हरदोई के मल्लावां में सोमवार को एक युवती की डंपर के आगे कूदने से मौत हो गई। 21 वर्षीय शिवानी गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़े दबाव की आशंका पर मामले की जांच कर रही है।यह घटना कटरा-बिल्हौर मार्ग पर हुई। शाहपुर वासुदेव, थाना माधौगंज निवासी शिवानी अपनी बहन और बहनोई के साथ जा रही थीं। छोटे चौराहे पर समोसा लेने के लिए रुकते ही वह अचानक सामने से गुजर रहे डंपर के आगे कूद गईं। डंपर का पहिया उनकी कमर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।तत्काल उन्हें सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 3 तस्वीरें देखिए… ग्रामीणों के अनुसार, शिवानी का एक युवक से प्रेम संबंध था। गांव के ही एक युवक ने उन्हें प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिली और घर में विवाद हुआ था।दो दिन पहले ही युवती की दादी माया देवी का निधन हुआ था। परिजन शिवानी को शांत माहौल के लिए उसकी बहन सीमा (कपूरपुर टेड़वा, बांगरमऊ निवासी) और बहनोई के साथ भेज रहे थे। बताया गया है कि युवती अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी और मानसिक तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।घटना के बाद रात में ही जिला अस्पताल में शिवानी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम भी रात में ही सम्पन्न करा लिया गया। सुबह परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए गंगा ले गए। वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट है कि युवती ने स्वयं डंपर के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है और पूरी घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है।
https://ift.tt/0IU1OFh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply