मिर्जापुर में युवती पर ब्लेड से हमला मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना शुक्रवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में हुई थी। डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया गया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर कटरा कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई थीं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को इस घटना की साजिश में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईलू उर्फ इरशाद (निवासी नागकुण्ड कंतित, थाना विन्ध्याचल) और मो. राजू (निवासी कचहरी, थाना कैंट, वाराणसी) के रूप में हुई है। दोनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। इस हमले का मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ (पुत्र स्व. कमरूद्दीन, निवासी रामबाग कुरैशनगर, थाना कोतवाली शहर) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
https://ift.tt/hgatK1d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply