DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की जेल में बंद पूर्व IPS ने खाना-पीना छोड़ा:पूछा- मेरी गिरफ्तारी का सीसीटीवी कहां है, पुलिस ने चलती ट्रेन से उठाया था

पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने देवरिया जेल में शुक्रवार से खाना-पीना बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए पूछा- पुलिस मेरी गिरफ्तारी का सीसीटीवी क्यों छिपा रही है। इसे कोर्ट को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पुलिस जब तक ये फुटेज नहीं दिखाती, मेरा अनशन जारी रहेगा। देवरिया की जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े में अमिताभ ठाकुर जेल में बंद हैं। शुक्रवार को पुलिस कड़ी सुरक्षा में उन्हें सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची, जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने बहस सुनने के बाद जांच अधिकारी को सभी पत्रावलियों और रिपोर्ट के साथ तलब किया है। अब शनिवार को मामले में दोबारा सुनवाई होगी। पुलिस ने ट्रेन में की थी गिरफ्तारी पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा- शाहजहांपुर में ट्रेन के अंदर मेरी गिरफ्तारी की गई थी। मैंने प्रशासन से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक फुटेज और डीवीआर उपलब्ध नहीं कराई गई है। उसे जानबूझकर गायब किया जा रहा है, जिससे दोषी पुलिसकर्मियों को बचाया जा सके। पुलिस जब तक मेरी गिरफ्तारी की सीसीटीवी फुटेज नहीं उपलब्ध कराती है, मेरा जेल में अनशन जारी रहेगा। अमिताभ ठाकुर के अनशन की सूचना मिलते ही जेल और जिला प्रशासन में हलचल मच गई। जेल प्रशासन लगातारा उनके स्वास्थ्य को लेकर नजर बनाए हुए है। 1999 से चल रहा है जमीन से जुड़ा विवाद अमिताभ ठाकुर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पेशी के दौरान उनके अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने पक्ष रखते हुए कहा कि देवरिया की जमीन का यह मामला साल 1999 से जुड़ा हुआ है। लेकिन इतने सालों के बाद भी जांच एजेंसियां कोई ठोस सबूत कोर्ट के सामने नहीं दे पाई हैं। पूर्व IPS के वकील बोले- बिना सबूत जेल में नहीं रख सकते अमिताभ ठाकुर के वकील ने कहा- इतने लंबे समय से मामले की जांच चल रही, लेकिन न तो कोई साफ रिपोर्ट सामने आई और न ही कोई सटीक सबूत। यह अभियुक्त के मौलिक अधिकारों का हनन है। बिना पर्याप्त साक्ष्य के उन्हें जेल में रखा गया है। इसलिए कोर्ट से उनकी जमानत दिए जाने की मांग की गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने विवेचक को सभी पत्रावलियों और जांच रिपोर्ट के साथ तलब किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि विवेचक शनिवार को पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में उपस्थित हों। अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई शनिवार को होगी, जिसमें विवेचक की रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अब वो मामला जानिए, जिसमें अरेस्ट हुए पूर्व IPS लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर पर आरोप है उन्होंने साल 1999 में देवरिया में एसपी रहते हुए अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लाट खरीदा था। प्लाट आवंटन के दौरान पत्नी नूतन ठाकुर का नाम ‘नूतन देवी’ और पति का नाम ‘अभिजात’ अंकित कराया गया था, जबकि उनका वास्तविक नाम अमिताभ ठाकुर है। इस प्लाट का एलाटमेंट नूतन इंडस्ट्रीज के नाम पर हुआ था। लेकिन, 3 साल तक एक ईंट नहीं रखी गई। सितंबर, 2002 में नूतन ठाकुर ने इस जमीन की लीज डीड शराब और कंस्ट्रक्शन कारोबारी संजय प्रताप सिंह को ट्रांसफर कर दी। 6 हजार स्क्वायर फीट का यह प्लॉट देवरिया शहर से लगे औद्योगिक क्षेत्र में है। यह B-2 श्रेणी का है। यहां कोई उद्योग नहीं लगा है। अभी यहां पर श्रीनेत शांडिल्य कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। यह संजय प्रताप सिंह का है। संजय देवरिया के शराब और कंस्ट्रक्शन के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं। सितंबर 2025 में लखनऊ के तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। जांच के दौरान देवरिया सदर कोतवाली में भी इस मामले में एक और केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने 10 दिसंबर को शाहजहांपुर में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय में पेश किया था। यहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। ———————– ये खबर भी पढ़िए… मैं पार्षद का बेटा हूं…बोलकर दरोगा को जड़ा थप्पड़:वाराणसी में नो-व्हीकल जोन में बाइक लेकर पहुंचा, भाजपाइयों ने थाना घेरा वाराणसी में भाजपा पार्षद के बेटे ने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। मणिकर्णिका घाट के पास भीड़ ज्यादा थी। वहां पर नो-व्हीकल जोन लागू था। तभी 3 युवक बाइक से वहां आ गए। इस पर वहां तैनात दरोगा ने उनको रुकने के लिए कहा। युवक उसके बाद भी नहीं रुका। बोला- आप हमें कैसे रोक सकते हैं? हम पार्षद के बेटे हैं। इस पर दरोगा ने कहा कि ठीक है और उसे पीछे कर दिया। इस पर अचानक से उसने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मी युवक लेकर चौक थाने ले आए। दरोगा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/SgjkFJc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *