यूपी में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अब 31 जनवरी की बजाय 6 जनवरी को प्रकाशित होगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया- SIR की तारीख में संशोधन किया गया है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में दावे और आपत्तियों की अवधि अब 6 जनवरी से 6 फरवरी तक ली जाएगी। 6 जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। यूपी में 26 दिसंबर को SIR का काम पूरा हो गया। इसमें प्रदेश में 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए हैं। SIR से पहले यूपी में 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे। 26 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2.89 करोड़ मतदाता कम हुए। इनमें 1.26 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो यूपी से बाहर परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। 45.95 लाख वोटर्स की मौत हो चुकी है। 23.32 लाख डुप्लीकेट हैं। 84.20 लाख लापता हैं। 9.37 लाख ने फॉर्म जमा नहीं किया है। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, CM योगी का फैसला यूपी पुलिस में भर्ती का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने भर्ती परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म कर दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से सोमवार को प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सीएम ने कॉन्स्टेबल और बंदी रक्षक की परीक्षाओं में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था समाप्त कर दी। पहले इन परीक्षाओं में सही उत्तर पर दो अंक मिलते थे, जबकि गलत जवाब देने पर आधा नंबर काटा जाता था। निगेटिव मार्किंग खत्म होने के बाद अब अभ्यर्थियों को प्रश्न हल करते समय निगेटिव मार्किंग का डर नहीं रहेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस संशोधन की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। माना जा रहा है कि आगामी भर्तियों में यह नया नियम लागू होगा।
सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री ओपी सिंह चला रहे ATV बाइक: लग्जरी गाड़ियों और घुड़सवारी के हैं शौकीन, बोले- मेरे दोस्त ने गिफ्ट में दी सुल्तानपुर में पूर्व मंत्री और बसपा नेता ओपी सिंह इन दिनों एक ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) बाइक चला रहे हैं। ये बाइक उनके एक डॉक्टर मित्र ने गिफ्ट में दी है। जिले में यह पहली ATV बाइक बताई जा रही है। पूर्व मंत्री अपने बेटे के साथ अक्सर इस बाइक पर सैर करते हुए नजर आते हैं। ओपी सिंह लग्जरी गाड़ियों और घुड़सवारी के शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी लग्जरी कारें और अच्छी नस्ल के घोड़े हैं। इस बाइक को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ भी जमा हो जाती है। पढ़ें पूरी खबर… 2026 में योगी सरकार 57 दिन छुट्टी देगी, देखिए पूरा कैलेंडर यूपी की योगी सरकार 2026 में 25 दिन छुट्टी देगी। वहीं कर्मचारियों को 32 दिन का वैकल्पिक अवकाश भी मिलेगा। शासन ने राजकीय कैलेंडर जारी कर सार्वजनिक और वैकल्पिक अवकाश घोषित कर दिए हैं।महाशिवरात्रि और दीपावली रविवार के दिन रहेगी। वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कई ऐसे अवसर आएंगे, जब वह त्योहार के साथ शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश का लुफ्त उठाते हुए तीन-चार दिन के लिए सैर सपाटे पर जा सकेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) देखिए 2026 की छुट्टी का कैलेंडर… UP बोर्ड एग्जाम के लिए 8033 सेंटर फाइनल, 52 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल UP बोर्ड ने साल 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची अंतिम रूप से जारी कर दी है। परिषद की परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक 24 दिसंबर 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें समिति के अनुमोदन के बाद प्रदेश भर में कुल 8033 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में यह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 52 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सभी केंद्रों का चयन निर्धारित मानकों और नियमों के अनुरूप किया गया है। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए केंद्रों की भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी की गई थी, जिसके बाद अंतिम सूची को स्वीकृति दी गई। अंतिम रूप से निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है। छात्र, पेरेंट्स और विद्यालय प्रबंधन इन माध्यमों से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…. जौनपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में 3 मेडिकल संचालकों को लुकआउट नोटिस जारी किया जौनपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ 3 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। जांच में नाम सामने आने के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं लुकआउट नोटिस जारी किए गए आरोपियों में पूर्वांचल एसोसिएट के प्रोपराइटर अंकित श्रीवास्तव, सॉक्स मेडिकल की संचालिका अनुप्रिया सिंह और मिलन ड्रग्स के संचालक अरुण प्रकाश मौर्य शामिल हैं। इन पर जनपद में बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री करने का गंभीर आरोप है। सीओ नगर गोल्डी गुप्ता ने बताया कि लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद आरोपी जनपद छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। किसी भी एयरपोर्ट या अन्य स्थान से बाहर जाने के प्रयास में उन्हें तत्काल हिरासत में लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… UP कांग्रेस ने 7 MLC सीटों पर पर्यवेक्षक बनाए, अजय राय बोले- भाजपा के ब्राह्मण विधायक इस्तीफा दें यूपी कांग्रेस ने विधान परिषद (MLC) चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने 7 प्रमुख सीटों पर वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। जिससे इन सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ में यह घोषणा की। इसके अलावा राय ने भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक पर मचे सियासी बवाल पर तीखा हमला बोला। कहा- अगर भाजपा के ब्राह्मण विधायक अन्याय से तंग आकर इस्तीफा देकर मैदान में आते हैं, तो कांग्रेस उन्हें पूरा समर्थन देगी और उनके साथ खड़ी रहेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मकान पर पथराव और फायरिंग, कार सवार युवकों ने की घटना, CCTV में कैद; FIR दर्ज फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब कार सवार युवकों ने एक मकान पर पथराव और फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। हमले के दौरान मकान के शीशे चकनाचूर हो गए और काफी नुकसान हुआ। पथराव और फायरिंग की चपेट में आने से मकान की छत पर बना जिम भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिम में लगे उपकरणों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना के समय मकान के अंदर कोई व्यक्ति बाहर नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पूरी खबर पढ़िए मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, शाहपुर से आरोपी गिरफ्तार, 9 मामलों में था वांछित मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खीचरा निवासी बदमाश शहजाद पुत्र जमील पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बसधाड़ा चौकी इंचार्ज अनिकेत देहरीवाल अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधि के चलते उन्होंने एक युवक को रोकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख बदमाश शहजाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा। पूरी खबर पढ़िए फिरोजाबाद में जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, मढ़ैया नंदराम में चार लोग घायल, आरोपी फरार फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के मढ़ैया नंदराम गांव में सोमवार रात करीब 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट और गोली चलने से एक किसान की मौत हो गई। इस घटना में मृतक के बेटे, पत्नी सहित चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक की पहचान गांव निवासी 45 वर्षीय सत्यभान पुत्र मातादीन के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम सत्यभान अपने खेत से काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के सूरतराम पुत्र बैजनाथ ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और पुराने जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। पूरी खबर पढ़िए मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर के पैर में लगी गोली, सरूरपुर में तमंचा-कारतूस बरामद, दूसरा साथी हुआ फरार मेरठ की सरूरपुर पुलिस ने सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे एक मुठभेड़ के बाद गौकशी के आरोपी एहसान को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, दो छुरी, एक बांका, लकड़ी का गुटका, रस्सियां और मोहरी बरामद की गईं। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त एहसान के खिलाफ पहले से भी गौवध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/qd1LCDz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply