बिजनौर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने दो बच्चों को जहर खिला दिया। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। पत्नी से झगड़ने के बाद पति अपने दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गया था। घर से दूर जंगल में जाकर पहले दोनों बच्चों को जहर खिलाया। इसके बाद खुद भी निगल लिया। लकड़ी बीनने जंगल में पहुंचे तीनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बाकी पति की हालत नाजुक थी। जिसकी भी इलाज को दौरान मौत हो गई। मामला हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र का है।पढ़ें पूरी खबर… इंडिगो विवाद पर इटावा में अखिलेश यादव बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड वालों का दबाव, यात्री भुगत रहे कीमत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार शाम अचानक अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे। शहर में आयोजित कई शादी समारोहों में शिरकत करने के बाद जब वह मीडिया से रू-ब-रू हुए, तो सरकार पर जमकर बरसे। पूर्व सपा विधायक की नातिन की शादी से निकलते ही अखिलेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक हमला बोला। इस दौरान अखिलेश ने कफ सिरप घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा- अब सरकार का बुलडोजर कहां है, प्रदेश में बच्चे मर रहे हैं। क्या ड्राइवर भाग गया, या चाबी खो गई? आरोप लगाया कि करीब 2 हजार करोड़ के इस घोटाले में हर जिले में अपराधियों के भाजपाइयों से कनेक्शन निकल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… समाधान दिवस से नदारद SDM पर भड़के कमिश्नर, बोले- कमिश्नर और DIG बैठे हैं…तुम बाहर घूम रहे हो महोबा में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे। कमिश्नर और डीआईजी की एंट्री से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं कमिश्नर ने समाधान दिवस से अनुपस्थित मिले एसडीएम को फटकार लगाई। जिसका वीडियो सामने आया। मामला कुलपहाड़ तहसील का है। कमिश्नर अजीत कुमार ने एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए कहा, समाधान दिवस में कमिश्नर और डीआईजी बैठे हैं और तुम बाहर घूम रहे हो। लोग यहां इंतजार कर रहे हैं, और तुम किस काम में लगे हो। कमिश्नर के तेवर देखकर एसडीएम सन्न रह गए। वहीं कमिश्नर ने कहा- तुम कौन सा SIR कर रहे हो। पढ़ें पूरी खबर… GST कलेक्शन में कमी पर हटाए गए एम. देवराज, अब कामिनी रतन को जिम्मेदारी योगी सरकार ने सीनियर IAS एम.देवराज से राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव का काम ले लिया है। अब एम. देवराज केवल नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे। प्रतीक्षारत चल रहीं IAS कामिनी रतन चौहान को राज्य कर विभाग का प्रमुख बनाया गया है। चर्चा है कि जीएसटी संग्रहण में लगातार हो रही कमी के चलते एम.देवराज से विभाग छीना गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को ही नवंबर 2025 के यूपी के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए थे। नवंबर 2025 में 7472.59 करोड़ का जीएसटी मिला। जबकि नवंबर 2024 में 7793.48 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में करीब 320.89 करोड़ कम। सितंबर 2025 में भी यूपी में जीएसटी कलेक्शन में पिछले साल की तुलना में 497.72 करोड़ रुपए की कमी हुई। सितंबर 2025 में जीएसटी से 6108.27 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था जबकि इस साल सितंबर में 5610.55 करोड़ का राजस्व मिला है। बस्ती में बुलडोजर लेकर निकले हिंदू नेता, गाजी मियां की मजार तोड़ने से पुलिस ने रोका, बोले- संविधान का सम्मान करते हैं बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ और अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं को पुलिस ने बहराइच स्थित हाजी सालार मसूद गाजी की मजार तोड़ने से रोक दिया। ये नेता बुलडोजर लेकर बहराइच जाने की तैयारी में थे, लेकिन अमहटघाट पर पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय बजरंग दल के मनहोन त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अमहटघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे। यहां वक्ताओं ने महाराजा सुहेल देव की गाथाओं का वर्णन किया और गाजी मियां को बाहरी आक्रांता बताया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/X85axjT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply