गोरखपुर की लेफ्ट आर्म स्पिनर काजल सिंह ने यूपी अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाकर गोरखपुर का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है। यह चयन उनकी कई वर्षों की मेहनत, नियमित अभ्यास और दो साल से जारी कैंप में लगातार बेहतर प्रदर्शन का परिणाम है। काजल के चयन से शहर के खेल जगत में उत्साह का माहौल है। दरअसल, काजल कई सालों से नियमित रूप से अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने स्पिन गेंदबाजी में लाइन-लेंथ, स्पिन वेरिएशन और फिटनेस पर लगातार काम किया। मैदान पर उनकी निरंतरता और दबाव की परिस्थितियों में सधा हुआ प्रदर्शन उनके चयन की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। कोचों के अनुसार काजल हमेशा अभ्यास में समय की पाबंद, खेल के प्रति समर्पित और सीखने के प्रति उत्साहित रहती हैं। परिवार के संघर्ष- समर्थन से बनी मजबूत खिलाड़ी
काजल सिंह, दिवंगत राम बहादुर सिंह और ममता सिंह की बेटी हैं। पिता के निधन के बाद भी काजल ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत जारी रखी। संसाधनों की कमी और सीमित सुविधाएं होने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। परिवार के सहयोग और उनके आत्मविश्वास ने उन्हें चुनौतियों से पार करते हुए राज्य टीम तक पहुंचाया। काजल पिछले दो वर्षों से यूपी महिला टीम के प्रशिक्षण कैंप में शामिल थीं। कैंप में उनकी नियमितता, फिटनेस और लगातार सुधार ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। मैच सिमुलेशन, नेट सत्र और तकनीकी प्रशिक्षण में काजल का प्रदर्शन हर बार बेहतर होता गया। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें इस सीजन टीम का हिस्सा बनने का मौका दिलाया। गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
काजल के चयन की आधिकारिक घोषणा के बाद मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर ने इसे शहर के लिए गर्व की उपलब्धि बताया। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शफीक अहमद सिद्दीकी, सेक्रेटरी गजेंद्र तिवारी और जॉइंट सेक्रेटरी साउद सिद्दीकी ने काजल को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन गोरखपुर की महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि काजल आने वाले मुकाबलों में भी इसी आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करेंगी। विनयचंद कौशिक, कल्याण सिंह, बदरे आलम, अमिताभ मिश्रा, भरत यादव और अंतिमा सिंह सहित कई खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेलप्रेमियों ने काजल को शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने विश्वास जताया कि काजल आने वाले मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन कर न सिर्फ गोरखपुर बल्कि यूपी का भी मान बढ़ाएंगी।
https://ift.tt/nrEq8cD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply