यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार मकर संक्रांति के बाद होगा। साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला भी शुरू होगा। सीएम आवास पर मंगलवार रात आयोजित बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सरकार और संगठन की आगामी कार्ययोजना पर मंथन हुआ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की मौजूदगी में आयोजित पहली कोर कमेटी की बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण में दावे और आपत्तियां अधिक से अधिक पेश करने पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में SIR के प्रारंभिक आंकड़ों पर भी बात हुई, कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता कम होने से बीजेपी और सरकार की चिंता बढ़ी है। बैठक में ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद ब्राह्मण समाज में बने माहौल और डेमेज नियंत्रित करने पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। बैठक में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला भी जल्द शुरू करने पर बात हुई बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान हो रहे हिंदू सम्मेलन सहित अन्य आयोजन को सफल बनाने पर बात हुई। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और महेंद्र कुमार भी मौजूद थे। बैठक में बीजेपी की नई प्रदेश टीम के गठन पर भी चर्चा हुई। वहीं पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी बात हुई। संभल में एसडीएम की मौजूदगी में पंचायत कार्यालय में मारपीट-पथराव; कुर्सियां फेंकी गईं, 7 लोग हिरासत में संभल में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची में फर्जी आधार से वोट बनाने की जांच के दौरान हंगामा हो गया। पंचायत सचिवालय कार्यालय में एसडीएम की मौजूदगी में वर्तमान प्रधान और प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों जमकर मारपीट हुई। कुर्सियां फेंकी गईं। पत्थर भी चलाए गए। पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला थाना असमोली क्षेत्र के गांव विलालपत का है। पढ़ें पूरी खबर जौनपुर में तेरहवीं में गए हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या जौनपुर में मंगलवार देर रात हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बबुरा गांव निवासी 25 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू अपने एक मित्र के घर से तेरहवीं का खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहा था। जब वह अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंचा, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। पढ़ें पूरी खबर हाथरस में प्रेमी ने शादी से मना किया तो जान दे दी; बोली- आकाश, तुमने मुझे मजबूर कर दिया हाथरस में प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। लड़की ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी मौसी को भेजा, जिसमें उसने अपने प्रेमी आकाश को मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में लड़की ने कहा- आकाश, तुमने मुझे इतना मजबूर कर दिया कि अब मेरे पास मरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। आई एम सॉरी मम्मी। तुम दुनिया की बेस्ट मम्मी हो। आकाश की वजह से मुझे सुसाइड करने पर मजबूर होना पड़ रहा। लड़की ने सोमवार को सुसाइड किया था, वीडियो मंगलवार को सामने आया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है। पढ़ें पूरी खबर कैनविज कंपनी ने 2 करोड़ की ठगी की; लोग थानों के चक्कर लगा रहे जल्द अमीर बनने का सपना दिखाकर कैनविज कम्पनी ने लाखों परिवारों की नींद उड़ा दी। किसी ने खेत बेच दिया, किसी ने बैंक से लोन लिया और किसी ने जीवनभर की जमा पूंजी लगा दी। अब वही लोग थाने, चौकी और पुलिस अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बरेली में मंगलवार को कैनविज कम्पनी के खिलाफ पीड़ितों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब 50 से ज्यादा निवेशक सामूहिक शिकायत लेकर SSP अनुराग आर्य से मिले। पीड़ितों का आरोप है कि हम सभी से करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की गई। जबकि देशभर में लाखों लोगों से करीब हजारों करोड़ रुपए हड़पे गए हैं। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा- गलत अंक भरने वालों की नियुक्ति वैध नहीं, कोर्ट ने कहा-जानबूझकर कर अधिक अंक भरकर चयनित हुए अभ्यर्थी को राहत नहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जो अभ्यर्थी जानबूझकर अपने आवेदन पत्र में अधिक अंक दर्ज करता है, वह मूल रूप से अवैध है और ऐसा व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने का हकदार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने से अभ्यर्थी को अनुचित लाभ मिलता है और यह शिक्षा और सरकारी सेवाओं की गरिमा को कम करता है। न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान ने यह टिप्पणी करते हुए सात सहायक शिक्षकों की याचिकाएं खारिज कर दी हैं जबकि चार के मामले में विवादित आदेश रद कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/gAcmt5p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply