DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी के प्रशांत को CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा:LSG ने वानिंदु-एनरिक को 2-2 करोड़ में, IPL ऑक्शन में 237.55 करोड़ का पर्स

IPL के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में चल रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को 2-2 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले हसरंगा राजस्थान रॉयल्स और नॉर्टजे केकेआर के लिए खेलते थे। यूपी के प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा है। उन्हें रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। IPL की 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास ₹22.95 करोड़ का पर्स है। नीलामी में 350 प्लेयर्स की बोली लगाई जा रही है। इसमें लखनऊ के लिए 6 खिलाड़ियों का स्लॉट है। चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में रखा जा सकता है। प्रशांत एमर्जिंग प्लेयर अमेठी के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं। संग्रामपुर विकास खंड के सहजीपुर निवासी शिक्षक रामेंद्र त्रिपाठी के पुत्र प्रशांत वीर की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 36 गेंदों पर 52 रन बनाए प्रशांत वीर ने इससे पहले भी अपनी बल्लेबाजी से कई टूर्नामेंटों में पहचान बनाई है। यूपी टी-20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 36 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। इस पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। शमी-अर्जुन LSG में पहले ही शामिल हुए LSG ने मिनी ऑक्शन से पहले हुए ट्रेड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल कर लिया था। मिनी ऑक्शन में 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ और 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है। मेगा ऑक्शन 3 साल में होता है और उसके बीच 2 साल मिनी ऑक्शन होता है। LSG का अभी स्टेटस क्या है? रवि विश्नोई को नहीं छोड़ना चाहती LSG ने रवि विश्नोई और डेविड मिलर को किया रिलीज ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बल्लेबाज डेविड मिलर और आर्यन जुयाल, स्पिनर रवि विश्नोई, गेंदबाज समर जोसफ और ऑलराउंडर में युवराज चौधरी, राज वर्धन को रिलीज कर दिया है। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि टीम रवि विश्नोई को छोड़ना नहीं चाहती है। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा। मयंक यादव रिलीज नहीं हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ खेलते थे। उन्हें 10 करोड रुपए में टीम ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को LSG के साथ 30 लाख रुपए में ट्रेड किया है। LSG से शार्दूल ठाकुर मुंबई गए हैं। शमी हाल ही में चोट और फिटनेस की वजह से नेशनल टीम में भी जगह नहीं बना सके थे। इसी बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स ने तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिलीज न करने का निर्णय लिया है। मयंक फिलहाल बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोट से उबर रहे हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह इस बार IPL से पहले जरूर फिट हो जाएंगे। ————————— मिनी ऑक्शन LIVE… IPL मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से : 77 प्लेयर्स खरीदने के लिए 10 टीमों के पास ₹237.55 करोड़; मुंबई का पर्स सबसे छोटा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश की 2 फ्रेंचाइजी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करवाता है। BCCI ही आज IPL मेगा ऑक्शन भी कंडक्ट कराएगा। इस बार भी मल्लिका सागर ही ऑक्शनर रहेंगी। (LIVE खबर पढ़िए)


https://ift.tt/vHEZP3R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *