DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश BLO की मौत पर गुस्साए; योगी ने बिल्ली को दुलारा, गोलगप्पे से जबड़ा अटका, हाईस्कूल टॉपर ने जान दी

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पीएम मोदी के बयान पर सत्तापक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर संभल में सहायक BLO की मौत से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- कांग्रेस सांसद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी, अखिलेश ने पूछा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है PM मोदी के ‘विपक्ष के ड्रामा न करने’ वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- सब जानते हैं ड्रामा कौन करता है। BLO की जो जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? ट्रेनिंग तक नहीं दी गई। इमरान मसूद बोले- मोदी के पास ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी, वो एंटी इनकम्बेसी के बावजूद ज्यादा सीटें जीतते। ये आयोग और EVM का चमत्कार है। रविकिशन ने कहा- ड्रामा के लिए एक्टिंग स्कूल है, विपक्ष वहां जाएं। पढ़ें पूरी खबर 2- संभल में सोते-सोते टीचर BLO की मौत, लेखपाल की मौत पर SDM रोईं संभल में SIR में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार की सोमवार तड़के सोते-सोते मौत हो गई। पत्नी तड़के जगाने गई तो अचेत थे। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देवरिया के लेखपाल आशीष कुमार के घर पहुंची SDM दिशा श्रीवास्तव परिवार की हालत देखकर फूट-फूटकर रोईं। साथी लेखपाल बोला-मुझे दु:ख होता कि मैं लेखपाल हूं। प्रदेश में अब तक 8 BLO की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर 3- मुरादाबाद में दिशा पाटनी की बहन बोलीं- मैंने लाशों को उठाया, सब देख रहे थे मुरादाबाद में रविवार को रोडवेज बस ने टेंपो को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी, बेटी समेत एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, 5 घायल हैं। सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ। दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने बताया- लोगों को चीखते-चिल्लाते देख वे रुक गईं। कोई घायलों की मदद नहीं कर रहा था। एंबुलेंस को कॉल किया तो वह डेढ़ घंटे देर से आई। समय से इलाज मिलता तो कई जानें बच सकती थी। पढ़ें पूरी खबर 4- संभल में रामभद्राचार्य बोले- WIFE को लेकर गलत नहीं कहा; DM-SP ने पैर छुए संभल में कल्कि कथा सुनाने पहुंचे रामभद्राचार्य ने कहा- वंदे मातरम विरोधी सांसद बर्क पर राष्ट्रद्रोह का केस चले। WIFE शब्द का फुल फॉर्म बताने पर ट्रोल हुए जगद्गुरु ने कहा- मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा। ये अंग्रेजों की ही व्याख्या है, लिखित में है। हमारे देश में डाइवोर्स नहीं था। थोपा गया। हमारे यहां वाइफ को धर्मपत्नी कहकर पुकारा जाता। तुलसी पीठाधीश्वर का DM-SP ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पढ़ें पूरी खबर 5- कानपुर 10वीं टॉपर ट्रेन के आगे कूदा, बेटे की लाश देख पिता फफक पड़े​​​​​​ कानपुर में हाईस्कूल टॉपर रहे लड़के ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। आज उसका 12वीं का फिजिक्स का प्री-बोर्ड एग्जाम था। वह सोमवार सुबह घर से बाइक लेकर निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो बहन ने कई बार कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। पिता खोजने निकले तो रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरियों पर सनी लाश पड़ी थी। वह बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 12वीं का स्टूडेंट था। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- डॉ. शाहीन के घर छापा, लखनऊ में NIA ने पिता से पूछताछ की​​​​​​ दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉ. शाहीन के घर NIA ने छापा मारा। सोमवार सुबह ATS को साथ लेकर NIA की टीम लखनऊ पहुंचीं। लखनऊ पुलिस ने डॉ. शाहीन के मोहल्ले में पहरा डाल दिया। अंदर काफी देर तक NIA ने शाहीन के पिता और बड़े भाई से पूछताछ की। उसका घर लखनऊ में लालबाग के खंदारी बाजार में है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और ATS ने 11 नवंबर को छापा मारा। पढ़ें पूरी खबर 7- हाथी ने टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दौड़ाया, डर से कांपी महिला उत्तराखंड बॉर्डर से सटे रामनगर के जंगलों के पास यूपी के बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी टूरिस्टों से भरी जिप्सी के पीछे दौड़ गया। जिप्सी में 5 लोग सवार थे, जिसमें एक ड्राइवर, दंपती और उनके दो छोटे बच्चे भी शामिल थे। घटना से जुड़ा एक 22 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। हाथी को पीछे दौड़ते देख जिप्सी में बैठी महिला डर से कांपते हुए कहती- भगाइए प्लीज…इसे भगाइए। पढ़ें पूरी खबर 8- गाजियाबाद में PWD कैंपस में गिरी कार, पिता की मौत-बेटा घायल गाजियाबाद में 100 की स्पीड में चल रही कार रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। सोमवार को हुए हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। 30 फीट नीचे गिरने के बाद कार बुरी तरह डैमेज हो गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीर पहुंचे और बाप-बेटे को किसी तरह बाहर निकाला। राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। देर रात एक कार्यक्रम से दोनों घर के लिए लौट रहे थे। पढ़ें पूरी खबर 9- गोरखपुर में CM योगी ने टेबल पर बैठी बिल्ली को दुलारा​​​​​​ सीएम योगी का गोरखपुर का एक वीडियो सामने आया है। वह गोरखनाथ मंदिर में कुर्सी पर बैठे हैं। सामने रखे टेबल पर एक बिल्ली बैठी है। उसपर रखा खाना आराम से खा रही। सीएम, बिल्ली को दुलारते दिख रहे हैं। वीडियो 32 सेकेंड का है। वह कुछ फाइल्स भी देख रहे और बीच-बीच में उसे ध्यान से देख रहे हैं और कुछ कह रहे। पहले भी सीएम का जानवरों को दुलारने के वीडियो सामने आ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
10- अलीगढ़ में शादी में बीफ काउंटर पर बवाल, भाजपा नेता के बेटे को पीटा अलीगढ़ में एक शादी के रिसेप्शन में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि यहां पर बीफ परोसा जा रहा था। इसका एक स्टॉल लगा था। समारोह में बीजेपी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। काउंटर पर बीफ का स्टिकर देखकर भाजपा नेता के बेटे भड़क गए। वह काउंटर का वीडियो बनाने लगा। इस पर कैटरिंग कर्मचारी भड़क गए। जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दौड़ाकर नेता के बेटे को पीटा। पढ़ें पूरी खबर 11- यूपी में स्कूलों को मान्यता का रेट तय, DIOS को 1 लाख- SDM 50 हजार ले रहे यूपी में 12वीं की मान्यता के लिए सरकारी अफसरों ने रेट तय कर दिया है। DIOS का रेट एक लाख रुपए है तो एसडीएम 50 हजार रुपए ले रहे। प्राइवेट स्कूल संचालक रिश्वत की इस राशि की भरपाई बच्चों की फीस बढ़ाकर कर रहे। प्राइवेट स्कूलों ने 2024 में 11% और 2025 में 12% तक फीस बढ़ाई। अब फिर नए सत्र के लिए फीस बढ़ाने की तैयारी है। दैनिक भास्कर ने इन्वेस्टिगेशन किया। पढ़िए, पूरा खुलासा… 12- आगरा में 2 MBBS छात्रों की मौत, 10 फीट उछलकर गिरे हेलमेट चकनाचूर​​​​​​​ आगरा में सड़क हादसे में 2 MBBS छात्रों की मौत हो गई। दोनों बाइक से दोस्त के घर गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया। फ्लाईओवर से उतरते समय बाइक डिवाइडर से टकरा गई। 10 फीट उछलकर वे सिर के बल गिरे। हेलमेट चकनाचूकर हो गया। दोनों एसएन मेडिकल कॉलेज से MBBS थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने 2022 में एडमिशन लिया था। सोमवार को अंतिम संस्कार हुआ।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर 13- मेरठ में सुहागरात पर लापता दूल्हा हरिद्वार में मिला, रात 12 बजे घर से निकला था​​​​​​​ मेरठ में सुहागरात पर लापता हुआ दूल्हा हरिद्वार में मिल गया है। 27 नवंबर को मोहसिन अपनी दुल्हन की विदाई कराकर घर लाया। सुहागरात से पहले पत्नी की डिमांड पर वह बल्ब लेने घर से बाजार गया था, लेकिन फिर नहीं लौटा। दुल्हन रात भर पति के आने का इंतजार करती रही। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। वह भागा क्यों था, अभी पता नहीं चला है। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- गोलगप्पा खाने को मुंह खोला, जबड़ा अटका औरैया में गोलगप्पा खाते समय एक महिला का जबड़ा लॉक हो गया। उसने जैसे ही गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, मुंह खुला ही रह गया। आधा गोलगप्पा मुंह के बाहर और आधा अंदर था। महिला ने मुंह बंद करने का प्रयास किया। लेकिन बंद नहीं हुआ। परिजन पहले मजाक समझे। लेकिन दर्द से छटपटाते देख अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टर ने जबड़ा बैठाया। बताया- यह बेहद दुलर्भ केस है। पढ़ें पूरी खबर कल क्या रहेगा खास 15- काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ 2 दिसंबर को वाराणसी में काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ किया जाएगा। तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्‍कृतिक संबंध बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया था। आयोजन का यह चौथा संस्करण है। 300 कॉलेज छात्र 2 दिसम्‍बर, 2025 से 10 बैच में तमिलनाडु जाएंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…


https://ift.tt/YSbPeiy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *