मेरठ में रविवार को यूपी टीजीटी परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। महिला अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए सभी केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है। पुलिस के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, स्मार्ट वॉच, बेल्ट, घड़ी, चश्मा और ज्वेलरी सहित सभी प्रकार के उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी। शहरभर में सीओ और थाना प्रभारी लगातार गश्त करेंगे, वहीं नकल रोकने के लिए खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया है। शनिवार को पुलिस लाइन में परीक्षा की नोडल व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राघवेंद्र मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। दोनों पालियों में लगभग 28 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें से करीब 95 प्रतिशत महिलाएं हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, और आपात स्थिति में ठहरने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था भी प्रशासन ने सुनिश्चित की है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक या किसी भी अनैतिक गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
https://ift.tt/1O6NMBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply