DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:कानपुर में युवक को दूसरी मंजिल से फेंका, 3 जगह से रीढ़ की हड्‌डी टूटी

कानपुर में शराब खरीदने के लिए 250 रुपए न देने पर 4 दोस्तों ने युवक के सिर पर बाल्टी से हमला कर दिया। फिर चारों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे युवक की 3 जगह से रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। राहगीरों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा। उन्होंने उससे जानकारी की, फिर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। युवक अपने दोस्तों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना हनुमंत विहार थाने की है। पढ़ें पूरी खबर बरेली में बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे टीचर की हादसे में मौत, SIR के दबाव में डिप्रेशन में थे बरेली में SIR के दबाव में दिन-रात डिप्रेशन में रहने वाले BLO मोर सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 दिसंबर की शाम करीब छह बजे बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे सहायक अध्यापक को ट्रक ने रौंद दिया, जहां घायल अवस्था में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। टीचर की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 22 नवंबर को टीचर की मां का निधन हो गया था, इसके बावजूद SIR के दबाव में उन्हें छुट्टी तक नहीं दी गई। इसके बाद से वह और अधिक तनाव में थे। वाले BLO मोर सिंह यादव फरीदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम डगरौली के रहने वाले थए। वह हरेली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बता दें इससे पहले बरेली में SIR के दबाव में 3 और BLO की मौत हो चूकी है। हादसा फरीदपुर तहसील क्षेत्र के कंजा की जयारत का है। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी कल पदाधिकारियों के साथ मीटिंग, पंचायत चुनाव पर होगा मंथन उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चौधरी आज रात दिल्ली से लखनऊ आएंगे। शनिवार को चौधरी शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उनका प्रदेश पदाधिकारियों से परिचय कराया जाएगा। परिचय के साथ ही चौधरी सभी पदाधिकारियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी बात करेंगे। पंकज चौधरी शाम 6 बजे मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी विभाग की भी बैठक लेंगे। मायावती बोलीं चुनावी व्यवस्था धनबल–बाहुबल से हो मुक्त, चुनाव से पहले डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम में कैश देने पर लगे रोक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की आल इंडिया बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सभी राज्य इकाइयों को चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के निर्देश दिए। मायावती ने कहा कि इस काम के लिए पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को जरूरत के अनुसार कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें। साथ ही, पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में मायावती ने वोटर लिस्ट को शुद्ध बनाने के साथ-साथ देश की चुनावी व्यवस्था को धनबल, बाहुबल और सरकारी हथकंडों से मुक्त करने की जरूरत पर बल दिया। खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी धन वितरण के जरिए चुनाव प्रभावित करने के प्रयास को गंभीर बताते हुए इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में एमिटी और शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को खाली कराया नोएडा में शुक्रवार को एमिटी और शिव नादर स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम को लेकर दोनों स्कूलों में पहुंची। आनन-फानन में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। स्टाफ को बाहर निकालकर परिसर में 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला गया, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एहतियातन दोनों स्कूलों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/LC8IFQ5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *