DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:भदोही में समाजसेवी को कार से कुचलकर मार डाला, प्रधान और उसके चाचा को पुलिस ने हिरासत में लिया

भदोही में प्रधान के खिलाफ गबन की जांच करवाने वाले समाजसेवी को कार से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है जब कमलकांत दुबे अपने मकान के दुकान का शटर गिरा रहे थे। तभी उन्हें एक अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक फरार हो गए। कमलकांत को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे और क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे ने कहा- कुछ लोग पिताजी को लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मेहीलाल और प्रधान मनीष यादव दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में किशोरी का सुसाइड; पिता खेत पर गए थे और मां आटा चक्की पर थी, लौटी तो देखा बेटी फंदे से लटक रही थी कानपुर में 14 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह जब बेटी कमरे से बाहर नहीं निकली तो मां उसे देखने पहुंचीं। देखा लक्ष्मी फंदे से लटक रही थी। मां की चीख सुनकर आसपास और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत किशोरी को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला बिल्हौर क्षेत्र के बदननिवादा गांव की है। पढ़िए पूरी खबर सामूहिक विवाह में जा रहे दूल्हे की हादसे में मौत; सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया ऑटो सीतापुर में सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा बनने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत होने से पूरे परिवार में मातम पसर गया। यह दर्दनाक हादसा इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के फरखपुर–धन्नाग मार्ग पर विशुनपुर के पास गुरुवार सुबह हुआ। जानकारी के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था और सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान सामने चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में ब्रेक लगते ही ऑटो घुस गया। जिसमें बैठे चार लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हुए है। मृतक की पहचान टीकर बहादुरपुर निवासी अंकित कुमार (19) के रूप में हुई है। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/VJFb7GD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *