बदायूं के इस्लामनगर में एक युवक दूसरी शादी की जिद पर 30 फीट ऊंचे पानी के टैंक पर चढ़ गया। गुरुवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 30 मिनट तक काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा। युवक से टैंक पर चढ़ने का कारण पूछा गया, तो उसने कहा, ‘साहब, मैं दस दिन से यही गंदे कपड़े पहने हूं, कौन धुलेगा? सबकी पत्नियां हैं, तो मुझे भी पत्नी चाहिए।’ 30 फीट ऊंचे पानी के टैंक पर चढ़ा यह घटना नूरपुर पिनौनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हुई। हर प्रसाद मौर्य नामक युवक अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और परिसर में बने 30 फीट ऊंचे पानी के टैंक के स्टैंड पर चढ़ गया। टैंक पर चढ़कर हर प्रसाद हंगामा करने लगा। वह शादी कराने की मांग कर रहा था और ऊपर से कूदने की धमकी भी दे रहा था। अंदर मरीजों को देख रहीं डॉ. कुसुम जैन को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल चौकी पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची सूचना मिलने पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाना शुरू किया और काफी देर तक बातचीत के बाद उसे नीचे उतरने के लिए राजी किया। पिता मुन्ना लाल मोरी और मां राम प्यारी ने बताया कि हर प्रसाद मौर्य मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी बरेली में चल रहा था। उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी छह साल पहले घर छोड़कर चली गई थी। उसका एक बेटा 6 साल का है जो हर प्रसाद के साथ ही रहता है। सबकी पत्नियां हैं, तो मुझे भी चाहिए हर प्रसाद हाल ही में जालंधर से लौटा था, जहां वह मजदूरी करता था। पुलिस ने उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया और परिवार को उसका विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। जब चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह ने हर प्रसाद से टैंक पर चढ़ने का कारण पूछा, तो उसने कहा, ‘साहब, मैं दस दिन से यही गंदे कपड़े पहने हूं, कौन धुलेगा? सबकी पत्नियां हैं, तो मुझे भी चाहिए।’ इसके बाद पुलिस ने उसे समझाकर घर भेज दिया।
https://ift.tt/u10Rs6r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply