कर्नाटक के उडुपी जिले में समुद्री सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उडुपी पुलिस ने गुरुवार को इन युवकों को जासूसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रोहित (29) और संत्री (37) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रोहित मालपे स्थित कोचीन शिपयार्ड में इंसुलेटर के तौर पर काम करता था, जबकि संत्री केरल के कोचीन शिपयार्ड से जुड़ा था। इन पर गोपनीय दस्तावेज, वेसल नंबर और जहाज निर्माण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सीधे पाकिस्तान के फोन नंबरों पर भेजने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि संवेदनशील सूचनाएं विदेशी नंबरों पर भेजी गई थीं। इन सूचनाओं से भारत की समुद्री सुरक्षा तंत्र को गंभीर खतरा हो सकता था। जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, लीक हुई जानकारी में रक्षा जहाज़ों, कार्गो वेसल्स और अन्य तकनीकी विवरण शामिल हो सकते हैं। जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन से कई चैट, दस्तावेज़ और मीडिया फाइलें बरामद की गई हैं। इनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि जासूसी की अवधि और किसी संगठित नेटवर्क की संलिप्तता का पता लगाया जा सके। इस मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय पुलिस कर्नाटक से मिले इनपुट के आधार पर आगे की जानकारी जुटाने में लगी है।
https://ift.tt/1a0zDQY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply