प्रयागराज में गुरुवार को कानपुर–वाराणसी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दोपहर एक बेकाबू कार ने गैस से भरे टैंकर से पीछे से जा टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर से गैस का तेजी से रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड , पुलिस टीम मौके पर पहुंची पानी की बौछार कर के गैस लीक पर काबू पाया । करीब 2 घंटे तक हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। गैस रिसाव को काबू कर लिया गया है। हादसे में कार चालक को चोट आई है। हादसा सहसों थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर… बरेली के सपा नेता के मैरिज हॉल ढहाने पर रोक: हाईकोर्ट ने कहा- यथास्थिति बनाए रखें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली में “ऐवाने-ए-फरहत ” नामक बैंक्वेट हॉल के मालिक समाजवादी पार्टी के नेता को फिलहाल फौरी राहत दी है। मैरिज हॉल के ढांचा को गिराने से बरेली विकास प्राधिकरण को मना किया है। कोर्ट ने मैरिज हॉल को लेकर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी और न्यायमूर्ति कुणाल रवि सिंह की पीठ ने पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ताओं को अनधिकृत निर्माण के नियमितीकरण और कंपाउंडिंग के लिए आवेदन के साथ बीडीए के उपाध्यक्ष से संपर्क करने की स्वतंत्रता दी है। पढ़ें पूरी खबर… भदोही में समाजसेवी को कार से कुचलकर मार डाला, प्रधान और उसके चाचा को पुलिस ने हिरासत में लिया भदोही में प्रधान के खिलाफ गबन की जांच करवाने वाले समाजसेवी को कार से कुचलकर मारने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है जब कमलकांत दुबे अपने मकान के दुकान का शटर गिरा रहे थे। तभी उन्हें एक अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक फरार हो गए। कमलकांत को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे और क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात करीब 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे ने कहा- कुछ लोग पिताजी को लगातार हत्या की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मेहीलाल और प्रधान मनीष यादव दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/XlNRF35
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply