जालौन में बुधवार को विजिलेंस टीम ने DBO को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब BDO अपने सरकारी आवास पर ठेकेदार से रिश्वत के रुपए ले रही थीं। एक ठेकेदार से काम की स्वीकृति और भुगतान के बदले बीडीओ प्रतिभा शाल्या घूस मांगी थीं। वहीं विजिलेंस टीम शिकायत की पुष्टि के लिए विजिलेंस टीम ने पुख्ता सबूत जुटाए। बुधवार को जाल बिछाकर सरकारी आवास पर दबिश दी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय एक लाख रुपए दिए। टीम ने तत्काल बीडीओ को गिरफ्तार कर कदौरा थाने ले जाकर पूछताछ की। वहीं शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस कई दिनों से पूरे प्रकरण पर निगरानी रख रही थी। मामला कदौरा विकासखंड का है। पढ़े पूरी खबर… 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र के 23-24 दिसंबर तक चलने की संभावना है। योगी सरकार, शीतकालीन सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। हालांकि, पहले दिन घोसी विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। प्रदेश के 3000 वकीलों पर क्रिमिनल केस; कोर्ट ने कहा- जिलेवार सूची दीजिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूछा प्रदेश के कितने वकीलों पर कितने क्रिमिनल केस चल रहे हैं। सवाल के जवाब में राज्य सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया। राज्य सरकार ने बताया- प्रदेश में लगभग 3 हजार वकीलों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं। न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने 15 दिसंबर को अगली सुनवाई पर जिलेवार सूची प्रस्तुत करने को कहा है। अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी और अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम परितोष कुमार मालवीय ने कोर्ट को जानकारी दी। बताया- अब तक की जांच में लगभग तीन हज़ार वकीलों पर चल रहे मुकदमों की जानकारी हुई है। यह संख्या अंतिम नहीं है। अभी और जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें अभी समय लगेगा। पढ़िए पूरी खबर 4 साल के बच्चे को कुत्ते ने नोचा; बिजनौर में खेलते समय अचानक झपटा, जबड़ा फाड़ा, चेहरे पर लगे 50 टांके बिजनौर में एक आवारा कुत्ते ने चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे के चेहरे पर झपट्टा मारा जिससे बच्चे का जबड़ा फट गया। उसके मुंह से तेज खून बहने लगा। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके चेहरे पर 50 के करीब टांके लगाए गए हैं। बच्चे की हालत गंभीर है उसे दिल्ली रेफर किया गया है। घटना थाना हलदौर क्षेत्र की है। घटना के बाद मुहल्ले के लोगों में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर भय का माहौल है। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में 2 गैंगस्टर गिरफ्तार; पैर में गोली लगने से घायल, पशु काटने के फिराक में थे बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने मंगलवार देर रात रात मुठभेड़ के बाद दो शातिर गैंगस्टर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश आवारा पशुओं को काटने की तलाश में क्षेत्र में घूम रहे थे। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। गुलावठी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मोहाना में आईटीआई कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर अनिरुद्धाचार्य महाराज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिलाओं पर दिए बयान की कोर्ट खुद कराएगी जांच महिलाओं की उम्र और शादी को लेकर दिए बयान के बाद अनिरुद्धाचार्य महाराज की मुश्किल बढ़ गयी हैं। उन पर CJM न्यायालय में दर्ज याचिका पर कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर लिया है। इस मामले में अब अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ जांच न्यायालय खुद कराएगा। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने महिलाओं की उम्र और उनकी शादी को लेकर बयान चार महीने पहले अपने प्रवचन के दौरान दिया था। अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने मथुरा की CJM कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर 50 हजार का इनामी फैज गिरफ्तार; प्रयागराज में रोडवेज संविदा-कर्मी की हत्या के मामले में फरार था प्रयागराज में 21 अक्टूबर को रोडवेज के संविदाकर्मी रावेंद्र उर्फ मुन्नू की हत्या के मामले में फरार आरोपी फैज उर्फ शाहफैज को पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार इनामी फैज के पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस भी बरामद की गई है। पुलिस हत्याकांड के छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अब एक अन्य वांछित इनामी हसनैन की तलाश जारी है। हत्याकांड के बाद तत्कालीन मुंडेरा चौकी प्रभारी और धूमनगंज थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा-भ्रष्टाचार की जांच में लापरवाही हो रही; कोर्ट का निर्देश-प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी देखें, निर्देश जारी करें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि भ्रष्टाचार निवारण के मामलों की जांच अत्यंत लापरवाहीपूर्ण तरीके से की जा रही है। कोर्ट ने रिश्वत की रकम की बरामदगी और जब्ती में खामियां पाते हुए टिप्पणी की कि अधिकांश मामलों में न तो आरोपी और शिकायतकर्ता के हाथ उस जगह पर धोए जा रहे हैं। जहां ट्रैप किया गया था और न ही बरामद रिश्वत की राशि को ट्रैप वाली जगह पर सील किया जा रहा है। जबकि ट्रैप कार्यवाही की शुचिता के लिए ये कार्यवाही उसी जगह की जानी चाहिए, जहां ट्रैप किया गया था। इसलिए प्रमुख सचिव गृह और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक इस मामले को देखें और इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करें। कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल को आदेश की प्रति अनुपालन के लिए प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने सुरेश प्रकाश गौतम की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। सुरेश प्रकाश गौतम के खिलाफ सहारनपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/CaORx4e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply