DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:प्रयागराज में वकील को बीच चौराहे पर 2 गोली मारी, लखनऊ में आग का गोला बनी कार

प्रयागराज में वकील को उनके ही भतीजे ने प्रॉपर्टी विवाद में 2 गोलियां मारीं। एक कंधे को छूती हुई निकल गई, दूसरी जांघ में लगी। बीच चौराहे पर फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में वकील को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात तेलियरगंज के बाबा चौराहे पर गुरुवार देर शाम हुई। विजय कांत पांडेय जिला कोर्ट में वकील हैं। पूरी खबर पढ़िए लखनऊ में 2 गाड़ियों में लगी आग; टेढ़ी पुलिया चौराहे पर कार बनी आग का गोला, दूसरी बाइक से टकराने पर अपाचे जलकर राख लखनऊ में अलग-अलग जगह 2 गाड़ियों में आग लग गई। गुडंबा में टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास कार में अचानक आग लग गई। कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घैला पुल के पास दो बाइक में टक्कर के बाद आग लग गई। दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। लखनऊ में गुरुवार शाम करीब 8 बजे टेढ़ी पुलिया के पास चलती कार में अचानक से धुआं उठने लगा। देखते ही देखती कार आग का गोला बन गई। मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में झूठ बोलकर युवती को फंसाया; दूरी बनाई तो शादीशुदा युवक ने वायरल कर दी अश्लील फोटो-वीडियो गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया। गुरुवार को गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी अहमदनगर, चक्सा हुसैन निवासी समीर खान उर्फ जिगर खान (26) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वीवो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पढ़िए पूरी खबर औरैया में NIA की बड़ी छापेमारी, पेट्रोल पंप मालिक कमल वर्मा के पंप समेत कई प्रतिष्ठानों पर जांच जारी औरैया में गुरुवार तड़के NIA की 15 से ज्यादा टीमों ने पेट्रोल पंप संचालक और नैना इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक कमल वर्मा के घर, पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। टीम दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और पैसों के लेन–देन से जुड़े कागजात खंगाले। छापेमारी के दौरान NIA टीम के साथ बम स्क्वायड और भारी पुलिस बल भी तैनात है। सभी स्थानों की घेराबंदी कर अधिकारियों ने कर्मचारियों और संबंधित लोगों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक संवेदनशील इनपुट के आधार पर की जा रही है, जिसे दिल्ली ब्लास्ट केस से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि किसी ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है। कमल वर्मा के एक कर्मचारी को बीते दिन हजारों अवैध कारतूसों के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद NIA ने वर्मा परिवार के सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। फिलहाल NIA टीमें जांच में लगी हुई हैं और किसी अधिकारी ने कार्रवाई से जुड़े सवालों पर टिप्पणी करने से मना किया है। जांच पूरी होने के बाद ही एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर जौनपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के चार लोग घायल जौनपुर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हिनौती गांव में खाना बनाते समय हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को घर से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 40 वर्षीय मुन्नू (पुत्र सुलेमान), 14 वर्षीय मेराज (पुत्र मुन्नू अहमद), 17 वर्षीय साहिल पुत्र सलीम और समीना पत्नी मुन्नू अहमद शामिल हैं। ये सभी हिनौती गांव के रहने वाले हैं। पढ़िए पूरी खबर


https://ift.tt/uz6pJNq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *