कौशांबी में सगाई के बाद एक युवक पर मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़िता ने कौशांबी एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी सगाई 9 जून 2025 को प्रयागराज निवासी उत्कर्ष अग्रवाल से हुई थी। सगाई में 5 लाख रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी और 70,000 रुपए ‘मिलन’ में दिए गए थे। शादी 8 फरवरी 2026 को होनी तय थी। सगाई के बाद उत्कर्ष अग्रवाल ने पीड़िता के मोबाइल पर ऑडियो और वीडियो कॉल करके बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसने बहला-फुसलाकर पीड़िता के कुछ निजी वीडियो बना लिए। इसके बाद उत्कर्ष ने इन अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दहेज में एक करोड़ रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। जब युवती के पिता ने कहा कि शादी 25 लाख रुपए में तय हुई थी, तो उत्कर्ष अग्रवाल और उसके पिता ने गाली-गलौज करते हुए सगाई तोड़ने की धमकी दी। उत्कर्ष की बहन नियति अग्रवाल ने भी पीड़िता को फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के परिजन जब उत्कर्ष अग्रवाल के घर बात करने गए, तो वहां उत्कर्ष, उसके पिता शोभित अग्रवाल और मां शिप्रा अग्रवाल ने उन्हें अपमानित किया और गाली-गलौज की। उन्होंने 1 करोड़ रुपए न देने पर सगाई तोड़ने और लड़की को बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आदेश पर युवक, उसके पिता, मां और बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता जनसुनवाई के दौरान उनके पास आई थी, और उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Z0OjxFU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply