लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में गुरुवार को एक 26 साल की युवती का शव तालाब में मिला। मृतका की पहचान रेनू के रूप में हुई है, जो बुधवार शाम से लापता थी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की थी। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे रेनू के घर के पीछे स्थित तालाब में शव उतराता हुआ देखा। पहचान होने पर यह रेनू का ही शव निकला। घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बीमारी से पीड़ित थी परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेनू की बचपन से मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार रात वह तालाब की ओर चली गई होगी और अचानक गिरने से उसकी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। काकोरी पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला एक दुर्घटना का प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कई बार बिना बताए घर से बाहर गई रेनू की छोटी बहन शालिनी ने बताया कि रेनू कई बार घर से निकल जाती थी, लेकिन तलाश करने पर आसपास के गांवों में मिल जाती थी। उन्होंने बताया- हम छह बहनें हैं। रेनू सबसे बड़ी थी। दो छोटे भाई शिवा और शुभम हैं।
https://ift.tt/K6AwgWr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply