DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:अमरोहा में खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 छात्रों की मौत; गाड़ी के परखच्चे उड़े

अमरोहा में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार और खड़े हुए डीसीएम ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम में जोरदार टक्कर मारते ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों छात्रों को गाड़ी की खिड़की तोड़कर निकाला गया है। चारों एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। सभी एक ही कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर… सीनियर रिटायर्ड IAS नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन से इस्तीफा दिया यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी (रिटायर्ड) नवनीत कुमार सहगल से जुड़ी बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार, नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।
सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है। 1988 बैच के यूपी कैडर के IAS नवनीत सहगल राज्य और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। प्रधान सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिकाएं निभाई। लगभग 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद सहगल सेवानिवृत्त हुए थे। इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बावजूद ना सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही प्रसार भारती ने कारण स्पष्ट किया है। राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में याचिका, कोर्ट ने पुलिस ने तलब की रिपोर्ट रायबरेली के जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित विदेशी नागरिकता के आरोप को लेकर एक परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद बेंगलुरु निवासी एस. विगनेश शिशिर ने दायर किया है। परिवाद पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में बिजली बिल में धांधली की तो 3 बार में उड़ जाएगा सिंगल पॉइंट कनेक्शन उत्तर प्रदेश के लाखों फ्लैट और सोसाइटी वालों के लिए बड़ी राहत की ये खबर है। विद्युत नियामक आयोग ने सिंगल पॉइंट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बिल्डर और RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की लूट-खसोट से बचाने के लिए सख्त टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। अब मनमानी करने वालों पर तीन-तीन बार पेनल्टी कटेगी। तीसरी बार गड़बड़ी पकड़ी गई तो पूरा सिंगल पॉइंट कनेक्शन ही रद्द करके हर फ्लैट में अलग-अलग मीटर (मल्टी पॉइंट) लगा दिया जाएगा। हर 6 महीने में बिलिंग की पूरी डिटेल देनी होगी
नियामक आयोग ने आदेश में साफ कहा है कि सभी डीम्ड फ्रेंचाइजी (बिल्डर/RWA) को हर 6 महीने में उपभोक्ताओं को ई-मेल, वॉट्सऐप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बिलिंग की पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से भेजनी होगी। अप्रैल-सितंबर की रिपोर्ट नवंबर तक, अक्टूबर-मार्च की रिपोर्ट मई तक भेजनी होगी। इसी तरह खातों का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराना होगा और ऑडिटेबल रिपोर्ट 3 महीने के अंदर हर फ्लैट मालिक को भेजनी होगी। सारी रिपोर्ट एक खास ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। पढ़ें पूरी खबर… ‘2017 के पहले दिव्यांगों से बाबू कट मांगते थे’:लखनऊ में योगी बोले- अब सीधे अकाउंट में पैसा जाता है विश्व दिव्यांग दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में आज राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। उन्होंने सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। 500 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण मशीन, वॉकर और अन्य आवश्यक सहायक उपकरण बांटा। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए पाठ्य सामग्री भी दी। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिव्य कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दिव्यांग बच्ची द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया। दिव्यांग कलाकारों की बेहतरीन कला, हस्तशिल्प और पेंटिंग्स की सराहना की। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/o6kXLr8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *