उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात एक युवती का शव घर के अंदर फांसी पर लटका मिला। 12वीं पास युवती का शव आधा बेड पर पड़ा था, जिससे ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, युवती के पिता ने गांव के एक युवक अजय ठाकुर पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है कि अजय उनके घर आया था और बेटी के कमरे में मौजूद था। जब उनकी पत्नी को इसकी जानकारी हुई और वह कमरे में गईं, तो उन्होंने अजय को बेटी का हाथ पकड़कर खींचकर ले जाने का प्रयास करते देखा। पत्नी को देखकर अजय मौके से भाग गया। पिता के मुताबिक, इस घटना के बाद सुबह उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, जिस तरह से युवती का शव आधा बेड पर पड़ा था और खूंटी के सहारे फंदा लगा हुआ था, उससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह आत्महत्या है या ऑनर किलिंग का मामला। गांव में यह भी चर्चा है कि परिजनों को रात में ही युवती के फांसी लगाने की जानकारी हो गई थी, लेकिन पुलिस को सुबह सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच की जाएगी और उसके आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।
https://ift.tt/vOHpfra
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply