लखनऊ के हजरतगंज स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर आज दोपहर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत प्रदर्शन करेगी। कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय और चुनाव कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। इससे कांग्रेसियों और पुलिस के आमने-सामने आने की संभावना दिख रही है। पार्टी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विरोध मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर सीधे हजरतगंज स्थित इलेक्शन कमीशन कार्यालय पहुंचेगा, जहां कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और कथित अनियमितताओं पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। अभियान को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, पुलिस की सतर्कता बढ़ी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हजरतगंज क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए जाने की जानकारी मिल रही है। युवा कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह आंदोलन आवश्यक है और चुनाव आयोग को सवालों के जवाब देने होंगे।
https://ift.tt/iQelyOA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply