उत्तर प्रदेश में रात में पारे का गिरना जारी है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल में दिखने लगा है। रविवार को यूपी का सबसे ठंडा शहर अयोध्या रहा जिसका न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। शाम होने के साथ बढ़ेगी गलन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, इटावा, कन्नौज, झांसी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कांसगज, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, महराजगंज, सोनभद्र, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, कौशाम्बी, चित्रकुट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, सुल्तानपुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद में सुबह सवेरे कोहरे की चादर नजर आएगी। दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी। लेकिन शाम को जैसे ही धूप जाएगी फिर गलन अपना प्रकोप दिखाना शुरू करेगी। 3-4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा बदलने से इन नमीयुक्त हवाओं के असर से अगले तीन चार दिनों में रात के पारे में 3 से 4 डिग्री की तात्कालिक बढ़त देखने को मिलेगी। कोहरा हल्के से मध्यम ही रहेगा, कहीं घने कोहरे का अलर्ट नहीं है। सबसे अधिक तापमान वाला जिला कानपुर 27.6 बहराइच 26.2 झांसी 25.6 आगरा 25.2 हमीरपुर 25.2 न्यूनतम तापमान वाला जिला अयोध्या 5.5 इटावा 6.6 बलिया 7.4 बाराबंकी 8.4 प्रयागराज 8.4
https://ift.tt/qEG3Sya
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply