मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज बाजार में ब्लेड से युवती पर हमला करने के मुख्य आरोपी अब्दुल का शव गंगा नदी में मिला है। पुलिस को उसका शव नगर के बरिया घाट स्थित गंगा नदी में मिला, जो उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। अब्दुल पर 5 दिसंबर की रात नगर के गणेशगंज मोहल्ला निवासी एक युवती पर घर में घुसकर ब्लेड से हमला करने का आरोप है। यह हमला कथित तौर पर धर्म परिवर्तन न करने के कारण किया गया था। इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना के विरोध में सोमवार शाम मशाल जुलूस निकाला गया और संकटमोचन मंदिर पर धरना प्रदर्शन किया गया। लोगों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने मामले की जांच के लिए 72 घंटे का समय मांगा था, जिस पर लोगों ने सहमति जताई। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली और विहिप नेता दिवाकर जी ने आरोपी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की थी। मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया था। संभावित ठिकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और लोगों से तस्वीरें दिखाकर जानकारी जुटाई गई।
https://ift.tt/F7HxuIb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply