प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदरा सोनौटी में शादी समारोह से लौट रहे युवक के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के करीब दो महीने बीत जाने के बाद अब मृतक के परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस FIR के अनुसार नई झूसी वार्ड नंबर 85 निवासी सद्दाम खान (उम्र लगभग 32 वर्ष) 20 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4:30 बजे अपने साले के साथ एक रिश्तेदार की शादी से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। बदरा सोनौटी के पास उनकी बाइक की एक साइकिल सवार से हल्की टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद दोनों पक्ष सड़क पर गिर पड़े और सभी को मामूली चोटें आईं। युवक और उसके साले ने साइकिल सवार को उठाकर सड़क के किनारे बैठाया। परिजनों के अनुसार, इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से कहासुनी बढ़ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। ईंट-पत्थरों से हुई पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक का इलाज चलता रहा। इलाज के दौरान 26 अक्टूबर 2025 को उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही झूसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और विवेचना पूरी कर आगे की प्रक्रिया न्यायालय के अधीन है। इसके बावजूद मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें केवल गिरफ्तारी नहीं बल्कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा चाहिए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की गई है और सभी साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। कानून के तहत आगे की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।
https://ift.tt/TP5hdex
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply