कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना के उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा को मुरादाबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, राणा की अरेस्टिंग फिलहाल इकरा मामले में नहीं बल्कि पुलिस वालों से मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में की गई है। खुद को करणी सेना का उपाध्यक्ष बताने वाला योगेंद्र राणा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का करीबी है। जमीनों पर कब्जों के मामलों में भी योगेंद्र राणा का नाम खूब उछला है। 19 जुलाई को योगेंद्र राणा ने कहा था कि मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है …कबूल है… कबूल है। पढ़ें पूरी खबर… पेमेंट सर्विसेज कंपनी में 20.41 लाख का गबन; साइट सोर्सिंग मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर, दो पर साजिश का आरोप प्रयागराज में हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एटीएम संचालन से जुड़े एक बड़े फंड गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के साइट सोर्सिंग प्रबंधक रवि दुबे ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जौनपुर के मुजार बड़ेरी निवासी जावेद अहमद और वाराणसी के चोलापुर निवासी आदर्श पेमेंट सर्विस के प्रोप्राइटर भूपेंद्र सिंह पर 20.41 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सेवा-अनुबंध के उल्लंघन, गबन और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। पढ़िए पूरी खबर ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में जेठ की जमानत खारिज, 500 पन्नों की चार्जशीट में खुला राज ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में आरोपी जेठ रोहित भाटी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी। निक्की के परिजनों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता उधम सिंह तोगड़ और दिनेश कुमार कलसन ने बताया कि कासना कोतवाली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद यह सुनवाई हुई। उन्होंने अदालत को बताया कि हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी और इस साजिश में पूरा परिवार शामिल है। पढ़िए पूरी खबर… लखनऊ में भतीजे ने चाचा को मार डाला, बाप के सामने तमंचा निकालकर मारी गोली लखनऊ में भतीजे ने चाचा को मार डाला। जमीन विवाद को लेकर अपने बाप के सामने ही तमंचे से गोली मार दी। दृष्टिहीन चाचा भाई-भतीजे से नाराज होकर ननिहाल में रह रहा था। भतीजा अपने पिता के साथ उनको घर वापस ले जाने आया था। घटना के बाद बाप-बेटे फरार हो गए। घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित ताड़खेड़ा गांव में शुक्रवार शाम सात बजे हुई। मृतक की पहचान मानक नगर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार यादव (48) के रूप में हुई है। वीरेंद्र पिछले छह महीने से ननिहाल ताड़खेड़ा में रह रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… सपा बोली- भाजपा संविधान निर्माता से नफरत करती है, अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का हॉल रद्द डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर 2025) पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली श्रद्धांजलि सभा की अनुमति निरस्त किए जाने पर सपा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के निर्माता से नफरत करती है। ये दलित जागृति को कुचलने की साजिश है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सांसद आरके चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस निर्णय का विरोध किया। कहा कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए बाबा साहेब का नाम लेती है। दिल से तो आरएसएस-भाजपा आज भी मनुस्मृति चाहती है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/EzQbDS8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply