DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:कानपुर में रिटायर्ड इंजीनियर से 42.50 का फ्रॉड, मनी लांड्रिंग में जेल भेजने की धमकी देकर मांगे पैसे

कानपुर में रिटायर्ड इंजीनियर से 42.50 लाख की ठगी हुई है। जालसाजों ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर उन्हें फोन किया। 19 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। मनी लांड्रिंग का डर दिखाकर उनसे रुपए ट्रांसफर करा लिए। इंजीनियर ने शक होने पर दोबारा से फोन किया तो नंबर बंद मिला। इसके बाद ठगी का पता चला। उन्होंने थाने जाकर पर FIR दर्ज कराई है। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना बर्रा के जूही कला की है। शिकायत कर्ता की पहचान पॉवर ग्रिड से रिटायर्ड इंजीनियर राजेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में BLO ड्यूटी में लगे 6 टीचर समेत 21 पर FIR गाजियाबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने पर 6 टीचर समेत 21 पर FIR दर्ज हुई है। नायब तहसीलदार ने सिहानीगेट थाने में उनके खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया- 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र लेने के निर्देश दिए गए थे। निर्वाचन अधिकारियों ने बीएलओ की नियुक्ति की थी, लेकिन कई कर्मचारियों ने काम में लापरवाही बरती। जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर नोएडा में निवेश का झांसा देकर बिल्डर से 60 लाख का फ्रॉड नोएडा के सेक्टर 43 के रहने वाले बिल्डर से 60 लाख रुपए की ठगी हुई है। जालसाजों ने उनसे ऑनलाइन स्टोर चेन में निवेश का झांसा देकर पैसे जमा कराए। वह जब मुनाफे की रकम निकालने गए तो पैसा नहीं निकला। तब जाकर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब जांच में जुट गई है। मामला नोएडा सेक्टर 43 के रहने वाले मनोज से जुड़ा है। उन्होंने बताया- वह बिल्डर हैं। 20 अगस्त को फेसबुक के जरिए माही नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया था। बातचीत के बाद नंबर शेयर कर दिए। उसके बाद वाट्सअप पर बात होने लगीं। महिला ने बताया कि वह ऑनलाइन स्टोर से जुड़कर खुद कारोबार कर सकते हैं। इस काम में 15-20 प्रतिशत का मुनाफा होगा। उसके समझाने पर विश शाप नाम के स्टोर पर बल्क में माल खरीदना शुरू कर दिया। 24 घंटे में ही ऑनलाइन माल बेच दिया। पहली ही डील पर मुझे 20 प्रतिशत का लाभ हुआ। जब ये रकम एकाउंट से निकालने गया तो पैसे नहीं निकले तब ठगी का पता चला। यहां पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/g0bYx57

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *