यूपी में शीतलहर और पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। मंगलवार सुबह लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, अयोध्या, जौनपुर, मेरठ, गोरखपुर समेत 20 शहर कोहरे की चादर में लिपटे हैं। आगरा, प्रयागराज, बरेली और मुरादाबाद में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड की गई। इधर, मंगलवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेस पर भीषण हादसा हुआ। इसमें 7 बसें और 3 कारें टकराईं। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि सोमवार प्रदेश में कोहरे के चलते 6 सड़क हादसे हुए। इनमें 31 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। इससे पहले, रविवार को कोहरे की वजह से 6 सड़क हादसों में 29 गाड़ियां टकरा गई थीं, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को 8 हादसे हुए। 40 गाड़ियां टकराईं और 4 लोगों की जान चली गई थी। यानी 4 दिनों में 110 गाड़ियां टकरा चुकी हैं। 2-4 डिग्री गिरेगा पारा
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- यूपी में हवा रुख बदल कर फिर से पछुआ हो गई है। इससे गलन में इजाफा हुआ है। दो दिनों में पछुआ की रफ्तार क्रमश: बढ़ेगी और पारे में गिरावट के साथ ही कोहरे का असर कम होगा। मौसम विभाग के अनुसार दो से चार डिग्री तक पारे में गिरावट आ सकती है । 38 जिलों में है घने कोहरे का यलो अलर्ट
कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरेया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में। मौसम की तस्वीरें देखिए- 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/y5kOpuw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply