कानपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गई। गनीमत रहीं कि कार रेलिंग तोड़ने के बाद फंस गई और नीचे नहीं गिरी। राहगीरों की सूचना पर फजलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जांच में सामने आया कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ था। बर्रा विश्वबैंक कॉलोनी निवासी राहुल सचान ने बताया कि सोमवार रात को फॉरच्यूनर कार से शादी समारोह से घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ दो दोस्त भी थे। गोविंदपुरी पुल पर एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे लटक गई। हादसे की जानकारी मिलते ही फजलगंज थाना प्रभारी संजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकलवाया गया। पढ़िए पूरी खबर पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला; 5 साल का बेटा मां को बचाने को रोता रहा, नहीं पसीजा बाप का दिल आगरा में पति ने अपने 5 साल के बेटे के सामने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बेटा मां को बचाने को रोता रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि कैंट स्टेशन के पास फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर गुड्डू अपनी पत्नी ललिता और 5 साल के बेटे आकाश के साथ रहता था। सोमवार रात गुड्डू अपनी पत्नी ललिता के साथ मारपीट कर रहा था। उसने पत्नी को बुरी तरह से पीटा। बेटा मां को बचाने के लिए रोता रहा, लेकिन पिता नहीं रुका । पत्नी को मारते-मारते लहूलुहान कर दिया। लोगों की भीड़ लग गई। महिला को बचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर हालत में महिला उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, वहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में रिश्वतखोर ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर; ई-रिक्शा छोड़ने को होमगार्ड ने थामे 3000 वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर शिवाकांत शुक्ला को सोमवार शाम लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर पर ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपए मांगने और वाहन मालिक से होमगार्ड को दिलवाने का आरोप है। एडिशनल सीपी ने जांच शुरू की तो पीड़ित ने दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज कराया। जांच में होमगार्ड ने इंस्पेक्टर का नाम लिया तो अफसरों ने उससे जवाब तलब किया। जवाब संतोष जनक नहीं मिलने पर इंस्पेक्टर के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर दी। वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर सीपी मोहित अग्रवाल ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए तत्काल कार्यमुक्त कर दिया। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/AvUkM9Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply