DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:पहले मिला कटा हाथ, दूसरे दिन सड़ी लाश; झांसी में 22 दिन पहले लापता हुई थी महिला

झांसी में 22 दिन से लापता शनिवार को एक महिला का शव सड़े गले हालत में मिला है। शुक्रवार रात महिला का कटा हाथ मिला, उसके अगले दिन लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में महिला की पूरी लाश मिली। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने इसे मॉर्चुरी में रखवा दिया। रविवार को परिवार का एक सदस्य पहुंचा और महिला की पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है। यह पूरा मामला मोंठ कस्बे के केसर वाटिका गार्डन के पास का है। पढ़िए पूरी खबर… बहराइच में वन विभाग ने एक और भेड़िए को किया शूट बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में वन विभाग ने एक और भेड़िए को मार गिराया है। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रविवार देर शाम इस भेड़िए का शिकार किया। पिछले दो दिनों में यह दूसरा भेड़िया है जिसे वन विभाग ने मारा है। जानकारी के अनुसार, कैसरगंज के गोडाहिया नंबर चार के मजरा जरवा में रविवार दिन में ग्रामीणों ने एक भेड़िए को देखा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे भागे, जिसके बाद भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। देर शाम वन विभाग के शूटरों ने नदी के कछार में भेड़िए को घेर लिया। उसे रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वह भागने लगा, तो शूटर ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से भेड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर बहन की त्रियोदशी से लौट रही महिला की मौत: झांसी में ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी, पति बाल-बाल बचा झांसी में बहन की त्रियोदशी से लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति को भी चोटें आई हैं। इस बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने डायल-112 पर हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा मोठ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास हुआ है। पढ़िए पूरी खबर… देवरिया जेल में अमिताभ ठाकुर से मिली अधिकार सेना, कहा- बदले की भावना में कार्रवाई, पूर्व IPS से बंदियों सा व्यवहार अमानवीयता देवरिया जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से उनकी पार्टी आजाद अधिकार सेवा के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद पार्टी नेताओं ने जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ की गई कार्रवाई बदले की भावना से प्रेरित है और यह लोकतंत्र व मानवाधिकारों पर सीधा हमला है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/BENiAoL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *