उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार को विधि विभाग की अहम बैठक हुई। इस बैठक में विधि विभाग के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट अली आसिफ जमा रिज़वी ने प्रदेश कार्यकारिणी, सभी मंडल अध्यक्षों और जिला-शहर इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। सभी अगली नियुक्ति तक कार्यवाहक पदाधिकारी के तौर पर काम करेंगे। हालांकि इलाहाबाद व लखनऊ हाईकोर्ट खंडपीठ के न्याय योद्धा और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पहले की तरह अपने दायित्व निभाते रहेंगे। राहुल की दिल्ली महारैली में वकील भी जाएंगे सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट अमानुर रहमान ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली विशाल महारैली में यूपी के कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सभी अधिवक्ता भी पहुंचेंगे। सभी ने रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। बैठक में एडवोकेट सोमेश त्रिपाठी, आईपी सिंह, राजेश विद्यार्थी, कादम्बिनी लाल श्रीवास्तव, मनीष यादव, मयंक श्रीवास्तव, राजाराम रावत, अनुज दुबे, मनोज कुमार मिश्रा सहित दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। है।
https://ift.tt/n52lLBN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply