जौनपुर में कोडीन कफ सिरप मामले के मुख्य आरोपी भोला जायसवाल को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन पर 2000 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है। ड्रग विभाग की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में कोडीन कफ सिरप की खरीद और बिक्री केवल कागजों पर दर्शाई गई थी। जिन फर्मों के नाम पर लेनदेन दिखाया गया, वे सभी फर्जी पाई गईं। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, 21 दिसंबर की रात अंकुर विहार पुलिस दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी बाइक से सभापुर अंडरपास की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक मोड़ ली और पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पीछे बैठे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी करणी सेना जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी:आजमगढ़ के भाजपा नेता पर आरोप, मुकदमा दर्ज वाराणसी के राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कैंट थाने में आजमगढ़ के भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि करणी सेना के अध्यक्ष को भाजपा नेता ने फोन करके गालियां और जान से मारने की धमकी दी है। इसे लेकर साक्ष्य के साथ कैंट थाने में आलोक ने तहरीर दी है इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर देवरिया में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, सलेमपुर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, तीन गिरफ्तार देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। रविवार देर रात मुठभेड़ में अभियुक्त भोलू यादव (26 वर्ष) पुत्र रामायन यादव, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना सुरौली, जनपद देवरिया के दाहिने पैर में गोली लग गई। मौके से राज यादव (20 वर्ष) पुत्र नारायण यादव, निवासी मनिहारी, थाना सलेमपुर तथा नागेन्द्र कुमार (29 वर्ष) पुत्र केदार, निवासी देवबारी, थाना बरहज, जनपद देवरिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त भोलू यादव को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूरी खबर पढ़िए सहारनपुर में चलते ट्रक में लगी आग; फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, गौतमबुद्धनगर के लिए जा रहा था लकड़ी का सामान सहारनपुर के सदर बाजार में सोमवार तड़के लकड़ी से लदे ट्रक में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक भी सुरक्षित बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रक थाना मंडी क्षेत्र से माल लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/U4jwGE9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply