बाराबंकी में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने के बाद एक महिला की मौत के मामले में आरोपी अस्पताल संचालक ने शुक्रवार को अदालत में समर्पण कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई महिला के पति की शिकायत पर दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई थी। कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर मजरे सैदनपुर निवासी फतेहबहादुर ने 9 दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के बाद वह अपनी पत्नी मुनिशरा को कोठी स्थित श्री दामोदर औषधालय एवं हॉस्पिटल ले गए थे। फतेहबहादुर का आरोप है कि अस्पताल संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने पत्नी के पेट में पथरी बताकर ऑपरेशन की सलाह दी और इसके लिए 20 हजार रुपये लिए। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि संचालक ने नशे की हालत में यूट्यूब पर वीडियो देखकर उनकी पत्नी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ समय बाद मुनिशरा की हालत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोठी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) द्वारा भी की जा रही है। एसीएमओ की जांच में यह सामने आया है कि संबंधित अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। एसीएमओ ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ज्ञान प्रकाश मिश्रा ने अदालत में समर्पण किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/8jetn6T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply