DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:कांग्रेस बोली- भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से नफरत, मनरेगा खत्म कर काम का अधिकार छीना

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर महात्मा गांधी के आदर्शों को कुचलने का आरोप लगाया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नासिर हुसैन ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि मनरेगा को खत्म कर सरकार ने 12 करोड़ मजदूरों से काम का अधिकार छीन लिया। यह गांधीजी के ग्राम स्वराज का अपमान है। साथ ही, नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले को ‘सच की जीत’ बताते हुए मोदी-शाह से इस्तीफे की मांग की। यहां पढ़ें पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा- SSP बदायूं उद्दंड, क्यों न कार्रवाई की जाए; सीजेएम से संवाद को दरोगा से लेटर लिखवा दिया हाईकोर्ट ने कहा- बदायूं एसएसपी उद्दंड हो गए हैं। सीजेएम से संवाद उन्हें कराना था लेकिन वो दरोगा से लेटर लिखवा रहे हैं। क्यों ने उनके खिलाफ सिविल अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर एवं न्यायमूर्ति संजीव कुमार की खंडपीठ ने दिया है। 1984 से लंबित अपील का अपीलार्थी आनंद प्रकाश लापता है। कोर्ट ने 10 दिसंबर को अपीलार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया था। साथ ही स्पष्ट किया था कि वारंट तब तक बिना तामील लौटाया नहीं जाएगा, जब तक पुलिस शपथपत्र सहित यह प्रमाण न दे दे कि अपीलार्थी की मृत्यु हो चुकी है या वह देश छोड़ चुका है। इसके अतिरिक्त बदायूं के एसएसपी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि अपीलार्थी जहां भी छिपा हो या स्थानांतरित हुआ हो, वहां उसकी तलाश कर वारंट का तामीला कराया जाए। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि एसएसपी ने वारंट के तामीला के लिए अपेक्षित प्रयास नहीं किए और संबंधित सीजेएम से स्वयं संवाद भी नहीं किया। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में युवक को दूसरी मंजिल से फेंका, 3 जगह से रीढ़ की हड्‌डी टूटी कानपुर में शराब खरीदने के लिए 250 रुपए न देने पर 4 दोस्तों ने युवक के सिर पर बाल्टी से हमला कर दिया। फिर चारों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे युवक की 3 जगह से रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। राहगीरों ने युवक को सड़क पर पड़े देखा। उन्होंने उससे जानकारी की, फिर उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं। युवक अपने दोस्तों के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है। घटना हनुमंत विहार थाने की है। पढ़ें पूरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- बिना तलाक लिए लिव-इन में नहीं रह सकते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि एक विवाहित व्यक्ति कानूनी रूप से तलाक प्राप्त किए बिना किसी तीसरे व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन में नहीं रह सकता है। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने एक जोड़े की याचिका को खारिज कर दिया, जो सुरक्षा की मांग कर रहे थे। न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार निरपेक्ष नहीं है और यह मौजूदा जीवनसाथी के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकता है। याचियों ने यह कहते हुए सुरक्षा की मांग की थी कि वे दोनों बालिग हैं और पति-पत्नी के रूप में एकसाथ रह रहे हैं। उन्हें परिवार जनों से जीवन के खतरे का भय है। पढ़िए पूरी खबर बरेली में बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे टीचर की हादसे में मौत, SIR के दबाव में डिप्रेशन में थे बरेली में SIR के दबाव में दिन-रात डिप्रेशन में रहने वाले BLO मोर सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 दिसंबर की शाम करीब छह बजे बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे सहायक अध्यापक को ट्रक ने रौंद दिया, जहां घायल अवस्था में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। टीचर की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 22 नवंबर को टीचर की मां का निधन हो गया था, इसके बावजूद SIR के दबाव में उन्हें छुट्टी तक नहीं दी गई। इसके बाद से वह और अधिक तनाव में थे। वाले BLO मोर सिंह यादव फरीदपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम डगरौली के रहने वाले थए। वह हरेली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। बता दें इससे पहले बरेली में SIR के दबाव में 3 और BLO की मौत हो चूकी है। हादसा फरीदपुर तहसील क्षेत्र के कंजा की जयारत का है। पढ़ें पूरी खबर… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी कल पदाधिकारियों के साथ मीटिंग, पंचायत चुनाव पर होगा मंथन उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। चौधरी आज रात दिल्ली से लखनऊ आएंगे। शनिवार को चौधरी शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में उनका प्रदेश पदाधिकारियों से परिचय कराया जाएगा। परिचय के साथ ही चौधरी सभी पदाधिकारियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और पंचायत चुनाव की तैयारी पर भी बात करेंगे। पंकज चौधरी शाम 6 बजे मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी विभाग की भी बैठक लेंगे। मायावती बोलीं चुनावी व्यवस्था धनबल–बाहुबल से हो मुक्त, चुनाव से पहले डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम में कैश देने पर लगे रोक बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की आल इंडिया बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सभी राज्य इकाइयों को चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में सक्रिय रूप से शामिल होने के निर्देश दिए। मायावती ने कहा कि इस काम के लिए पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को जरूरत के अनुसार कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें। साथ ही, पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में मायावती ने वोटर लिस्ट को शुद्ध बनाने के साथ-साथ देश की चुनावी व्यवस्था को धनबल, बाहुबल और सरकारी हथकंडों से मुक्त करने की जरूरत पर बल दिया। खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी धन वितरण के जरिए चुनाव प्रभावित करने के प्रयास को गंभीर बताते हुए इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में एमिटी और शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को खाली कराया नोएडा में शुक्रवार को एमिटी और शिव नादर स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बम स्क्वॉयड टीम को लेकर दोनों स्कूलों में पहुंची। आनन-फानन में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। स्टाफ को बाहर निकालकर परिसर में 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला गया, लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। एहतियातन दोनों स्कूलों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अब मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर के झुमका फ्लाईओवर पर ट्रक में लगी आग, नोएडा से वाराणसी जा रहा था, बाल-बाल बचे ड्राइवर-क्लीनर बुलंदशहर के अरनिया ब्लॉक स्थित झुमका फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा और देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक और क्लीनर ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। खुर्जा देहात थाना प्रभारी और हाईवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और यातायात को नियंत्रित किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरी खबर पढ़िए मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश घायल, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमें हैं दर्ज मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश गुलफाम उर्फ काला को पैर में गोली लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। घायल बदमाश गुलफाम उर्फ काला शामली जिले के गढ़ी पुख्ता का निवासी है। उस पर गोकशी, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। वह बुढ़ाना कोतवाली और रतनपुरी थाने से गोकशी गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित चल रहा था। उसकी ससुराल नगला रतनपुरी में है। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/hKBHlAv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *