़ेगा। भगवान महावीर ने महा परिनिर्वाण कुशीनगर में लिया था। हमारी सरकार महा परिनिर्वाण स्थली फाजिलनगर का नाम अब पावानगरी करने जा रही। पूरी खबर पढ़ें 7- बरेली ADJ की भतीजी की दहेज के लिए हत्या, ऑटोमेटिक कार मांग रहे थे ससुराल वाले बरेली में दहेज के लिए महिला वकील की हत्या कर दी। एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की लाश कार में पड़ी थी। ससुराल वाले लाश छोड़कर फरार हो गए थे। वह बरेली एडीजे असगर अली की भतीजी थी। अभी 9 महीने पहले ही फरवरी में उसकी शादी हुई थी। परिजन ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने दहेज में ऑटोमैटिक कार नहीं मिलने पर गला दबाकर मार दिया। उसके गले पर गहरे निशान थे। पूरी खबर पढ़ें
8- अतीक के बेटे पर FIR, रील में गाना लगाया- तूफान और हम जब भी आते…फाड़ के जाते प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान ने रील शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में गाना लगाया था- ‘तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ अतीक के 5 बेटों में अबान सबसे छोटा है। पूरी खबर पढ़ें 9- जौनपुर में सफारी के 20 फीट गहरी खाई में गिरने से 3 की मौत, काशी से बारात जा रही थी जौनपुर में बारातियों से भरी सफारी कार 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार वाराणसी से धर्मापुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। मुफ्तीगंज बाजार के पास मोड़ पर कार बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने कार को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक तो गाड़ी फिसलते हुए एक पेड़ से जा टकराई। उसके बाद गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। पूरी खबर पढ़ें 10- प्रयागराज में वकीलों ने 5 घंटे से जाम लगाया, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाकर धरना दिया प्रयागराज में गुरुवार को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई। वकीलों ने इसके बाद धरना शुरू कर दिया। उनके धरने की वजह से 5 किमी लंबा जाम लग गया। आरोप है कि अधिवक्ता देवधर त्रिपाठी के ICICI खाते से बैंक मैनेजर ने 16 लाख रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की। इससे नाराज वकीलों ने जीटीरोड जाम कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 11- सहारनपुर में कार को ‘टीन का डब्बा’ कहने पर पिटाई, बोनट पर बैठा 500 मीटर गाड़ी दौड़ाई सहारनपुर में कार सवार कुछ युवकों ने एक बाइक सवार की पिटाई कर दी। उसे बोनट पर लादकर 500 मीटर तक गाड़ी दौड़ाई। कुछ दूर जाकर अचानक ब्रेक मार दी। इससे युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। दरअसल, शेखपुरा कदीम चौकी के पास बाइक सवार एक युवक को कार से साइड नहीं मिली तो कार को ‘टीन का डब्बा बोल’ दिया। कार में बैठे युवकों को यह बात नागवार लगी। पूरी खबर पढ़ें 12- 10 रुपए का बिस्कुट वाले शादाब जकाती अरेस्ट, बच्ची के साथ वीडियो बनाया मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती को अरेस्ट कर लिया गया है। उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। शादाब जकाती ने अपनी एक वीडियो में बच्ची के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उसके साथ अश्लील शब्दावली बोली है। इसको लेकर शादाब जकाती की शिकायत की गई है। 10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी..डॉयलाग वाली वीडियो से वह रातोंरात फेमस हो गए थे। पूरी खबर पढ़ें
13- कौशांबी में एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने सिर में मारी गोली, थाने पहुंच किया सरेंडर कौशांबी में एक युवक ने एकतरफा प्यार में अपनी मौसी की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह एक दिन बाद ससुराल जाने वाली थी। युवती घर में सुबह झाड़ू लगा रही थी। मौसेरा भाई आया, घर में घुसा और गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह सीधे थाने पहुंचा। तमंचा लेकर थाने पहुंचे युवक को देख कोतवाली में हड़कंप मच गया। उसने हत्या की बात बताई। युवती की 2 साल पहले शादी हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- शहीद की बेटी का 50 जवानों ने किया कन्यादान बारामूला में 2006 में शहीद हुए सुरेश सिंह भाटी की बेटी का 50 जवानों ने कन्यादान किया। पंजाब से सेना के 50 जवान शहीद की बेटी का कन्यादान करने ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव पहुंचे थे। इन जवानों ने बेटी को स्टेज तक पहुंचाया और शादी की सारी रस्मों को पूरा कराया। मंगलवार को शहीद की बेटी की शादी हुई। यह दृश्य देखकर शादी में आए लोग भावुक हो गए। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास 15- राष्ट्रपति करेंगी विश्व एकता ध्यान अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 नवंबर को लखनऊ आएंगी। वे ‘विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान’ अभियान का उद्घाटन करेंगी। यह आयोजन ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा किया जा रहा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/UT1BRws
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply